MP News Live Update: खरगोन में फ्लोरिंग मशीन से कुचला गया ड्राइवर, जांजगीर-चांपा में रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2311523

MP News Live Update: खरगोन में फ्लोरिंग मशीन से कुचला गया ड्राइवर, जांजगीर-चांपा में रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार

MP News Live Update 28 June 2024: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ 28 जून 2024, गुरुवार को देश और दुनिया में क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. 

MP News Live Update: खरगोन में फ्लोरिंग मशीन से कुचला गया ड्राइवर, जांजगीर-चांपा में रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार
LIVE Blog

MP News Live Update 28 June 2024: आज 28 जून 2024 तारीख और शुक्रवार का दिन है. खरगोन में एक दुखद दुर्घटना में एक ड्राइवर की मौत हो गई. भ्रष्टाचार पर नकेल कसते हुए जांजगीर-चांपा में एक पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया. इसके अलावा रीवा में शिक्षा विभाग के एक अधिकारी को एक शिक्षक से रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए  www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.

28 June 2024
22:30 PM

Bijapur News: 
-राजीव गांधी शिक्षा मिशन समग्र शिक्षा ज़िला समन्वयन बनाये गये एम वी राव
-पूर्व ज़िला शिक्षा मिशन समग्र शिक्षा समन्वयन वीजेंद्र राठौर को भेजा गया मूल पद पर वापिस
-कलेक्टर एवं मिशन संचालक अनुराग पांडेय ने जारी किए आदेश

 

21:40 PM

Maihar News: मैहर में डेंगू की दस्तक
-मानसून के बाद अब मैहर में मौसमी बीमारी ने दस्तक दे दी है। इंदौर में डेंगू के बाद अब मैहर से डायरिया फैलने की खबर सामने आई है.
-बताया जा रहा हैं कि दूषित पानी पीने से रामनगर में दो दर्जन ग्रामीण डायरिया बीमारी का शिकार हो गए हैं 
-स्थानीय प्रशासन ने अब इस बीमारी से लोगो को बचाने की कवायद शुरू कर दी है

 

 

21:14 PM

Khargone News: खरगोन में दर्दनाक हादसा
-बलकवाड़ा क्षेत्र के भैरव घाट पर एक फ्लोरिंग मशीन अचानक असंतुलित होकर पलट गई
-दबने से चालक की दर्दनाक मौत 
-मृतक ग्राम शिवकोठी मांधाता निवासी चालक जितेन्द्र वर्मा बताया जा रहा
-वाहन में अकेला था और घाट उतरते समय वाहन असंतुलित हुआ 
-चालक ने कूदकर जान बचाने की कोशिश 
-मगर वह मशीन के पिछले हिस्से में दब गया
-सूचना लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची 

 

20:20 PM

Janjgir Champa News: रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार
-जांजगीर-चांपा जिले के पामगढ़ क्षेत्र के पनगांव में पटवारी विजय लहरे को 35 सौ रुपये रिश्वत लेते ACB बिलासपुर की टीम ने किया गिरफ्तार
-किसान संजय खूंटे से पटवारी ने नक्शा कटवाने के नाम पर मांगी थी रिश्वत
-इसके बाद ACB बिलासपुर में किसान ने की थी शिकायत

 

18:23 PM

Rewa News: शिक्षा विभाग के बाबू अशोक कुमार पांडेय को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया.
शिकायतकर्ता उमाकांत वर्मा ने एरियर्स निकालने के लिए शिक्षक से 2500 रुपये की रिश्वत ली थी.
रीवा लोकायुक्त की 12 सदस्यीय टीम ने की कार्रवाई.
संकुल विद्यालय जयंत में की गई कार्रवाई.

 

18:16 PM

MP News: सीएम डॉक्टर मोहन यादव अमरवाड़ा दौरा उप चुनाव में करेंगे प्रचार. 
छिन्दवाडा के अमरवाड़ा उपचुनाव में प्रचार करेंगे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव.
कल 29 जून को अमरवाड़ा जाएंगे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भाजपा प्रत्याशी कमलेश शाह के समर्थम में सिंगोड़ी और हर्रई में करेंगे जनसभा.

