Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2323412
photoDetails1mpcg

MP News: भक्ति के स्वर से गूंजेगी महाकाल की नगरी! श्रावण महोत्सव में अंतरराष्ट्रीय कलाकार भी होंगे शामिल, देखें पूरा शेड्यूल

Ujjain Mahakaal News: सावन का पवित्र महीना 22 जुलाई से शुरू हो रहा है. महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति हर साल श्रावण-भादो माह में श्रावण महोत्सव का आयोजन करती है. इस साल यह 19वां आयोजन है, जिसमें उज्जैन के साथ-साथ दूसरे राज्यों से भी श्रद्धालु शामिल होंगे.

 

1/7

इस बार समिति 27 जुलाई से 31 अगस्त तक 19वां श्रावण महोत्सव आयोजित करेगी. महोत्सव में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कलाकारों के साथ-साथ स्थानीय प्रतिभाओं को भी मंच दिया गया है.

 

2/7

बता दें कि श्रावण-भादो मास में भगवान महाकाल को खुश करने के लिए नृत्य, संगीत, गायन और वाद्य यंत्रों के माध्यम से पूजा-अर्चना की जाती है. इस बार भी बाबा महाकाल की सवारी से पहले संगीतमय प्रस्तुतियां दी जाएंगी.

 

3/7

श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक श्री मृणाल मीना ने बताया कि साल 2024 में आयोजित होने वाले श्रावण महोत्सव में कुल 6 शनिवार को 18 प्रस्तुतियां होंगी.

 

4/7

महालोक के पास स्थित त्रिवेणी कला एवं पुरातत्व संग्रहालय में हर शनिवार शाम 7 बजे से श्रावण महोत्सव का आयोजन किया जाएगा.

 

5/7

पहले शनिवार/27 जुलाई को मुम्बई के रतन मोहन शर्मा द्वारा शास्त्रीय गायन, उज्जैन के गेभी साहब ताल वादन कचहरी द्वारा समूह तबला वादन तथा उज्जैन की ऐश्वर्या शर्मा द्वारा कथक नृत्य प्रस्तुत किया जाएगा. दूसरे शनिवार/3 अगस्त को उज्जैन के राजीव शर्मा, मुकेश शर्मा, शैलेष शर्मा, मिथिलेश शर्मा (शर्मा बंधु) द्वारा शास्त्रीय गायन, पुणे की नम्रता गायकवाड़ एवं प्रमोद गायकवाड़ द्वारा शहनाई वादन (जुगलबंदी) तथा पुणे की निकिता बनावलीकर द्वारा कथक नृत्य प्रस्तुत किया जाएगा.

 

6/7

तीसरे शनिवार/10 अगस्त को सुचिता गांगुली कोलकाता का शास्त्रीय गायन, श्रीवल्ली हैदराबाद के समूह का मोहिनीअट्टम व उज्जैन की अनन्या गौर के कथक नृत्य की प्रस्तुति. चौथे शनिवार/17 अगस्त को  प्रसन्ना विश्वनाथन व सागर मोरानकर की धु्रपद जुगलबंदी, मनाब परई कोलकाता का कथक नृत्य व प्रतिकल्पा सांस्कृतिक संस्था, उज्जैन के द्वारा समूह कथक की प्रस्तुति दी जाएगी.

 

7/7

पांचवें शनिवार/24 अगस्त को सानिया पाटनकर, पुणे का शास्त्रीय गायन, कुमार ऋषितोष एवं सहयोगियों नई दिल्ली द्वारा पंच वाद्य कचहरी जिसमे तबला, पखावज, परकशन, सारंगी, बासुरी की प्रस्तुति व अंजना चौहान उज्जैन के कथक नृत्य होगा. 31 अगस्त को अजमेर के आनंद वैद्य द्वारा शास्त्रीय गायन, इंदौर की संस्था मुद्रा कथक अकादमी का समूह कथक, तथा उज्जैन की मयूरी सक्सेना द्वारा कथक नृत्य प्रस्तुत किया जाएगा.