'मदरसों को बंद किया जाना चाहिये..', साध्वी प्राची ने क्यों दिया ये चौंकाने वाला बयान?
Advertisement
trendingNow11733839

'मदरसों को बंद किया जाना चाहिये..', साध्वी प्राची ने क्यों दिया ये चौंकाने वाला बयान?

Love Jihad: विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की नेता साध्वी प्राची ने मदरसों को बंद किये जाने की मांग करते हुए रविवार को कहा कि वहां ‘लव- जिहाद’ का ज्ञान युवकों को बांटा जाता है, इसलिए यह (लव जिहाद) बढ़ रहा है.

'मदरसों को बंद किया जाना चाहिये..', साध्वी प्राची ने क्यों दिया ये चौंकाने वाला बयान?

Love Jihad: विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की नेता साध्वी प्राची ने मदरसों को बंद किये जाने की मांग करते हुए रविवार को कहा कि वहां ‘लव- जिहाद’ का ज्ञान युवकों को बांटा जाता है, इसलिए यह (लव जिहाद) बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि जिस दिन हिंदुस्तान के अंदर मदरसे बंद हो जाएंगे, उस दिन से लव जिहाद बंद हो जाएगा और हिंदुस्तान ही नहीं, पूरे विश्व में सुख-शांति और अमन-चैन होगा.

पत्रकारों से यहां बातचीत में साध्वी प्राची ने कहा कि हिंदुओं को केवल पैसे कमाने की चिंता है और एक समुदाय विशेष की चिंता हिंदुस्तान पर शासन करने की है. विहिप नेता ने कहा कि इस समुदाय विशेष का हिंदुस्तान पर शासन करने का एजेंडा हजारों सालों के लिए है.

उन्होंने कहा, 'उनको क्या करना है, राष्ट्रीय राजमार्ग पर पंचर की दुकान चलानी है. किसी गली -मोहल्ले में पंचर दुकान क्यों नही दिखाई देती. उसमें उनका एक बहुत बड़ा षड्यंत्र है.'

साध्वी प्राची ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर भी निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें अब कुर्सी का सपना छोड़ देना चाहिए, क्योंकि उन्हें न तो मुख्यमत्री की कुर्सी मिलेगी और न ही प्रधानमत्री का पद. उन्होंने कहा, ‘2024 में भी नरेन्द्र मोदी आएंगे. जनता मोदी जी को ही वोट देगी.’

साध्वी प्राची ने उत्तराखंड में मजार हटाए जाने पर कहा कि उत्तराखंड में कोई मस्जिद नहीं हटाई गई है, केवल अवैध मजार हटाई गई है. उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड का नाम लेकर सरकारी संपत्तियों, रेलवे की संपत्ति पर बनायी गयी उन मजारों को हटाना बहुत जरूरी है.

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड देवभूमि है और देवभूमि में गैर हिंदुओं की संख्या बढ़ती जा रही है. साध्वी प्राची ने दावा किया कि उत्तराखंड से हिंदुओं का पलायन बढ़ रहा है और राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को इसपर कार्रवाई करनी चाहिए.

(एजेंसी इनपुट के साथ)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news