सरगुजा के लिए बड़ी खुशखबरी, हवाई यात्रा से सीधे पहुंच सकेंगे रायपुर, इस दिन से शुरू होगी सेवा
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2564533

सरगुजा के लिए बड़ी खुशखबरी, हवाई यात्रा से सीधे पहुंच सकेंगे रायपुर, इस दिन से शुरू होगी सेवा

Chhattisgarh News: सरगुजा जिला भी अब हवाई मानचित्र में शामिल हो जाएगा. आने वाली 19 तारीख से अंबिकापुर के दरिमा में स्थित मां महामाया एयरपोर्ट से हवाई सेवा शुरू हो जाएगी. सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज ने उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू से मुलाकात कर हवाई सेवा शुरू होने की जानकारी दी है. 

सरगुजा के लिए बड़ी खुशखबरी, हवाई यात्रा से सीधे पहुंच सकेंगे रायपुर, इस दिन से शुरू होगी सेवा

Direct Flight For Raipur: सरगुजा जिला भी अब हवाई मानचित्र में शामिल हो जाएगा. आने वाले 19 तारीख से अंबिकापुर के दरिमा में स्थित मां महामाया एयरपोर्ट से हवाई सेवा शुरू हो जा रही है. सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज ने उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू से मुलाकात कर हवाई सेवा शुरू होने की जानकारी दी है. दरसअल, सरगुजा के दरिमा स्थित मां महामाया एयरपोर्ट से उड़ान सेवा का सपना पूरा होने जा रहा है. यहां 19 दिसंबर को रायपुर-अंबिकापुर हवाई यात्रा शुरू होगी. इस संबंध में सांसद चिंतामणि ने जानकारी देते हुए कहा कि वे स्वयं पहली फ्लाइट से रायपुर से अंबिकापुर पहुंचेंगे. यही नहीं इस सेवा के शुरू होने से इलाके में बेहतर कनेक्टिविटी भी शुरू हो सकेगी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अक्टूबर में ही छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में मां महामाया एयरपोर्ट (पूर्व नाम दरिमा एयरपोर्ट) का वर्चुअल उद्घाटन किया. उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए राज्यपाल रमन डेका और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय समेत तमाम मंत्री अंबिकापुर पहुंचे थे. सीएम साय ने कहा कि सालों से हवाई संपर्क का इंतजार था, जो इस उद्घाटन के साथ पूरा हुआ. उन्होंने पूर्व सीएम रमन सिंह के शब्दों को याद करते हुए कहा कि अब यहां से चप्पल पहनकर भी विमान में चढ़ा जा सकता है. छह साल पहले एक कार्यक्रम में बोलते हुए रमन सिंह ने कहा था कि चप्पल पहनने वाला आम आदमी भी एक दिन हवाई जहाज में सफर करेगा. सीएम ने कहा कि अब आम आदमी का सपना पूरा हो गया है क्योंकि वह भी हवाई जहाज में सवार होने का सपना पूरा करेगा.

ये भी पढ़ें- MP में पकड़ी गई चीनी लहसुन की बड़ी खेप, अफगानिस्तान का टैग, किसानों ने किया खुलासा

आजादी से पुराना सरगुजा में हवाई यात्रा का इतिहास
सरगुजा में हवाई सेवा का इतिहास आजादी से पहले का है. 1937 में सरगुजा रियासत का रनवे सरगुजा संभागीय मुख्यालय अंबिकापुर के गांधी स्टेडियम से लेकर जायसवाल चित्र मंदिर तक हुआ करता था, जहां अन्य रियासतों के निजी विमान उतरते थे. आजादी के बाद जब अंबिकापुर शहर के विकास की परियोजनाओं ने गति पकड़ी तो शहर के बाहर एयरपोर्ट बनाने की दिशा में प्रयास तेज हो गए. इसके लिए दरिमा और बसदेई दो स्थानों का चयन किया गया. अंबिकापुर से नजदीक होने के कारण दरिमा में एयरपोर्ट बनाने का प्रस्ताव 1950 में आगे बढ़ा. 1967 में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी भी दरिमा एयरपोर्ट पर उतरी थीं. इसके अलावा कई दिग्गज नेता यहां उतरे.

6 बड़े शहरों से जुड़ेगा सरगुजा
प्रशासनिक स्तर पर दरिमा एयरपोर्ट तब अस्तित्व में आया जब तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने 2018 के विधानसभा चुनाव से पहले अपनी विकास यात्रा के दौरान दरिमा में एयरपोर्ट बनाने की घोषणा की थी, जिसके बाद निर्माण कार्य शुरू हुआ था. कांग्रेस सरकार ने डीजीसीए के माध्यम से एयरपोर्ट के स्वरूप को बदलने का काम भी किया था. हवाई सेवा से जुड़ने के बाद सरगुजा संभाग में तेजी से विकास होने की उम्मीद है, क्योंकि यात्रा का समय कम होगा. मां महामाया एयरपोर्ट के निर्माण से स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे, स्थानीय उत्पादों को राष्ट्रीय पहचान भी मिलेगी, जिससे क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. एयरपोर्ट बिलासपुर, जबलपुर, जगदलपुर, नई दिल्ली, कोलकाता और प्रयागराज को जोड़ेगा.

छत्तीसगढ़ नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Chhattisgarh News in Hindi और पाएं Chhattisgarh latest news in hindi  हर पल की जानकारी । छत्तीसगढ़ की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड

Trending news