मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी और देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर को मिनी मुंबई का दर्जा यूं ही नहीं हासिल है. बल्कि यहां आपको कई ऐतिहासिक, प्राकृतिक और धार्मिक पर्यटन स्थल देखने को मिल जाएंगे.
अगर आप नए साल पर यहां घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ किन जगहों पर घूमने जा सकते हैं. आइए जानते हैं इंदौर की वो फेमस जगह, जहां आप नए साल की शुरुआत कर सकते हैं.
इंदौर में बड़ा गणपति मंदिर सबसे लोकप्रिय मंदिरों में से एक है. जो हिंदू धार्मिक आस्था का प्रतिक है. इस मंदिर में भगवान गणेश की 25 फीट की प्रतिमा स्थापित है. जो सबसे अधिक ऊंचाई वाली मूर्तियों में से एक है. यहां नए साल पर आपको जरुर दर्शन करने चाहिए.
अगर आप जीव जंतुओं से प्यार करते हैं, तो आप नए साल पर इंदौर के चिड़ियाघर जरुर जाएं. यहां पर आपको शेर, हिरण, बंदर, भालू, सांप समेत अन्य वन्य जीव और पक्षी देखने को मिल जाएंगे.
इंदौर में एक जैन मंदिर भी स्थित है, जो पूरी तरह से कांच से बना हुआ है. यह मंदिर जैन धर्म के विभिन्न पहलुओं को न सिर्फ दर्शाता है, बल्कि मंदिर की नक्खाशी भी देखने लायक है. आप नए साल पर यहां घूम सकते हैं.
इंदौर की पहचान राजवाड़ा पैलेस से की जाती है. इसका निर्माण भी होलकर शासकों ने करवाया था. इस महल के अंदर एक खूबसूरत गार्डन भी है. साथ ही यहां रानी देवी अहिल्या बाई की मूर्ति, कृत्रिम झरना और फव्वारे हैं. अगर आप नए साल पर इंदौर घूमने का प्लान कर रहे हैं तो यहां जरुर जाएं.
आप नए साल पर इंदौर के ऐतिहासिक लालबाग पैलेस जा सकते हैं. नदी किनारे पर स्थित इस भव्य महल का निर्माण होलकर वंश ने करवाया था. यह महल अब संग्रहालय में बदल गया है जो सिक्के औऱ होलकर राजवंस की कुछ खूबसूरत कलाकृतियों को संजोया है. इसे देखने का समय सुबह 10 से शाम 5 बजे तक है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़