कोरोना: इस राज्य में लोगों को मिलने वाली है मास्क पहनने से छूट? सरकार कर रही विचार
Advertisement
trendingNow11082808

कोरोना: इस राज्य में लोगों को मिलने वाली है मास्क पहनने से छूट? सरकार कर रही विचार

क्या महाराष्ट्र (Maharashtra) के लोगों को जल्द ही मास्क (Masks) पहनने की अनिवार्यता से छूट मिलने वाली है. इस मुद्दे पर सरकार ने विचार शुरू कर दिया है.

फाइल फोटो

वैदेही काणेकर, मुंबई: क्या महाराष्ट्र (Maharashtra) के लोगों को जल्द ही मास्क (Masks) पहनने की अनिवार्यता से छूट मिलने वाली है. क्या महाराष्ट्र देश का पहला राज्य बनने जा रहा है, जहां कोविड की वज़ह से मास्क पहनना ज़रूरी नहीं होगा. महाराष्ट्र सरकार ने इस मुद्दे पर विचार करना शुरू कर दिया है.

  1. इन देशों में मास्क पहनने से मिली मुक्ति
  2. क्या महाराष्ट्र में भी मिलेगी मास्क से छूट?
  3. राज्य में आ रहे रोजाना 25 हजार केस

इन देशों में मास्क पहनने से मिली मुक्ति

दुनिया में जब से कोरोना वायरस (Coronavirus) आया है, तब से मास्क (Masks) हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा हो गया है. हालांकि दुनिया में कई ऐसे देश भी है, जहां मास्क पहनना अब अनिवार्य नहीं है. सबसे पहले इजरायल ने अपने देश के नागरिकों को पूरी तरह वैक्सिनेशन के बाद मास्क की अनिवार्यता से राहत दी थी. इसके बाद ब्रिटेन, अमेरिका, स्वीडन, न्यूजीलैंड, हंगरी, इटली और चीन ने भी मास्क से लोगों को आजादी दे दी. 

क्या महाराष्ट्र में भी मिलेगी मास्क से छूट?

अब इस कड़ी में भारत का राज्य महाराष्ट्र (Maharashtra) भी शामिल हो सकता है. महाराष्ट्र सरकार की कैबिनेट बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा हुई कि कोविड टास्क फोर्स उन देशों का अध्ययन करे, जहां मास्क की अनिवार्यता समाप्त की गई है. साथ ही मास्क (Masks) से मुक्ति मिलने के बाद वहां क्या असर हुआ है. टास्क फोर्स की रिपोर्ट मिलने के बाद सरकार ने इस बारे में उपयुक्त फैसला लेने की घोषणा की है. 

राज्य में आ रहे रोजाना 25 हजार केस

महाराष्ट्र में पिछले कुछ दिनों में कोरोना (Coronavirus) का कहर कम हुआ है. राज्य में गुरुवार को 2 लाख 87 हजार 397 एक्टिव केस थे. पिछले एक हफ्ते से राज्य में औसतन रोजाना 25 हजार नए केस आ रहे हैं, जबकि कुछ दिन पहले 40 हजार के करीब नए केस आ रहे थे. 

अब तक 14 करोड़ लोगों का वैक्सिनेशन

महाराष्ट्र (Maharashtra) में 14 करोड़ 69 लाख 57 हजार लोगों का वैक्सिनेशन हो चुका है. जिनमें से 6 करोड़ 3 लाख 12 हजार 240 लोगों को दोनों डोज दी जा चुकी हैं. वहीं 8 करोड़ 59 लाख 17 हजार 37 लोगों को वैक्सीन की सिंगल डोज ही लगी है. जानकारों का कहना है कि जब तक सौ फीसदी वैक्सिनेशन नहीं होता, तब तक महाराष्ट्र को मास्क मुक्त करना मुश्किल होगा.

ये भी पढ़ें- कोरोना: दिल्ली वालों के लिए राहत की खबर, सामने आए ये नए आंकड़े

शुरू हुई दूसरे देशों की स्टडी

कोविड टास्क फोर्स के सदस्य डॉ. राहुल पंडित के मुताबिक मास्क मुक्त होने वाले दूसरे देशों की स्टडी शुरू कर दी गई है. स्टडी के बाद इसकी रिपोर्ट बनाकर सरकार को दे दी जाएगी. हालांकि महाराष्ट्र (Maharashtra) को मास्क मुक्त होने में अभी समय लगेगा. ऐसे में राज्य में कोविड (Coronavirus) से लड़ाई में मास्क (Masks) की भूमिका अगले कुछ दिन और अहम रहने वाली है.

LIVE TV

Trending news