 

17:41 PM

MP News: सीएम मोहन का कल बालाघाट आगमन.
नक्सल उन्मूलन में तैनात होकफ़ोर्स के जवानों को देंगे आउट ऑफ़ टर्न प्रमोशन.
01 अप्रैल को केरेझारी के जंगल में हुई थी मुठभेड़.

17:23 PM

Bilaspur News: बछड़े को कार से कुचल कर मारने का मामला
-बछड़े को कार से कुचल कर मारने का मामला
-आरोपी कार चालक शेख शाहिद गिरफ्तार
-एडिशनल एसपी उमेश कश्यप ने की पुष्टि
-आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 429 एवं छग कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4,10 के तहत किया गया है जुर्म दर्ज

 

17:00 PM

Khairagarh Breaking News:
4 हजार की रिश्वत लेते हुए पटवारी गिरफ्तार.
एसीबी ने पटवारी विवेक परगनिया को किया गिरफ्तार.
टोलागांव के किसान ने की थी शिकायत.
मामला खैरागढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम प्रकाशपुर का.

 

16:45 PM

MP Board Result: मध्य प्रदेश में कक्षा 5वीं और 8वीं की पुनर्परीक्षा में शामिल हुए विद्यार्थियों के लिए अहम खबर है. राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल द्वारा कक्षा 5वीं और 8वीं की पुनर्परीक्षा का परिणाम अब 28 जून को शाम 4 बजे जारी कर दिया गया है. दोनों परीक्षाएं स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा बोर्ड पैटर्न पर आयोजित की गई थीं.

16:44 PM

CG News: रायपुर के सर्किट हाउस में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में यूनिफाइड कमांड की बैठक हुई. बैठक में सुरक्षा बल के आला अधिकारी मौजूद रहें. बैठक में गृहमंत्री विजय शर्मा भी शामिल हुए. बैठक में नक्सल मोर्चे और विकास कार्यों को लेकर चर्चा हुई. CRPF, ITBP, BSF, राज्य पुलिस के हाई लेवल ऑफिसर बैठक में मौजूद रहें.

 

16:14 PM

Breaking News: झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को भूमि घोटाला मामले में हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद जेल से रिहा कर दिया गया.

 

15:43 PM

CG News: राज्यसभा सांसद फूलोदेवी नेताम संसद में बेहोश हो गईं. एंबुलेंस बुलाकर उन्हें अस्पताल लेकर जाया जा रहा है. फूलो देवी नेतम का हाल देखने राहुल गांधी और खरगे जाएंगे RML हॉस्पिटल.

 

14:20 PM

Raipur News: वीरप्पा मोइली और हरीश चौधरी पहुंचे राजीव भवन
सचिन पायलट, दीपक बैज भी पहुंचे राजीव भवन
फैक्ट फाइंडिंग कमेटी की पहली बैठक शुरू
राजीव भवन के कांफ्रेंस हॉल में हो रही है कमेटी की बैठक
लोकसभा चुनाव में हार के कारणों की होगी समीक्षा
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, ताम्रध्वज साहू, धनेंद्र साहू, सत्यनारायण शर्मा, अमितेश शुक्ल, अमरजीत भगत, कवासी लखमा समेत वरिष्ठ नेता मौजूद

 

14:09 PM

Chhatarpur News: एसपी ने बमीठा क्षेत्र में कोतवाली पुलिस से पकड़वाया जुआ
2 लाख 35 हजार रुपए हुए जप्त, 16 लाख के बाइक और मोबाइल जब्त
7 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,15 आरोपियों पर किया मामला दर्ज
बमीठा थाना क्षेत्र के गंज में चल रहा था जुआ

13:34 PM

Bhopal News: सीएम मंत्रालय में अधिकारियों के साथ कर रहे कृषि विभाग की समीक्षा बैठक
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मंत्रालय में कृषक हितग्राही मूलक योजनाओं सहित प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना और कृषि विविधीकरण के लिए प्रदेश में जारी गतिविधियों की समीक्षा कर रहे
बैठक में कृषि मंत्री,चीफ सेकेट्री समेत सीएम सचिवालय और कृषि विभाग के अधिकारी मौजूद

