Mahakal Bhasmarti News: नए साल पर उज्जैन महाकाल बाबा के दर्शन करने जाने वालों के लिए ये खबर सुखद नहीं है. 8 दिनों के लिए भस्मारती की ऑनलाइन बुकिंग पर रोक लगा दी है.
Trending Photos
Ujjain Mahakal News: हर साल की तरह इस बार भी नए साल पर बाबा महाकाल के दर्शन करने के लिए बड़ी संख्या में महाकाल के भक्त पहुचेंगे. ऐसे में व्यवस्थाओं का खास ध्यान रखना होता है. कोई अनहोनी या परेशानी ना हो इसके लिए प्रशासन कई तरह के बदलाव करती रहती है. इस साल भी कुछ बड़े बदलाव हैं. नए साल की भीड़ को देखते हुए कुछ तारीखों पर भस्मारती के लिए बुकिंग बंद रहेगी. नए साल पर भस्म आरती की ऑनलाइन परमिशन नहीं मिलेगी.
हाल ही में खबर आई थी कि श्री महाकाल लोक में नए साल से पहले कई बदलाव किए जाने है. एक तो नए साल में रुद्रसागर में वाटर स्क्रीन पर लाइट एंड साडंड शो शुरू किया जाएगा. जनवरी 2025 में ये काम पूरा हो जायेगा. इसके अलावा रुद्रसागर पर बन रहे पैदल पुल का निर्माण इसी साल दिसंबर में ही पूरा होने की उम्मीद है.