Today Weather Update: कहीं धूप कहीं छाया, MP के इन जिलों में ओलावृष्टि का अलर्ट, छत्तीसगढ़ में होगी बारिश
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2215645

Today Weather Update: कहीं धूप कहीं छाया, MP के इन जिलों में ओलावृष्टि का अलर्ट, छत्तीसगढ़ में होगी बारिश

MP Weather Update: मध्य प्रदेश के मौसम में धूप के बाद फिर बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया गया है. जबकि छत्तीसगढ़ में भी बारिश होने की की संभावना है. 

Today Weather Update: कहीं धूप कहीं छाया, MP के इन जिलों में ओलावृष्टि का अलर्ट, छत्तीसगढ़ में होगी बारिश

Mausam Samachar: मध्य प्रदेश (MP Weather Update) के मौसम में लगातार उतार- चढ़ाव देखा जा रहा है. बीते एक- दो दिन पहले प्रदेश में कहीं पर बादल छाए रहे तो कहीं पर तेज धूप निकली रही. मौसम विभाग ने आज प्रदेश की राजधानी बैतूल, खरगोन  सहित कई जिलों में ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा कहीं- कहीं पर तेज बारिश की भी संभावना है. साथ ही साथ छत्तीसगढ़ की बात करें तो यहां पर भी बारिश के साथ तेज हवा चलने की संभावना है. 

एमपी का मौसम 
मध्य प्रदेश के मौसम में लगातार उतार- चढ़ाव देखा जा रहा है. मौसम विभाग ने आज प्रदेश के बैतूल, खरगोन और बड़वानी जिले में ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा भोपाल,जबलपुर, नर्मदापुरम्, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगरमालवा, गुना, अशोकनगर, रीवा, सतना, अनुपपुर, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर और टीकमगढ़ जिलों में बौछार पड़ने की संभावना है. साथ ही साथ विभाग ने बताया है कि सीधी,शहडोल उमरिया और मैहर जिले में तेज गर्मी पड़ेगी. 

ये भी पढ़ें: 10 साल में पहली बार रायपुर में रात रुकेंगे PM मोदी, कई रास्ते होंगे बंद, एडवाइजरी जारी

छत्तीसगढ़ का मौसम 
छत्तीसगढ़ में मौसम ने फिर करवट ले ली है. आज प्रदेश के कई इलाकों पर हल्की बारिश के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. कुछ जगहों पर तेज आंधी भी चल सकती है. बता दें कि आने वाले एक- दो दिन में मौसम थोड़ा ठंडा रहेगा और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. विभाग के मुताबिक समुद्र से आ रही नमी आ रही है जिसकी वजह से दक्षिणी छत्तीसगढ़ से तेलंगाना, आंध्रप्रदेश, रायलसीमा होते हुए दक्षिण तमिलनाडु तक एक द्रोणिका बनी हुई है. जिसकी वजह से बारिश की संभावना बनी हुई है. 

Trending news