CM Vishnu Deo Sai cabinet: छत्तीसगढ़ में CM विष्णुदेव साय के मंत्रिमंडल विस्तार की लंबे समय से चर्चा चल रही है. रह रहकर खबरें आती रही हैं कि खाली पड़े 2 पदों पर जल्द ही नियुक्ति हो सकती है. अब मामले को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा 'वो तो होना ही है, जबतक होता नहीं इंतज़ार करना होगा'.
Trending Photos
CM Vishnu Deo Sai cabinet: छत्तीसगढ़ में CM विष्णुदेव साय के मंत्रिमंडल विस्तार की लंबे समय से चर्चा चल रही है. रह रहकर खबरें आती रही हैं कि खाली पड़े 2 पदों पर जल्द ही नियुक्ति हो सकती है. अब मामले को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा 'वो तो होना ही है, जबतक होता नहीं इंतज़ार करना होगा'. इससे लग रहा है फिलहाल मामला टल गया है.
बता दें कि भाजपा के सियासी गलियारे में इस बात की चर्चा तेज थी कि इस महीने के आख़िर तक मंत्रीमंडल में विस्तार हो सकता है. इसकी एक वजह ये भी मानी जा रही है कि 31 दिसंबर को चुनाव आचार संहिता लग सकता है. ऐसे में अगर मंत्रिमंडल विस्तार हाल के दिनों में प्रस्तावित है तो वो अभी कर लेना होगा. भीतरखाने विस्तार की तैयारी की चर्चा लगातार है. खबर ये भी है कि मंत्रिमंडल में 2 मंत्री या हरियाणा फ़ार्मूले पर अगर काम हुआ तो 3 मंत्री की नियुक्ति हो सकती है. मंत्रियों के विभागों में भी फेरबदल की संभावना जताई जा रही है.
मंत्रिमंडल में मंत्रियों की संख्या
आपको बता दें कि सीएम विष्णुदेव साय के मंत्रिमंडल में फिलहाल दो मंत्रियों की जगह खाली है. दरअसल, छत्तीसगढ़ में सीएम समेत अधिकतम मंत्रियों की संख्या 13 हो सकती है. छत्तीसगढ़ में सरकार के गठन के बाद विष्णु देव साय ने सीएम पद की शपथ ली थी, इसके अलावा अरुण साव और विजय शर्मा ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. वहीं 22 दिसंबर 2023 को सीएम साय ने मंत्रिमंडल का विस्तार करते हुए 9 विधायकों को मंत्रिमंडल में शामिल किया था, इस तरह से कुल मिलाकर मंत्रियों की संख्या 12 हो गई थी और एक पद खाली हो गया था, हालांकि सीएम साय की कैबिनेट में शामिल बृजमोहन अग्रवाल ने सांसद बनने के बाद मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था.
सीएम साय का मंत्रिमंडल
विष्णुदेव साय- मुख्यमंत्री
अरुण साव-उपमुख्यमंत्री
विजय शर्मा-उपमुख्यमंत्री
रामविचार नेताम-मंत्री
दयालदास बघेल-मंत्री
केदार कश्यप-मंत्री
ओपी चौधरी-मंत्री
लखनलाल देवांगन-मंत्री
श्यामबिहारी जायसवाल-मंत्री
लक्ष्मी रजवाड़े-मंत्री
टंकराम वर्मा-मंत्री