13:33 PM

Bilaspur News:डॉक्टर पूजा चौरसिया की मौत खुदकुशी नहीं
बिलासपुर जिला अस्पताल की डॉक्टर पूजा चौरसिया की मौत खुदकुशी नहीं, बल्कि हत्या
मृतक डॉक्टर पूजा की मां द्वारा निजी फोरेंसिक एक्सपर्ट से कराई गई जांच के बाद पुलिस को मिली एफएसएल रिपोर्ट में यह खुलासा
डॉ. पूजा की मौत 10 मार्च को हुई थी 
पूजा की मां रीता चौरसिया उस समय अमेरिका में थीं
इसकी सूचना मिलने पर वह देश लौटीं
उनके आने के बाद पूजा का पोस्टमार्टम हुआ

12:58 PM

Jashpur News: जिले में महिला पुलिसकर्मियों का तबादला
1 एसआई, 2 एएसआई, 6 हेड कांस्टेबल और 1 कांस्टेबल हुए इधर से उधर
एसपी शशिमोहन सिंह ने जारी किए आदेश

12:30 PM

Indore News: इंदौर में फिर हुई दो दर्जन से ज्यादा लोगों की घर वापसी
विधि-विधान से कई लोगों ने सनातन धर्म अपनाया
मौके पर विश्व हिंदू परिषद के कई पदाधिकारी के रहे मौजूद
पहले भी इंदौर में एक साथ सामूहिक तौर पर कई लोगों की हुई थी घर वापसी
उसके बाद आज फिर 25 लोगों से ज्यादा की हुई घर वापसी

12:25 PM

Indore News: इंदौर में 42 वर्षीय महिला ने की आत्महत्या
कल पड़ोसियों से गाड़ी की पार्किंग को लेकर हुआ था विवाद
विवाद में पड़ोसी दंपति ने मृतिका कि की थी पिटाई
जिसके बाद रात को फांसी के फंदे पर झूली महिला
इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र का मामला

12:02 PM

Bhopal News: स्कूली बच्चों को तस्करी और नशे से बचाने के लिए स्कूलों में बनेंगे प्रहरी क्लब
- लोक शिक्षण संचालक डी एस कुशवाहा ने एमपी के सभी जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश किए जारी 
- 6वीं से 12 वीं तक संचालित सभी स्कूलों के बच्चों में नशीली दवाओं के सेवन और तस्करी की रोकथाम एवं तंबाकू नियंत्रण के लिए स्कूलों में प्रहरी क्लब गठित किए जाएं
- बच्चों की तस्करी से और बढ़ते स्कूली बच्चों में नशे की लत को लेकर स्कूल शिक्षा विभाग चिंतित
- प्रहरी क्लब स्कूली के 100 मीटर की परिधि में नशीले पदार्थ ने बिके न पहुंचे
- प्रहरी क्लब का गठन कर एक सप्ताह के भीतर NCPCR को अवगत कराएं

11:41 AM

Rajya Sabha Assembly Session: राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित
NEET पेपर लीक पर संसद में हंगामा
राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित

11:31 AM

Korba News: कोरबा में मानसून की पहली बारिश
पिछले आधा घंटे से हो रही है तेज बारिश
बारिश से गर्मी और उमस से राहत
पहली बारिश का मजा लेने बारिश में साइकिल चलाते और भीगते दिखे बच्चे

11:21 AM

Korba News: धर्मजयगढ़ के रास्ते कोरबा वन मंडल में पहुंचा 10 हाथियों का दल
कोरबा वनमंडल अंतर्गत पसरखेत रेंज में 3-4 दिनों से डेरा डाले हुए है 10 हाथियों का दल
वन मंडल के कर्मचारी हाथियों पर बनाए हुए हैं नजर
हाथियों के पास न जाने और सतर्क रहने कराई गई है मुनादी
इलाके में दहशत का माहौल
कोरबा वनमंडल के डीएफओ ने ग्रामीणों को अभी जंगल न जाने की है अपील
डीएफओ ने अपील के साथ जंगली जानवरों को ट्रैप करने विद्युत करेंट बिछाने वाले ग्रामीणों को दी है चेतावनी
विद्युत करेंट से जानवरों या इंसानों की जान को नुकसान होने पर संबंधित ग्रामीणों पर की जाएगी कार्रवाई

