Trending Photos
नई दिल्ली: दिल्ली मंत्रिमंडल ने DTC और क्लस्टर बसों के यात्रियों को कॉन्टैक्टलेस टिकटिंग मोबाइल फोन App के जरिए बस टिकट बुक करने पर किराए में 10% की छूट देने को मंजूरी दी है. दिल्ली सरकार के कॉन्टैक्टलेस टिकटिंग App (Delhi Government Contactless Ticketing App) का व्यापक परीक्षण विशेष रूप से गठित एक टास्क फोर्स के जरिए किया जा रहा है. दिल्ली में जुलाई 2020 से किये जा रहे इस परीक्षण में जो आंकड़े सामने आये हैं उसके अनुसार अब तक कुल खरीदे गए टिकटों में से 6 फीसदी App के जरिए खरीदे गए हैं.
ई-टिकटिंग के अलावा, App बसों के आने का अनुमानित समय (ETA) और निकटतम उपलब्ध ईवी चार्जिंग स्टेशन के बारे में जानकारी देता है. यात्री बस के अंदर इस App के द्वारा क्यूआर कोड को स्कैन करके और किराए के भुगतान का माध्यम और गंतव्य स्टॉप का चयन करके पास और पिंक टिकट बुक कर सकते हैं. App अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में उपलब्ध है.
दिल्ली में DTC और क्लस्टर बसों को मिला कर कुल 6750 बसें हैं. इसमें औसतन 49 लाख यात्री रोजाना यात्रा करते हैं. कोविड महामारी के मद्देनजर टिकट खरीदते समय यात्रियों और बस कर्मचारियों के बीच कम से कम संपर्क हो, इसे सुनिश्चित करने के लिए App-आधारित टिकट खरीद को बढ़ावा दिया जा रहा है. अब सभी बसों में निगरानी और ट्रैकिंग सेंट्रलाइज्ड और कंट्रोल रूम द्वारा की जा रही है. ऐसे में App के जरिये टिकट बुकिंग से डाटा मैनेजमेंट और मॉनिटरिंग में आसानी होगी. E-Ticketing से टिकटों की छपाई, स्टोरेज सिस्टम पर होने वाले खर्च की भी बचत होगी. परिवहन विभाग को उम्मीद है की App-आधारित टिकटिंग से एक बेहतर यात्री ऑन-बोर्डिंग डेटा भी उपलब्ध होगा.
यह भी पढ़ें: पंजाब कांग्रेस: सिद्धू की ताजपोशी तय या 'क्लाइमेक्स' अभी बाकी? कैप्टन ने रखीं ये शर्तें
दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि दिल्ली सरकार पिछले कुछ वर्षों से सार्वजनिक परिवहन के क्षेत्र में नए बदलाव लाने का प्रयास कर रही है. सरकार का यह निर्णय कोविड महामारी को देखते हुए स्वागत योग्य कदम है. इससे टिकट खरीदते समय यात्रियों और बस कर्मचारियों के बीच कम से कम संपर्क हो, इसे सुनिश्चित किया जा सकेगा.
LIVE TV