Mumbai Local Viral Video: गुटखा खाने वालों को अकसर साफ-सुथरी जगह पर थूककर गंदगी फैलाते देखा जाता रहा है. गुटखा खाने वालों के कई वीडियो वायरल हो चुके हैं. अब मुंबई एसी लोकल ट्रेन के अंदर गुटखा के रैपर को फेंकते हुए एक शख्स का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ है.
Trending Photos
Mumbai Local Viral Video: गुटखा खाने वालों को अकसर साफ-सुथरी जगह पर थूककर गंदगी फैलाते देखा जाता रहा है. गुटखा खाने वालों के कई वीडियो वायरल हो चुके हैं. अब मुंबई एसी लोकल ट्रेन के अंदर गुटखा के रैपर को फेंकते हुए एक शख्स का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ है. गुटखा खा रहे शख्स ने अपनी जेब से गुटखे का रैपर निकाल कर ट्रेन के कोच में ही फेंक दिया.
वहां मौजूद दूसरे शख्स ने जब आपत्ति जताई तो उसने बेशर्मी दिखानी शुरू कर दी. आरोपी से जब रैपर उठाने को कहा गया तो उसने इंकार कर दिया. वीडियो में उसे कैमरे पर मुस्कुराते हुए भी देखा जा सकता है जब उसका सामना कैमरा पकड़े हुए व्यक्ति से होता है.
आरोपी की जिद के कारण सह-यात्री ने उसके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए जीआरपी को फोन किया. हालांकि, अधिकारियों के मौके पर पहुंचने से पहले ही वह भाग निकला. जब से वीडियो अपलोड किया गया है, इसे 98 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है.
Watch This Attitude..
This man posed with a Smile & V Sign for the video after throwing the gutkha packet inside an Mumbai AC local & refused to pick up. When GRP was called in, he ran away. pic.twitter.com/uYtZStx1T6
(@mumbaimatterz) May 3, 2023
इसके अलावा, लोकल ट्रेन के नियमित यात्रियों ने उसके लापरवाह व्यवहार और ट्रेन में गंदगी फैलाने पर उसकी आलोचना की है. सोशल मीडिया यूजर्स में से एक ने कहा, "इस वीडियो को बनाने वाले को बधाई, और वीडियो में मौजूद व्यक्ति को थम्स डाउन!"
वीडियो वायरल होने के बाद रेलवे पुलिस बल (आरपीएफ) ने त्वरित कार्रवाई की और 24 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरपीएफ ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई की और आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. इसके अलावा, व्यक्ति पर रेलवे अधिनियम की धारा 145 के तहत मुकदमा चलाया जाएगा. अधिनियम के अनुसार, व्यक्ति को ट्रेन में उपद्रव करने के लिए कारावास या आर्थिक जुर्माना हो सकता है.
(एजेंसी इनपुट के साथ)