MP News: मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में चोरों ने हैरान करने वाली घटना को अंजाम दिया है. बता दें कि जिला अस्पताल के NICU वार्ड की ऑक्सीजन पाइप लाइन चोर काट ले गए. जिसकी वजह से बच्चों की जान खतरे में पड़ गई.
Trending Photos
MP News: मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले से एक अजीबो- गरीब खबर सामने आई है. यहां पर चोरों ने ऑक्सीजन प्लांट की पाइप में घात लगाया है और पाइप काटकर ले गए, जिस समय चोरों ने ऐसा किया उस समय 23 बच्चे एडमिट थे, इसमें 11 बच्चे ऑक्सीजन सप्लाई पर थे, ऐसा करने के बाद ऑक्सीजन की सप्लाई रूक गई, जिसके बाद वार्ड में मौजूद स्टाफ द्वारा तुरंत इसकी सूचना डॉक्टर को सूचना दी गई, जब चेकिंग हुई तो उसके बाद पाइप कटी हुई मिली.
काट ले गए पाइप
मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि राजगढ़ जिला अस्पताल के NICU वार्ड की ऑक्सीजन पाइप लाइन को अज्ञात चोर रात को काट ले गए, इस दौरान जिला अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई में 23 बच्चे भर्ती थे, इनमें से 11 बच्चे ऑक्सीजन सप्लाई पर थे, जब चोरों के द्वारा प्लांट के नजदीक ही लगी करीब 10 फीट कॉपर की ऑक्सीजन पाइप लाइन को काटा तो ऑक्सीजन सप्लाई रुक गई.
इसके बाद गहन चिकित्सा इकाई में भर्ती सभी बच्चे जोर जोर से रोने लगे और अलार्म बजने पर स्टाफ हरकत में आ गया, गहन चिकित्सा इकाई में मौजूद स्टाफ द्वारा तुरंत इसकी सूचना डॉक्टर को दी, इसके बाद शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आर एस माथुर और सिविल सर्जन नितिन पटेल अस्पताल पहुंचे तो उन्होंने ऑक्सीजन पाइपलाइन को चेक किया तो पाइपलाइन कटी हुई दिखाई दी, इसके बाद तत्काल डॉक्टर के द्वारा जंबो सिलेंडर से ऑक्सीजन सप्लाई शुरू कराई गई जब जाकर सांस में सांस आई.
सिविल सर्जन ने इसे लेकर कहा है कि चोरों ने लिक्विड ऑक्सीजन लाइन को तोड़ दिया था, इस वजह से सप्लाई बाधित हो गई थी, सिलेंडर बैकअप की वजह से दिक्कतें नहीं आई, हालांकि ये कोई पहला मामला नहीं है, इसके पहले भी चोरियां हो चुकी है, जिसकी पुलिस से शिकायत की गई है. इस बार जब पाइप काटी गई तो बच्चे जोर- जोर से रोने लगे और अस्पताल में अफरा- तफरी मच गई.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!