देश को शोक में छोड़कर राहुल गांधी चले गए न्यू ईयर पार्टी मनाने? BJP ने लगाया आरोप
Advertisement
trendingNow12580829

देश को शोक में छोड़कर राहुल गांधी चले गए न्यू ईयर पार्टी मनाने? BJP ने लगाया आरोप

Rahul Gandhi news: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर पूरे देश में शोक की लहर है और राहुल गांधी छुट्टी मनाने विदेश चले गए हैं. बीजेपी ने ऐसा कहते हुए पूरी कांग्रेस पार्टी को लपेटे में लिया है.

देश को शोक में छोड़कर राहुल गांधी चले गए न्यू ईयर पार्टी मनाने? BJP ने लगाया आरोप

Rahul Gandhi's Vietnam trip: राहुल गांधी को लेकर खबर है कि वो देश के बाहर गए हैं. नए साल की शुरुआत होने से ठीक पहले लोकसभा में विपक्ष के नेता के विदेश दौरे ने बीजेपी को बैठे बिठाए पूरी कांग्रेस पार्टी को घेरने का मौका दे दिया है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने तीखा हमला करते हुए कहा कि जब पूरा देश प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर शोक मना रहा है, और वो मौज मस्ती करने गए हैं.

शहजाद पूनावाला ने एक्स पर लिखा, 'देश प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर शोक मना रहा है, सात दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित है. वो बाहर जा रहे हैं, इससे पता चलता है कि कांग्रेस को डॉ. मनमोहन सिंह की कोई परवाह नहीं है. राहुल गांधी ने मनमोहन सिंह के जीवनकाल में उनका अपमान किया और अब भी वो ऐसा ही कर रहे हैं. कल कोई भी कांग्रेस नेता उनके अस्थियां लेने नहीं गया. ना ही यमुना नदी में उनके अस्थि विसर्जन संस्कार में कांग्रेस का कोई नेता शामिल हुआ. यहां तक कि कांग्रेस ने डॉ. मनमोहन सिंह को भारत रत्न देने से भी इनकार कर दिया. यह उनका असली चेहरा है.'

ये भी पढ़ें- किराये के फ्लैट में एक दिन में 101 पुरुषों के साथ... मचा बवाल

इटली नहीं वियतनाम

शहजाद पूनावाला ने कहा, 'राहुल गांधी के लिए 'पर्यटन' कोई नई बात नहीं है. राहुल गांधी ने विपक्ष के नेता का मतलब विपक्ष के नेता से बदलकर 'पर्यटन' के नेता और पार्टी के नेता कर दिया है. ऐसे समय में जब देश पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर शोक में है, राहुल गांधी 'पर्यटन' और पार्टी के लिए निकल पड़े हैं.' पूनावाला ने कहा, 'जब मुंबई में 26/11 का हमला हुआ, वे पूरी रात पार्टी कर रहे थे. उन्हें डॉ. मनमोहन सिंह के निधन की कोई चिंता नहीं है.

कांग्रेस ने फायदा उठाया: मालवीय

एक अन्य भाजपा नेता अमित मालवीय ने कहा कि राहुल गांधी को देश में क्या चल रहा है उससे कोई मतलब नहीं है. उन्हें या कांग्रेस के किसी भी नेता को देश से कोई मतलब नहीं है. गांधी परिवार और कांग्रेस पार्टी सिखों के खिलाफ नफरत रखती है.

ये भी पढ़ें- बांग्लादेश का बदल जाएगा नाम और निशान? मोहम्मद यूनुस के फैसले किधर इशारा कर रहे

मालवीय ने एक्स पर लिखा, 'पूरा देश प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर शोक मना रहा है, राहुल गांधी नए साल का जश्न मनाने के लिए वियतनाम गए हैं. राहुल गांधी ने डॉ. सिंह की मौत का राजनीतिकरण किया और अपनी सुविधानुसार राजनीति के लिए उसका फायदा उठाया, लेकिन उनके प्रति उनकी घृणा अस्वीकार्य है. गांधी परिवार और कांग्रेस सिखों से नफरत करते हैं. वो ये कभी न भूलें कि इंदिरा गांधी ने दरबार साहिब का अपमान किया था.'

कांग्रेस का पलटवार

कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने पलटवार करते हुए इस आरोप को बीजेपी (संघियों) की 'भटकाव की राजनीति' बताया है. गौरतलब है कि हर साल राहुल गांधी क्रिसमस के त्योहार के आस-पास विदेश खासकर इटली में होते हैं, इसे लेकर भाजपा नेताओं का कहना है कि नए साल पर लोग अपने देश में रहकर खुशियां मनाते हैं लेकिन वो नानी के घर इटली घूमते जाते हैं. ये कहते हुए अक्सर उनकी मां सोनिया गांधी के विदेशी मूल के होने की याद दिलाई जाती है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news