10:56 AM

Umaria News: उमरिया में खुले कैंप में रखा हजारों क्विंटल गेंहू सड़कर हुआ खराब 
तीन सालों से खुले आसमान के नीचे रखा है गेंहू
जिले में तीन सालों से राशन की दुकानों में गरीबों को नहीं दिया जा रहा गेंहू
बड़ी मात्रा में गेंहू खराब होने से कटघरे में नागरिक आपूर्ति और वेयर हाउस कॉर्पोरेशन विभाग
साठ -गांठ से खराब गेंहू को बियर कंपनी को बेचने की तैयारी
जिले के उमरिया ,खुटार और चंदिया कैप में भंडारित हजारों क्विंटल गेंहू सड़कर खराब 

10:42 AM

Jagdalpur News: जगदलपुर में बारिश से निगम की सफाई व्यवस्था की खुली पोल
शहर के कई इलाकों में बारिश का पानी सड़कों में हुआ जाम
नालियों की सफाई नही होने से बारिश का पानी घरों में भी घुसा
धरमपुरा इलाके में लोग हुए सबसे ज्यादा परेशान
बेहतर ड्रेनेज सिस्टम नहीं होने से बारिश का पानी घरों तक पंहुचा

10:28 AM

Raipur News: दिल्ली में तेज बारिश और टर्मिनल 1 पर हुए हादसे के चलते कई उड़ाने रद्द
इंडिगो ने अपनी कई उड़ाने की रद्द
रायपुर से दिल्ली जाने वाली दोपहर 2:55 की इंडिगो 6E2205 फ्लाइट भी कैंसिल
इस फ्लाइट में मुख्यमंत्री भी दिल्ली जाने वाले थे

10:18 AM

Raipur News: यूनिफाइड कमांड की कुछ देर में शुरू होगी बैठक
मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में शुरू होगी बैठक
सर्किट हाउस में आयोजित है बैठक
बैठक में गृह मंत्री विजय शर्मा भी होंगे शामिल
बैठक में नक्सल मोर्चे और विकास कार्यों को लेकर होगी चर्चा
CRPF, ITBP, BSF, राज्य पुलिस के हाई लेवल ऑफिसर पहुंचे
बैठक से पहले सीएम साय को दी जाएगी सलामी

10:17 AM

Bhopal News: संविदा नौकरी सुरक्षित होगी , सीधे बर्खास्त नहीं कर सकेंगे 
ऊर्जा विभाग ने नई संविधान नीति लागू की
- मध्य प्रदेश में नई संविदा नीति जारी होने के 11 महीने बाद ऊर्जा विभाग ने अपने 6 हजार संविदा कर्मचारियों के लिए नई संविदा नीति लागू कर दी
- इस संविदा नीति में संविदा कर्मियों को फायदा होगा नियमित कर्मचारियों के समान सुविधाएं मिलेंगी
- संविदा कर्मचारियों के मामले में हर साल रिपोर्टिंग ऑफिसर के जरिए कर्मचारियों के मूल्यांकन के आधार पर सेवाएं जारी रहेंगी
- इसमें अनुबंध पूरी तरीके से खत्म नहीं किया गया निलंबन के दौरान भी दो माह तक 50 फीसदी वेतन मिलेगा
- संविदा कर्मचारियों के मामले में हर साल मूल्यांकन की व्यवस्था लागू रहेगी

09:58 AM

Bhopal News: राजधानी के चार निजी स्कूलों को लौटाना होगी बढा़ई हुई फीस, जुर्माना लगाया
- शिक्षा के नाम पर व्यवसाय का खेल
- बढ़ानी थी फीस 10% पेरेंट्स से वसूल ली 14%
- भोपाल के 4 प्राइवेट स्कूलों के खिलाफ कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने कार्रवाई के निर्देश दिए
- डीपीएस स्कूल कोलार,चैतन्य टेक्नो कोलार, चैंपियन स्कूल भौंरी, सेंज इंटरनेशनल स्कूल अरे की मुश्किलें बढ़ीं
- फीस पेरेंट्स को वापस करनी होगी साथ ही जुर्माना भी लगाया गया
- चारो बड़े स्कूलों ने जिला शिक्षा अधिकारी के ऑफिस को बिना बताए फीस बढ़ा दी थी
- इसके साथ ही इन्होंने फीस, किताब-कॉपी और स्कूल की सामग्री की जानकारी ऑनलाइन नहीं की थी
- नियम अनुसार स्कूल एक सत्र में सिर्फ 10% तक की फीस बढ़ा सकता है 
- इन चारों स्कूल ने करीब 14 फीसदी फीस बढ़ाई थी
- बढ़ी फीस पेरेंट्स को वापस करनी होगी

