Mumbai Airport: नहीं मिली व्हीलचेयर, 80 साल का बुजुर्ग प्लेन से टर्मिनल तक चला पैदल, अचानक गिरा और मौत
Advertisement

Mumbai Airport: नहीं मिली व्हीलचेयर, 80 साल का बुजुर्ग प्लेन से टर्मिनल तक चला पैदल, अचानक गिरा और मौत

Mumbai Airport News:  व्हीलचेयर की कमी के कारण, कपल के लिए केवल एक व्हीलचेयर असिस्टेंट आया. पत्नी व्हीलचेयर पर बैठी, जबकि पति ने उसके पीछे चलने का फैसला किया.

Mumbai Airport: नहीं मिली व्हीलचेयर, 80 साल का बुजुर्ग प्लेन से टर्मिनल तक चला पैदल, अचानक गिरा और मौत

Air India Flight: एक 80 वर्षीय शख्स मुंबई एयरपोर्ट के इमिग्रेशन काउंटर पर गिर गया. सोमवार को उसकी मृत्यु हो गई. मृतक ने अपनी पत्नी के साथ न्यूयॉर्क से एयर इंडिया की फ्लाइट में व्हीलचेयर पैसेंजर के रूप में बुकिंग करवाई थी.

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक व्हीलचेयर की कमी के कारण, कपल के लिए केवल एक व्हीलचेयर असिस्टेंट आया. पत्नी व्हीलचेयर पर बैठी, जबकि पति ने उसके पीछे चलने का फैसला किया.

दिल कौ दौरा पड़ने से गिरा पैसैंजर
रिपोर्ट के मुताबिक एक सूत्र ने बताया कि इमिग्रेशन एरिया तक पहुंचने के लिए वह लगभग 1.5 किमी पैदल चला होगा जहां दिल का दौरा पड़ने से वह अचानक गिर गया. उन्हें मुंबई एयरपोर्ट की मेडिकल फैसिलिटी में ले जाया गया और वहां से नानावती अस्पताल ट्रांसफर किया गया.

मृतक भारतीय मूल का, यूएस-पासपोर्ट धारक था. उन्होंने व्हीलचेयर की सुविधा पहले से बुक कर ली थी. इस कपल ने मुंबई जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट एआई-116 की इकोनॉमी क्लास में बुकिंग करवाई थी. फ्लाइट रविवार को न्यूयॉर्क से रवाना हुई थी.

32 व्हीलचेयर यात्री विमान में थे सवार
एक एयरपोर्ट के एक सूत्र ने नाम न छापने की शर्त पर बताया, ‘इस फ्लाइट में 32 व्हीलचेयर यात्री थे, लेकिन ग्राउंड पर केवल 15 व्हीलचेयर और साथ में मौजूद कर्मचारी उनका जमीन पर इंतजार कर रहे थे.’

क्या कहा है कि एयर इंडिया का?
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने स्पष्ट किया, ‘व्हीलचेयर की भारी मांग के कारण, हमने पैसेंजर से व्हीलचेयर अस्सिटेंस मिलने तक इंतजार करने की रिक्वेस्ट की थी, लेकिन उन्होंने पत्नी के साथ पैदल चलने का ऑप्शन चुना.’

एयर इंडिया ने इसे ‘दुर्भाग्यपूर्ण घटना’ बताते हुए कहा कि वह ‘शोक संतप्त परिवार के सदस्यों के साथ लगातार संपर्क में है और आवश्यक सहायता प्रदान कर रही है.’

एक ग्राउंड स्टाफ ने बताया, ‘हमने अक्सर पाया है कि बुजुर्ग कपल अपने जीवनसाथी से अलग होने और प्लेन से एयरपोर्ट टर्मिनल तक अकेले यात्रा करने में सहज नहीं होते हैं. जिन लोगों को चलने-फिरने में दिक्कत होती है, सुनने में दिक्कत होती है, वे एक-दूसरे के साथ रहना पसंद करते हैं.’

एक सूत्र ने कहा, ‘न्यूयॉर्क-मुंबई उड़ान सुबह 11.30 बजे उतरने वाली थी, लेकिन सोमवार को यह देर से दोपहर 2.10 बजे उतरी.’

(फाइल फोटो- ani)

Trending news