Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2236008
photoDetails1mpcg

छत्तीसगढ़ में है रामायण-महाभारत कालीन शहर, जानिए कैसे किया गया था तबाह?

Chhattisgarh Tarighat City: छत्तीसगढ़ का इतिहास बहुत पुराना है, इसका उल्लेख रामायण और महाभारत में भी मिलता है. बता दें कि छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के अंदर 2500 साल पुराना शहर मिला है.

2008 में मिला

1/10
2008 में मिला

2008 में पुरातत्व विभाग को दुर्ग जिले के पाटन तहसील के तारीघाट में एक पुराना शहर मिला.

 

2500 साल पुराना

2/10
2500 साल पुराना

राजधानी रायपुर से 30 किलोमीटर दूर मिले इस शहर को पुरातत्व विभाग के अधिकारियों ने 2500 साल पुराना बताया है.

 

सिंधु घाटी की तरह

3/10
सिंधु घाटी की तरह

इस शहर की संरचना सिंधु घाटी की तरह व्यवस्थित थी और यह अपने समय का एक प्रमुख व्यापारिक केंद्र था.

 

भगवान विष्णु की मूर्ति

4/10
भगवान विष्णु की मूर्ति

खुदाई के दौरान सिक्के, खिलौने और बर्तनों के साथ भगवान विष्णु की प्राचीन मूर्तियां मिली हैं.

 

कुषाण वंश के सिक्के

5/10
कुषाण वंश के सिक्के

कुषाण और सातवाहन राजवंशों के सिक्के भी मिले हैं, जिससे पता चलता है कि यह अपने समय में व्यापारिक गतिविधियों का केंद्र था.

 

विदेशी सिक्के

6/10
विदेशी सिक्के

यहां इंडो ग्रीक और इंडो ईरानी सिक्के भी मिले हैं. जो इसके अंतरराष्ट्रीय होने का प्रमाण देता है.

पांच सभ्यताएं

7/10
पांच सभ्यताएं

इस जगह पर अलग-अलग समय में पांच अलग-अलग सभ्यताएं रही हैं. यहां इनके अस्तित्व के प्रमाण मिले हैं.

 

जलाकर ख़त्म कर दिया

8/10
जलाकर ख़त्म कर दिया

इस केंद्र से मिले जलने के निशानों के आधार पर कहा जा रहा है कि यह शहर जलकर नष्ट हो गया होगा.

 

10 हजार साल पुराना

9/10
10 हजार साल पुराना

यहां 20 फीट की गहराई पर करीब 10 हजार साल पुरानी चीजें भी मिली हैं.    

मिट्टी की मूर्ति

10/10
मिट्टी की मूर्ति

यहां से पुरुषों, महिलाओं और जानवरों की मिट्टी से बनी मूर्तियां भी मिली हैं.