MP में पकड़ी गई चीनी लहसुन की बड़ी खेप, अफगानिस्तान का टैग, किसानों ने किया खुलासा
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2563743

MP में पकड़ी गई चीनी लहसुन की बड़ी खेप, अफगानिस्तान का टैग, किसानों ने किया खुलासा

Madhya Pradesh News: रतलाम में आधी रात को चाइना लहसुन से भरे ट्रक किसानों ने रोक लिए. किसानों ने 2 ट्रकों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. किसानों ने सवाल उठाया कि  चाइना का लहसुन हमारे देश में कैसे आया. किसानों को इससे नुकसान हो रहा है. आज किसान पंचायत में चाइना लहसुन के खिलाफ प्रदर्शन होगा. 

 MP में पकड़ी गई चीनी लहसुन की बड़ी खेप, अफगानिस्तान का टैग, किसानों ने किया खुलासा

Chinese Garlic In MP: रतलाम के जावरा में बीती रात किसानों का बड़ा बवाल देखने को मिला. किसानों ने 2 चाइना लहसुन से भरे ट्रक रोक लिए. दोनों ट्रकों को थाने भिजवाया. ट्रक में भरे लहसुन कैरेट पर अफगानिस्तान का टैग भी लगा है. किसानों का आरोप है कि चाइना की लहसुन हमारे देश में कैसे बिक रही है? क्या इसकी भारत सरकार ने परमिशन दी है और नहीं तो इन चाइना लहसुन से भरे ट्रकों पर प्रकरण दर्ज होना चाहिए.

किसानों ने कहा कि इस तरह बड़ी मात्रा में चाइना लहसुन भारत में आने से हमारे लहसुन के दाम भी कम होने लगे रहे हैं. किसानों को नुकसान हो रहा है. फिलहाल प्रकरण दर्ज नहीं हुआ है पुलिस जांच में जुटी है. किसानों का आज इस चाइना लहसुन के विरोध में जावरा में आंदोलन है. दोपहर में किसान पंचायत का आह्वान भी किया गया है. देखना होगा अब चाइना लहसुन का मामला कितना तूल पकड़ता है.

ये भी पढ़ें- विधानसभा सत्र का तीसरा दिन, कांग्रेस विधायक शराब की बोतल गले में लटकाकर पहुंचे

इंदौर की मंडी में गिरते दाम को लेकर किसानों का हंगामा
इधर, इंदौर की चोइथराम मंडी में किसानों का हंगामा देखने को मिला. लहसुन के दाम कम होने पर आक्रोशित किसानों ने हंगामा किया. किसानों ने बोली लगाने वालों पर आरोप लगाए. किसानों ने मंडी के गेट पर प्रदर्शन किया. व्यापारी और बोली लगाने वालों पर मिलीभगत का आरोप लगाया. मंडी में आ रही चाइना लहसुन का भी विरोध किया.

किसानों को नहीं मिल रहे सही दाम
मंडी में लहसुन के सही दाम नहीं मिलने पर किसान लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. कुछ किसानों ने तो लहसुन बेचने से भी इंकार कर दिया था. हालांकि लंबे विरोध के बाद प्रशासन की ओर से किसानों को आश्वासन और समझाइश दी गई थी. कुछ दिन पहले में मंडी में लहसुन के दाम सीधे 5 हजार से 7 हजार रुपये तक नीचे आ गए. इससे किसानों को बड़ा नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. किसानों को उनकी लागत के हिसाब से पैसा नहीं मिल रहा है. किसान व्यापारियों को बोली लगाने वालों पर मिली भगत का आरोप लगाया. लगभग ऐसा ही हाल इंदौर के आस-पास की अन्य मंडियों का भी है. 

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news