Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2563427
photoDetails1mpcg

Merry Christmas 2024: ठिठुरती सर्दियों में...इन खास मैसेजेस से करें अपने प्रियजनों को क्रिसमस विश

Merry Christmas 2024 Wishes: क्रिसमस का त्योहार ईसा मसीह के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है. इस दिन लोग एक दूसरे को तोहफे देते हैं और पार्टी करते हैं. अगर आप भी अपने दोस्तों और परिवार वालों को क्रिसमस की शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो यहां दिए गए मैसेज, शायरी और कोट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये मैसेज आपके रिश्तों को और मजबूत बनाएंगे.

1/7

क्रिसमस का त्योहार हर साल 25 दिसंबर को पूरी दुनिया में धूमधाम से मनाया जाता है. यह ईसाइयों का मुख्य त्योहार है. इस दिन प्रभु यीशु का जन्म हुआ था. इस खास मौके पर आप यहां दिए गए संदेशों, शायरी और कोट्स के जरिए अपने प्रियजनों को क्रिसमस की शुभकामनाएं दे सकते हैं.

2/7

इस क्रिसमस आपका जीवन क्रिसमस ट्री की तरह,

हरा भरा और भविष्य तारों की तरह चमचमाता रहे!

हैप्पी क्रिसमस 2024

3/7

दोस्तों से हर लम्हे में क्रिसमस है, दोस्ती की ये दुनिया दीवानी है,

दोस्तों के बिना जिंदगी बेकार है, दोस्तों से ही तो जिंदगानी है,

Merry Christmas

4/7

देवदूत बनकर कोई आएगा,

सारी आशाएं तुम्हारी पूरी करके जाएगा,

क्रिसमस के इस शुभ दिन पर,

उपहार में बहुत सारी खुशियां तुमको दे जायेगा।

हैप्पी क्रिसमस

5/7

ठिठुरती सर्दियों में क्रिसमस के आनंद को महसूस करो

जिंदगी खूबसूरत है, इस सबक को आत्मसात करो

कितना आनंद देता है अपनों का साथ इस मौके पर

पल कोई भी खुशी का आज जाया ना करो.

6/7

सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार,

आने वाला हर दिन लाये आपके जीवन में खुशियों का त्यौहार,

इस आशा के साथ आओ भूल के सारे गम,

चलो क्रिसमस को हम सब करें Welcome

7/7

ईश्वर से क्या मांगू तुम्हारे लिए,हमेशा खुशियाँ हो तुम्हारे रास्ते,

हंसी तुम्हारे चेहरे पर रहे कुछ इस तरह,खुशबू फूल का साथ निभाए जिस तरह!

क्रिसमस की बधाईयाँ