Dhar Bhojshala Survey: धार भोजशाला में शनिवार को भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) की टीम ने लगभग 10 घंटे तक सर्वे किया. रंगपंचमी को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात रहा।
Trending Photos
Dhar Bhojshala Survey: धार स्थित भोजशाला का भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) सर्वे का आज रविवार को 10वां दिन है. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) ने 9वें दिन करीब 10 घंटे भोजशाला के अंदर और बाहर सर्वे किया. रंगपंचमी को देखते हुए कल भारी पुलिस बल तैनात रहा. वहीं सर्वे टीम में पांच नए सदस्य भी शामिल हुए. जिससे अब ASI सर्वे टीम के कुल सदस्यों की संख्या 22 हो गई है.
जानकारी के मुताबिक धार कलेक्टर प्रियंका मिश्रा भी 9वें दिन शाम को भोजशाला पहुंची थीं. वहीं सर्वे टीम के साथ हिंदू और मुस्लिम पक्ष दोनों ही मौजूद थे.
हिंदू पक्ष ने क्या कहा?
हिंदू पक्ष के गोपाल शर्मा ने मीडिया से चर्चा में कहा कि अंदर खुदाई के दौरान मिल रहे अवशेषों को संरक्षित किया जा रहा है. कुछ नए स्थानों को चिंह्नित किया गया है. संभावना है कि वहां भी खुदाई का काम शुरू होगा. टीम ने भोजशाला के 50 मीटर तक की परिधि का मेजरमेंट किया गया. इसी के पिछले हिस्से में टीम खुदाई भी कर रही है. भोजशाला के पिछले हिस्से में 3 स्थानों पर गड्ढे किए गए हैं. गर्भगृह के पीछे करीब 12 फीट तक गड्ढा किया गया है. इस गड्ढे के आधार पर ही भोजशाला की नींव तलाश की जा रही है. हालांकि, नींव नहीं मिली है.
गोपाल शर्मा ने बताया कि गड्ढे की लंबाई, चौड़ाई व गहराई को बढ़ाया जा रहा है. इसके साथ दो अन्य गड्ढे से मिट्टी हटाकर परीक्षण किया जा रहा है. साथ ही एएसआई की एक टीम ने भोजशाला परिसर में मौजूद हवन कुंड की जांच की है. प्रति मंगलवार को होने वाले सत्याग्रह के दौरान भी इसी कुंड में आहुति दी जाती है. ऐसे में टीम के सदस्यों ने कई तकनीकों का उपयोग करते हुए सर्वे किया, साथ ही भोजशाला की छत पर भी में भी सर्वे किया है.
Dhar Bhojshala: धार की भोजशाला में ASI सर्वे 9वें दिन भी जारी, खुदाई में मिले कई अहम सबूत
सर्वे रुकवाने की याचिका पर कल सुनवाई
वहीं धार की भोजशाला में बीते 10 दिनों से जारी ASI सर्वे कों रुकवाने की याचिका पर कल सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है. कमाल मौला वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष और मुस्लिम समाज के पक्षकार अब्दुल समद ने बताया कि हाई कोर्ट के द्वारा दिए गए सर्वे के आदेश को रुकवाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है. जिसकी 22 तारीख के दिन याचिका खारिज हो गई थी, अब 1 तारीख के दिन इस मामले में सुनवाई होना है.
आपको बता दें कि हिन्दू फ्रंट फॉर जस्टिस की याचिका पर फैसला सुनाते हुए इंदौर हाई कोर्ट ने भोजशाला के 50 मीटर के दायरे में ASI सर्वे के आदेश दिया है.
अब तक क्या हुआ?
- भोजशाला कों अंदर बाहर नापा गया मतलब लम्बाई चौड़ाई का मेजरमेंट मिलाया गया
- भोजशाला के अंदर बाहर से मिट्टी के सेम्पल लिए गए
- खुदाई करके निकाले गए पत्थरों के सेम्पल लिए गए, जिससे भोजशाला की उम्र पता की जा सके
- कार्बन डेटिंग की गई
- भोजशाला के अंदर मौजूद पत्थरों पर मौजूद कलाकृतियों कों रिकॉर्ड किया उनके सबूत लिए
- भोजशाला के बाहरी हिस्से में अबतक 3 गड्डे खोदे गए एक गड्डे की गहराई 12 फ़ीट से अधिक हो गई
- गड्डे से मिट्टी और पत्थर निकाले गए
- नींव की खुदाई तक जाने के लिए सीढ़ियों का इस्तेमाल किया जा रहा
- भोजशाला के बाहर कमाल मौला मज्जिद तक मार्किंग की गई
- भोजशाला के बाहर कब्रिस्तान के सामने भी मार्किंग की गई
- भोजशाला की छत कों नापा गया
- ASI की सर्वे टीम में 9 एक्सपर्ट और बड़े अब कुल 25 सदस्यों की टीम हो चुकी
- SSP लगातार सुरक्षा व्यवस्था कों लेकर भोजशाला का निरिक्षण कर रहे
- आज सुबह 8 बजे से 10वें दिन का दिन का सर्वे करेगी टीम
- कल रंगपंचमी थी फिर भी सर्वे जारी रहा था.
- भोजशाला के बाहर अतिरिक्त पुलिसबल तैनात है.
(धार से कमल सोलंकी की रिपोर्ट)