09:35 AM

MP News: पेपर लीक पर MP सरकार बनाएगी सख्त कानून
एक करोड़ जुर्माना, 10साल सजा ड्राफ्ट तैयार कर विधि विभाग भेजा
- अध्यादेश हो सकता है लागू 
- सभी तरह की गड़बड़ियां गैर धाराएं लगेंगी
- स्कूल शिक्षा विभाग ने ड्राफ्ट बनाकर विधि विभाग को भेजा
- पेपर लीक की घटनाओं से निपटने के लिए सरकार अब बड़ा कदम उठाने जा रही है
- भर्ती परीक्षा या बोर्ड का पेपर किसी भी परीक्षा में पेपर लीक होने के लिए सरकार सख्त कानून बनाने जा रही है
- फिलहाल इसका अध्यादेश लागू हो सकता है
- इसमें परीक्षा केंद्र सर्विस प्रोवाइडर कंपनियां कोई व्यक्ति जो पेपर लीग मैं पाया जाएगा इसकी सीधी जवाबदारी होगी
- एक करोड़ रुपए तक का जुर्माना 10 साल तक की सजा आरोपी की प्रॉपर्टी भी अटैच होगी
- एक्ट का प्रारूप तैयार हो गया है इसके परीक्षण के लिए विधि विभाग को भेजा गया

09:14 AM

Raipur News: कांग्रेस वरिष्ठ नेता वीरप्पा मोइली का छग दौरा
आज छत्तीसगढ़ आएंगे वीरप्पा मोइली
11 लोकसभा की करेंगे समीक्षा
28 को रायपुर, महासमुंद लोकसभा
29 जून को बिलासपुर, कोरबा सरगुजा और जांजगीर लोकसभा
30 जून को कांकेर में कांकेर और बस्तर लोकसभा
1 जुलाई को रायपुर में राजनांदगांव और दुर्ग लोकसभा की करेंगे समीक्षा

08:35 AM

Mahasamund News:तीन युवकों ने एक युवक को चाकू मार कर किया घायल
सरायपाली के अर्जुडा मोड़ पर तीन युवकों ने एक युवक को चाकू मार कर किया घायल
बाइक पर लिफ्ट न देने पर मारा चाकू
घायल युवक का इलाज रायपुर के एक निजी अस्पताल में जारी
सरायपाली पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी

 

08:34 AM

Raipur News: रायपुर में 20 इंस्पेक्टरों का तबादला
लूप-लाइन के 4 इंस्पेक्टरों को मिला थाना
रायपुर SSP संतोष कुमार सिंह ने 20 इंस्पेक्टरों का किया ट्रांसफर
थाना प्रभारियों के थाने में बदलाव
आरंग, मौदहापारा, खम्हारडीह के थाना प्रभारियों को हटाया गया
लूप-लाइन के 4 इंस्पेक्टरों को अलग-अलग थाने की ज़िमेदारी

08:33 AM

Raipur News: राजधानी रायपुर में नहीं थम रही है अपराधिक घटनाएं
शहर का माहौल खराब करने की जा रही है कोशिश
सड़क पर बैठे बैल को कई जगह ब्लेड या धारदार हथियार से मारकर घायल करने का मामला आया सामने
पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला किया दर्ज
आरोपी बजरंग सोना नामक युवक गिरफ्तार
गुढियारी थाना इलाके का मामला

08:32 AM

Jabalpur News: जबलपुर एयरपोर्ट पर हादसा
भारी बारिश से पार्किंग प्रवेश केनपी की छत कार पर गिरी
कार के उड़े परखच्चे
जबलपुर में बड़ा हादसा टला
पार्किंग केनपी की छत का हिस्सा गिरा
नीचे गिरी इनकम टैक्स विभाग की कार के उड़े परखच्च
गनीमत रही कि कार में कोई मौजूद नहीं था

08:30 AM

MP News: MP में देर रात बड़ी प्रशासनिक सर्जरी
14 IAS अधिकारियों का तबादला

 

08:30 AM

Bijapur News: कांग्रेसी पार्षद दुरूप साय कुपाल लापता
बीजापुर जिले के नगर पंचायत भैरमगढ़ के वार्ड क्रमांक 03 के कांग्रेसी पार्षद दुरूप साय कुपाल हुए लापता
लापता पार्षद की पत्नी ने भैरमगढ़ थाने में पार्षद दुरूप साय कुपाल के लापता होने की दी लिखित शिकायत
बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी ने जताई अपहरण की आशंका
कांग्रेसी वार्ड पार्षद के लापता होने को लेकर लगाई जा रही कई अटकलें
भैरमगढ़ थाने में दर्ज हुई गुमशुदगी की रिपोर्ट
पतासाजी में जुटी पुलिस

08:29 AM

Damoh News: देर रात कपड़ा दुकान में लगी आग
पुलिस आरक्षक की सजगता ने बचा लिया बड़ा हादसा
कचोरा इलाके में देर रात एक दुकान में लगी भीषण आग 
रात्रि गश्त कर रहे पुलिसकर्मी जितेंद्र मिश्रा ने आग देख तुरंत आला अफसरों के साथ फायर ब्रिगेड को खबर की
कुछ ही मिनिटों में पहुंची टीम ने देखा तो कपड़े की दुकान के भीतरी हिस्से में जबरदस्त आग लगी हुई थी 
फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू

 

08:23 AM

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना
दक्षिण छत्तीसगढ़ के एक-दो स्थानों पर भारी बारिश संकेत
पूरे प्रदेश में मानूसन सक्रिय
देर शाम पूरे प्रदेश में हुई हल्की बारिश
राजधानी रायपुर में भी आज गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना

07:55 AM

MP News: कांग्रेस अपनी हार के फैक्ट पता करेगी
- कांग्रेस अपनी हार के फेक्ट का पता करेगी
- लोकसभा चुनाव में क्‍यों मिली करारी हार
- वजह जानने के लिए कांग्रेस करेगी दो दिनों तक मंथन
- मध्‍य प्रदेश में कांग्रेस को लोकसभा चुनाव में मिली हार के कारणों की समीक्षा बैठके कल से शुरू होगी
- महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण, सप्तगिरी उलका और जिग्नेश मेवाणी कल एमपी आएंगे
- 29 और 30 जून को सभी प्रत्याशियों को बुलाया गया भोपाल 
- हार की वजह विथ प्रूफ से साथ जानेगी कांग्रेस
- इस बार लोकसभा चुनाव में MP में कांग्रेस का सूपड़ा साफ और वोट शेयर गिरा है

07:52 AM

MP Weather Update: आज भी बदरा बरसेंगे बदरा
भोपाल-उज्जैन समेत एमपी के अधिकतर हिस्सो में झमाझम बारिश के आसार
मानसून ने पूरे MP को कवर किया
भोपाल, उज्जैन समेत कई जिलों में तेज बारिश
बंगाल की खाड़ी में बढ़ी हलचल
भोपाल,उज्जैन, इंदौर में झमाझम वर्षा के आसार

07:51 AM

MP Board 5th 8th Re Exam Result 2024
MP 5वीं और 8वीं की पुन: परीक्षाओं के परिणाम आज आएंगे
विद्यार्थी आज शाम 4 बजे से देख सकेंगे परिणाम 
स्‍कूल शिक्षा विभाग ने बोर्ड पैटर्न पर ली थी कक्षा 5वीं और 8वीं की पुन: परीक्षा
राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल आज शाम4 बजे परीक्षा पोर्टल पर जारी करेगा परिणाम
5वीं और 8वीं बोर्ड परीक्षाओं का संचालन 3 से 8 जून के दौरान किया गया था
प्रदेश के शासकीय, अशासकीय शालाओं/पंजीकृत मदरसों के छात्र हुए थे शामिल
कक्षा 5वीं के 1 लाख 31 हजार से अधिक और कक्षा 8वीं के 1 लाख 63 हजार से अधिक विद्यार्थी सम्मिलित हुए थे

07:49 AM

MP News:मूंग और उड़द की 31 जुलाई तक खरीदी
ग्रीष्मकालीन मूंग और उड़द की MSP पर 31 जुलाई तक सरकार करेगी खरीदी
एमपी में 31 जुलाई तक सरकार करेगी ग्रीष्मकालीन मूंग और उड़द की खरीदी
प्रदेश सरकार ग्रीष्मकालीन मौसम वर्ष 2024 में प्राइस सपोर्ट स्कीम पर प्रदेश भर के जिलों में समर्थन मूल्य पर किसानों से ग्रीष्मकालीन मूंग एवं उड़द की उपज खरीदी 
उपार्जन कार्य 24 जून से जारी है

07:47 AM

Delhi News: दिल्ली एयरपोर्ट पर हादसा
दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर छत गिरने से 4 लोग घायल हो गए

07:46 AM

Raipur News: पहले दिन जनदर्शन में आए 1500 से अधिक आवेदन
5 घंटे सीएम साय ने सुनी लोगों की समस्याएं
शिकायतों के निराकरण के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश
ज्यादातर आवेदन राजस्व, स्वास्थ, शिक्षा और नगरिय निकाय विभाग से संबंधित
हर गुरुवार को सीएम निवास में लगेगा जनदर्शन

 

07:06 AM

Bhopal News: 20 इलाकों में गुल रहेगी बिजली
भोपाल के 20 इलाकों में आज बिजली कटौती
2 से 6 घंटे तक बिजली कटौती होगी
इन इलाकों में बिजली कंपनी मेंटेनेंस करेगी
सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक इंद्रपुरी, भारत नगर, निरजा नगर एवं आसपास के क्षेत्र
सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक सहारा कॉलोनी, गूंजनगर, 11 मिल क्षेत्र, आकृति ईको सिटी, सहारा चौराहा एवं आसपास
सुबह 10 से शाम 4 बजे तक डीके-2 और डीके-3, सिद्धी-समृद्धी हाइट्स एवं आसपास के इलाके
सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक दानिश हिल्स व्यू टाउनशिप, सागर ग्रीन हिल्स, अमरनाथ कॉलोनी, सर्वधर्म डी सेक्टर, सीआई पार्क व्यू, सांईनाथ कॉलोनी, एजी क्लॉसिक, नेताजी हिल्स एवं आसपास के क्षेत्र

06:46 AM

Amarwara By-Polls: PCC चीफ जीतू पटवारी अमरवाड़ा उप चुनाव प्रभार में जुटे 12 गांव प्रचार में नापेंगे
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी का अमरवाड़ा उप चुनाव प्रचार का आज तीसरा और आखिरी दिन
अमरवाड़ा के 12 से ज्यादा गांवों में धीरनशा के समर्थन में प्रचार करेंगे पीसीसी चीफ जीतू पटवारी
कांग्रेस की सीट को बचाने के लिए पटवारी प्रचार में जुटे

06:27 AM

Bhopal News: CM आज कृषि विभाग और विधानसभा सत्र को लेकर बैठक करेंगे
सीएम मोहन यादव आज कृषि विभाग और विधानसभा सत्र को लेकर बैठक करेंगे
सुबह 11 बजे मंत्रालय में सीएम डॉक्टर मोहन यादव किसान के हित वाली योजनाओ सहित प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना और कृषि विविधीकरण को लेकर बैठक करेंगे
एमपी में खाद स्टॉक को लेकर अधिकारियों से बातचीत करेंगे
दोपहर 12बजे सीएम डॉक्टर मोहन यादव विधानसभा सत्र को लेकर बैठक करेंगे
विधेयक और विपक्ष के सवालों का जबाब देने को लेकर अधिकारियों के साथ बातचीत करेंगे
दोपहर 1.45 बजे 2023 बैच के परिवीक्षाधीन भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों से मुलाकात करेंगे

Trending news