Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2569722
photoDetails1mpcg

New Year 2025: इंदौर की इन फेमस जगहों से करें नए साल की शुरुआत, बन जाएगा यादगार

Indore Tourism Places For Happy New Year Celebration: नया साल आने को है और आप भी अपने यार दोस्तों के साथ कहीं घूमने का प्लान जरूर बना रहे होंगे. ऐसे अगर आप मध्य प्रदेश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर जाने का प्लान बना रहे हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसी जगहें बना रहे हैं जहां आप अपनी फैमली, दोस्त या पार्टनर के साथ घूमकर नई यादें बना सकते हैं. 

Indore Tourism Places

1/7
Indore Tourism Places

मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी और देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर को मिनी मुंबई का दर्जा यूं ही नहीं हासिल है. बल्कि यहां आपको कई ऐतिहासिक, प्राकृतिक और धार्मिक पर्यटन स्थल देखने को मिल जाएंगे. 

 

नए साल पर घूमने की जगह

2/7
नए साल पर घूमने की जगह

अगर आप नए साल पर यहां घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ किन जगहों पर घूमने जा सकते हैं. आइए जानते हैं इंदौर की वो फेमस जगह, जहां आप नए साल की शुरुआत कर सकते हैं. 

 

बड़ा गणपति

3/7
बड़ा गणपति

इंदौर में बड़ा गणपति मंदिर सबसे लोकप्रिय मंदिरों में से एक है. जो हिंदू धार्मिक आस्था का प्रतिक है. इस मंदिर में भगवान गणेश की 25 फीट की प्रतिमा स्थापित है. जो सबसे अधिक ऊंचाई वाली मूर्तियों में से एक है. यहां नए साल पर आपको जरुर दर्शन करने चाहिए. 

इंदौर का चिड़ियाघर

4/7
इंदौर का चिड़ियाघर

अगर आप जीव जंतुओं से प्यार करते हैं, तो आप नए साल पर इंदौर के चिड़ियाघर जरुर जाएं. यहां पर आपको शेर, हिरण, बंदर, भालू, सांप समेत अन्य  वन्य जीव और पक्षी देखने को मिल जाएंगे. 

 

प्रसिद्ध कांच मंदिर

5/7
प्रसिद्ध कांच मंदिर

इंदौर में एक जैन मंदिर भी स्थित है, जो पूरी तरह से कांच से बना हुआ है. यह मंदिर जैन धर्म के विभिन्न पहलुओं को न सिर्फ दर्शाता है, बल्कि मंदिर की नक्खाशी भी देखने लायक है. आप नए साल पर यहां घूम सकते हैं. 

 

राजवाड़ा पैलेस

6/7
राजवाड़ा पैलेस

इंदौर की पहचान राजवाड़ा पैलेस से की जाती है. इसका निर्माण भी होलकर शासकों ने करवाया था. इस महल के अंदर एक खूबसूरत गार्डन भी है. साथ ही यहां रानी देवी अहिल्या बाई की मूर्ति, कृत्रिम झरना और फव्वारे हैं. अगर आप नए साल पर इंदौर घूमने का प्लान कर रहे हैं तो यहां जरुर जाएं.

लालबाग पैलेस

7/7
लालबाग पैलेस

आप नए साल पर इंदौर के ऐतिहासिक लालबाग पैलेस जा सकते हैं. नदी किनारे पर स्थित इस भव्य महल का निर्माण होलकर वंश ने करवाया था.  यह महल अब संग्रहालय में बदल गया है जो सिक्के औऱ होलकर राजवंस की कुछ खूबसूरत कलाकृतियों को संजोया है.  इसे देखने का समय सुबह 10 से शाम 5 बजे तक है.