BJP-NCP Govt in Maharashtra: साल 2019 में रातोंरात सरकार के गठन पर एनसीपी चीफ शरद पवार (Sharad Pawar) ने अपनी चुप्पी तोड़ी है और कहा है कि अगर शपथ ग्रहण समारोह नहीं होता, तो राष्ट्रपति शासन नहीं हटता.
Trending Photos
Sharad Pawar Breaks Silence: महाराष्ट्र में तीन साल पहले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार बनने पर एनसीपी चीफ शरद पवार (Sharad Pawar) ने अपनी चुप्पी तोड़ी है और अप्रत्यक्ष तरीके से यह बात कबूली है कि सरकार गठन की जानकारी उनको थी. बता दें कि एनसीपी नेता अजित पवार (Ajit Pawar) के साथ रातोंरात हाथ मिलाने के प्रकरण के तीन साल बाद महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने हाल ही में इस बारे में बड़ा खुलासा किया था. उन्होंने बताया था कि सरकार बनाने की कवायद को शरद पवार का समर्थन प्राप्त था.
शपथग्रहण नहीं होता तो राष्ट्रपति शासन नहीं हटता: शरद पवार
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar) ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि अगर शपथ ग्रहण समारोह नहीं होता तो राष्ट्रपति शासन नहीं हटता. सुबह-सुबह देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) को मुख्यमंत्री और अजित पवार (Ajit Pawar) को उपमुख्यमंत्री पद का शपथ लेने पर शरद पवार ने अप्रत्यक्ष तरीके से यह बात की कबूली कि उन्हें इस बात की जानकारी थी.
सरकार बनाने का प्रस्ताव NCP की ओर से आया था: फडणवीस
इससे पहले देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने इस बात को लेकर खुलासा किया था और कहा था, 'एनसीपी (NCP) की ओर से हमारे पास सरकार बनाने का प्रस्ताव आया था. उन्होंने कहा था स्थिर सरकार की जरूरत है और मिलकर हमें ऐसी सरकार बनानी चाहिए. इसके बाद हमने आगे बढ़ने का फैसला किया. शरद पवार (Sharad Pawar) से बातचीत हुई, लेकिन सरकार गठन के बाद चीजें बदल गईं.'
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे