MP News Live Update: CM मोहन यादव का दिल्ली दौरा, भोपाल के इन इलाकों में गुल रहेगी बिजली
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2281219

MP News Live Update: CM मोहन यादव का दिल्ली दौरा, भोपाल के इन इलाकों में गुल रहेगी बिजली

MP News Live Update 6 June 2024: आज MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. 

MP News Live Update: CM मोहन यादव का दिल्ली दौरा, भोपाल के इन इलाकों में गुल रहेगी बिजली
LIVE Blog

MP News Live Update 6 June 2024: आज 6 जून दिन गुरुवार है. मध्य प्रदेश के सीएम विष्णु देव साय आज दिल्ली के दौरे पर रहेंगे. इसके अलावा सीएम राजधानी भोपाल में छोटे तालाब पर जाएंगे. एमपी के जीते सभी 29 सांसद आज दिल्ली के लिए रवाना होंगे. डिंडौरी में धान लापरवाही की भेंट चढ़ गया है.  मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए  www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.

06 June 2024
20:46 PM

Balaghat News: बालाघाट की वारासिवनी पुलिस ने 04 जून को दिनदहाड़े ग्राम कायदी में हुई फायरिंग के मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से एक देशी कट्टा व पिस्टल तथा 2 पिस्टल मैगजीन और 3 जिंदा कारतूस जब्त किए गए हैं.

 

20:10 PM

Khandwa News: बलरामपुर जिले के सिंधमा ग्राम पंचायत में तालाब गहरीकरण के नाम पर कब्रिस्तान की जमीन खोदने के मामले को लेकर ग्रामीणों द्वारा हंगामा किए जाने के बाद स्थानीय प्रशासन हरकत में आ गया है और एसडीएम के साथ जिला पंचायत सीईओ ने ग्रामीणों से चर्चा के बाद काम को रुकवा दिया है.

 

20:07 PM

Khandwa News: खंडवा पहुंची पूर्व डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे ने आज बड़ा बयान दिया.  उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि जिन्होंने मुझे घर बैठाया  मैंने भी उन्हें घर बैठा दिया.  मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले पूर्व डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे का नाम खूब चला था.  पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के भरोसे कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने की चाह में उन्होंने डिप्टी कलेक्टर के पद से इस्तीफा दे दिया था. बाद में उन्हें टिकट भी नहीं मिला था.

 

19:42 PM

Delhi News: ग्वालियर सांसद भारत सिंह कुशवाहा पहुंचे दिल्ली
एमपी के सांसदों का दिल्ली पहुंचना शुरू
भारत सिंह कुशवाहा ने कहा कि डबल इंजन की सरकार का फायदा मध्य प्रदेश में मिला 
यही वजह है कि 29 की 29 सीटें हमने मध्य प्रदेश में जीती
कांग्रेस पर सदा निशान का कांग्रेस पर कोई विश्वास करने वाला नहीं है
कांग्रेस का नेतृत्व एक-दूसरे के साथ काम करने को तैयार नहीं है तो जनता विश्वास कैसे करेगी

19:07 PM

Bilaspur News: BJP के पूर्व मंडल अध्यक्ष अर्जुन भोजवानी पर हुआ हमला
इस हमले का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा 
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स बीजेपी नेता को जमीन पर गिरा देता है
उनके सिर पर पत्थर से हमला कर देता है, जिसमें बीजेपी नेता लहूलुहान हो जाते हैं
मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर लिया है
यह मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है

18:56 PM

Balrampur News: 
ठेकेदार ने जनपद पंचायत में घुसकर आरईएस, एसडीओ और इंजीनियर से की मारपीट
राजपुर जनपद पंचायत का मामला
जमकर चले डंडा और लात-घूंसे 

 

18:32 PM

Khargone News: डकैती डालने वाले 13 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
खरगोन जिले के मेनगांव थाना क्षेत्र के दामखेड़ा कॉलोनी में डकैती डालने वाले 13 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
डकैती में धार जिले के टांडा बाग के आठ आरोपी शामिल

18:06 PM

Indore News: शराबी युवक पानी के टैंकर में कूदा
घंटों तक पानी के टैंकर में घुसा रहा युवक 
नीचे लोग करते रहे पानी का इंतजार 
इंदौर के हीरा नगर का बताया जा रहा मामला
सोशल मीडया पर वायरल हुआ वीडियो

17:29 PM

Delhi News: मुरैना से बीजेपी के नवनिर्वाचित सांसद शिवमंगल तोमर पहुंचे दिल्ली
कहा- BJP के कार्यकर्ता ने चुनाव लड़ा इसलिए हमने चुनाव जीता ,कई बार से बीजेपी के प्रत्याशी जीत दर्ज कर रहें
बीजेपी जो कहती है करती है, कांग्रेस के लोगों का क्या पता
40 साल से कार्यकर्ता हूं सांसद बनने के बाद भी कार्यकर्ता रहूंगा 
किसी पद की आकांक्षा लेकर दिल्ली नहीं आए हैं
5 साल में मुरैना और श्योपुर में विकास कार्यों को आगे बढ़ाने का किया दावा 

17:26 PM

Delhi News: दिल्ली पहुंचने लगे MP BJP सांसद
मुख्यमंत्री मोहन यादव भी दिल्ली पहुंचे
कल होने वाली बीजेपी के संसदीय दल की बैठक में होंगे शामिल

 

16:58 PM

Durg News: रेस्टोरेंट में लगी आग, दमकल ने आग पर पाया काबू
भिलाई के जुनवानी स्थित एक रेस्टोरेंट में भीषण आग 
घटना की जानकारी मिलते ही अग्निशमन की टीम मौके पर पहुंची 
दमकल ने करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया 
शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है आग की वजह

16:33 PM

Morena News: ट्रांसफार्मर में लगी भीषण आग
विद्युत ट्रांसफार्मर में लगी भीषण आग
जिला की तहसील जौरा मुख्यालय की घटना
जौरा नगर के बॉयज हायर सेकंडरी स्कूल के सामने ट्रांसफार्मर में लगी आग 
भीषण आग की चपेट में आई नजदीक रखी गुमटी व लकड़ी की दुकान
आग लगने के कारण लाखों का हुआ नुकसान
फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर पाया काबू 

 

15:46 PM

Chhattisgarh News: 'मंत्रिमंडल में किसे लेना है और किसे नहीं ये प्रधानमंत्री का विशेषाधिकार'
CM विष्णु देव साय ने कहा- मंत्रिमंडल में किसे लेना है और किसे नहीं ये प्रधानमंत्री का विशेषाधिकार, ये प्रधानमंत्री तय करेंगे
CM विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ में 11 में से 10 सीटें जीतने पर खुशी जताई

 

15:43 PM

Neemuch News: दर्दनाक सड़क हादसा, महिल की मौत
नीमच के जावद थाना क्षेत्र में दर्दनाक सड़क हादसा 
जावद से नयागांव के बीच महिला बस की चपेट में आने से मौत 
महिला का नाम मंगली बाई, ग्राम अठाना निवासी 
नयागांव चौकी पुलिस मौके पर पहुंची

14:25 PM

Indore News: अधिकारियों पर गिरी गाज
इंदौर नगर निगम के फर्जीवाडे में दो अधिकारियों पर गिरी गाज.
एक इंजीनियर की सेवा की सेवा हुई समाप्त और एक अधिकारी को किया गया निलंबित. 
नगर निगम में फर्जी बिल लगाकर पैसे निकालने का मामला. 

 

13:51 PM

दिल्ली पहुंचे सीएम मोहन यादव
 

12:57 PM

Jashpur News: नाबालिग के साथ गैंगरेप

जशपुर में शादी समारोह में शामिल होने गई नाबालिग के साथ गैंगरेप. 
6 लोगों ने मिलकर किया नाबालिग से गैंगरेप. 
आरोपी में 4 नाबालिग और 2 बालिग हैं शामिल. 
पुलिस ने सभी 6 लोगों को पकड़ा. 

12:56 PM

Delhi News: 
दिल्ली से इस वक्त की बड़ी खबर 
9 जून को पीएम मोदी ले सकते हैं शपथ

 

12:54 PM

Jashpur News: पुलिस की कार्रवाई

जशपुर में मवेशी तस्करों पर पुलिस की कार्रवाई जारी. 
पुलिस ने मवेशियो से भरी पिकअप का टायर ब्लास्ट कर रोका वाहन. 
कांटों का तार बिछाकर किया टायर ब्लास्ट. 
अंधेरे का फायदा उठाकर तस्कर फरार. 

12:20 PM

Jashpur Accident: हादसे का शिकार
अज्ञात वाहन ने बाईक सवार पिता-पुत्र को रौंदा. 
हादसे में पिता-पुत्र की घटनास्थल पर मौत. 
रिश्तेदार के घर से लौट रहे थे पिता-पुत्र. 
पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी. 
बगीचा थाने के सरईपानी की घटना. 

12:03 PM

Chhatarpur News

छतरपुर में तेज रफ्तार का कहर. 
अनियंत्रित होकर पलटी बस. 
हादसे में दो दर्जन से ज्यादा श्रद्धालु घायल

11:14 AM

Dhamtari News: शुरू हुई तैयारियां
बाढ़ को लेकर प्रशासन ने शुरू की तैयारियां. 
धमतरी जिले में महानदी के किनारे बसे हैं 80 गांव
बाढ़ की चपेट में आने से अस्त- व्यस्त हो जाते हैं गांव. 

10:52 AM

Mandsaur News: नदी में डूबने से युवक की मौत
मंदसौर में चंबल नदी में डूबने से हुई युवक की मौत. 
सीतामऊ थाना क्षेत्र के बसई गांव का मामला. 
नदी में नहाते वक्त हुआ हादसा. 

10:36 AM

Dindori News: ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

डिंडौरी में ग्रामीणों ने किया चक्काजाम. 
पानी की किल्लत से जूझ रहे लोगों ने किया चक्काजाम. 
सात दिनों से बंद पड़ी है नल जल योजना. 
एक घंटे से लगा है हाइवे पर जाम

10:35 AM

Raipur News: सीएम साय का दिल्ली दौरा
सीएम विष्णु देव साय का दिल्ली दौरा. 
दोनों डिप्टी सीएम विजय शर्मा और अरुण साव भी जाएंगे दिल्ली . 

09:29 AM

Jhabua News: हुई मौत
झाबुआ में दर्दनाक हादसा. 
वडलीपाड़ा क्षेत्र में दो बच्चियों की तालाब में डूबने से मौत. 
तालाब में नहाने गई थी बच्चियां

 

09:29 AM

Betul News: टूटी पाइप लाइन
ताप्ती बैराज़ से आने वाली पानी की पाइप लाइन टूटी
बैतूल नगर को ताप्ती बैराज से होती है पेयजल आपूर्ति
सड़क निर्माण कर रही कंपनी ने तोड़ी पाइप लाइन
हाईटेंशन लाइन अंडर ग्राउंड करने के दौरान फूटी पाइप लाइन
पाइप लाइन टूटने से किसानों को हुआ नुकसान
दो दिनों से फ़िल्टर प्लांट नहीं पहुंचा पानी. 
नगर के कई वार्डो में गहराया जल संकट. 

 

09:02 AM

राजधानी दिल्ली में जलसंकट 
 

08:30 AM

Durg News: युवक की हत्या
दुर्ग में दिल दहलाने वाली वारदात.
देव बलोदा में एक युवक की धारदार हथियार और पत्थर से कुचलकर हत्या. 
चिरंजीवी बताया जा रहा है मृतक का नाम .
अवैध कार्यों में लिप्त रहता था मृतक. 
कई बार जा चुका है जेल. 

 

07:57 AM

Raisen News: महिला ने दी जान
मंडीदीप में महिला ब्रिज से कूदकर दी जान
मंगल बाजार ओवरब्रिज से कूदकर दी जान.
ब्रिज से कूदते ही आई ट्रक के सामने. 
 ट्रक के सामने आने से हुई दर्दनाक मौत.
पुलिस आत्महत्या और हत्या दोनों एंगल से जांच में जुटी.

 

07:23 AM

Ratlam News: स्कूल के समय में बदलाव
ज्यादा गर्मी को देखते हुए स्कूल समय में बदलाव.
आज से सुबह 7.30 बजे से खुलेंगे स्कूल.
बच्चों की छुट्टियां लेकिन शिक्षिकों के लिए स्कूल कार्यो एडमिशन के लिए हो चुके हैं 1 जून से शुरू.
15 जून तक रहेगा स्कूलों का समय सुबह.
रतलाम में 42 डिग्री पार है तापमान. 

06:49 AM

CM Sai Delhi Tour
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज रात जाएंगे दिल्ली. 
रात करीब 09:20 में दिल्ली रवाना होंगे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय.
कल दिल्ली में होने वाली भाजपा की बैठक में होंगे शामिल, 
केंद्रीय हाईकमान के वरिष्ठ नेताओं से करेंगे मुलाकात.

06:49 AM

Raipur News: बारिश का अनुमान

अगले 5 दिनों तक प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और अंधड़ चलने का मौसम विभाग का पूर्वानुमान. 
कहीं-कहीं वज्रपात का भी अनुमान. 
अधिकतम तापमान में नहीं होगा कोई विशेष परिवर्तन. 
अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान.

 

 

06:29 AM

CM Mohan Yadav Delhi Tour
मुख्यमंत्री मोहन यादव का दिल्ली दौरा.
सुबह 11:55 पर दिल्ली पहुचेंगे CM मोहन यादव.
दिल्ली में पार्टी के आला नेताओ से मुलाकात कर सकते हैं सीएम मोहन यादव.
मध्यप्रदेश में लोकसभा की सभी 29 सीट जीतने के बाद सीएम का पहला दिल्ली दौरा.

 

Trending news