Andhra Pradesh: तलाक के लिए पति बना दरिंदा, प्रेगनेंट पत्नी को किया HIV संक्रमित, रूह कंपा देगी ये खौफनाक वारदात
Advertisement
trendingNow11491570

Andhra Pradesh: तलाक के लिए पति बना दरिंदा, प्रेगनेंट पत्नी को किया HIV संक्रमित, रूह कंपा देगी ये खौफनाक वारदात

shocking crime: आंध्र प्रदेश में एक आदमी ने तलाक के लिए 'बहाना' बनाने के लिए गर्भवती पत्नी को एचआईवी से संक्रमित कर दिया. घटना के खुलासे के बाद पुलिस और डॉक्टर सन्न रह गए.

Andhra Pradesh: तलाक के लिए पति बना दरिंदा, प्रेगनेंट पत्नी को किया HIV संक्रमित, रूह कंपा देगी ये खौफनाक वारदात

Andhra Pradesh: आंध्र प्रदेश में एक क्रूर घटना ने सभी को चौंका दिया है. एक व्यक्ति ने जानबूझकर अपनी गर्भवती पत्नी को एचआईवी से संक्रमित कर दिया. उसने ये सब सिर्फ इसलिए किया कि वो तलाक के लिए वाजिब बहाना की तलाश में था. पुलिस ने मामले के खुलासे के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

पीड़िता के पैरों तले खिसकी जमीन

पीड़िता की शिकायत के अनुसार, एम. चरण नाम के व्यक्ति ने अपनी पत्नी को एक झोलाछाप डॉक्टर के पास ले जाकर बताया कि गर्भावस्था के दौरान यह इंजेक्शन उसकी सेहत के लिए है. हालांकि, जब वह बाद में एक अस्पताल में नियमित जांच के लिए गई, तो वह यह जानकर चौंक गई कि वह एचआईवी से संक्रमित थी.

दहेज के लिए करता था प्रताड़ित

पीड़िता ने यह भी दावा किया कि उसका पति दहेज के लिए लगातार उसे प्रताड़ित कर रहा था. इतना ही आरोपी अपनी पत्नी पर बेटा पैदा करने का दबाव भी बना रहा था. इस मामले में आरोपी का पक्ष अभी तक सामने नहीं आ सका है. लेकिन पीड़िता की कहानी से यह स्पष्ट हो गया है कि दहेज प्रताड़ना और लिंग भेद की समस्या समाज में अभी बनी हुई है.

आरोपी गिरफ्तार लेकिन आरोप अभी साफ नहीं

ताडेपल्ली पुलिस ने चरण को गिरफ्तार कर लिया है और वर्तमान में पीड़िता की मेडिकल जांच सहित आगे की जांच कराई जा रही है. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि उन पर कौन से आरोप लगेंगे, लेकिन यह स्पष्ट है कि यह वास्तव में चौंकाने वाला और परेशान करने वाला मामला है.

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi- अब किसी और की ज़रूरत नहीं

(एजेंसी इनपुट के साथ)

Trending news