16 साल की लड़की ने शिवलिंग पर काटकर चढ़ाई जीभ, चमत्कार देखने उमड़ी भीड़
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2582471

16 साल की लड़की ने शिवलिंग पर काटकर चढ़ाई जीभ, चमत्कार देखने उमड़ी भीड़

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले से सोमवार के हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां 16 साल की लड़की ने शिवलिंग पर अपनी जीभ ही काटकर चढ़ा दी. चौंकाने वाली बात यह है कि लकड़की 11वीं में पढ़ती है और साइंस की स्टूडेंट है. अब चमत्कार मानकर उसे देखने के लिए भीड़ उमड़ रही है. 

16 साल की लड़की ने शिवलिंग पर काटकर चढ़ाई जीभ, चमत्कार देखने उमड़ी भीड़

CG NEWS: छत्तीसगढ़ के सक्त्ती जिले में भगवान शिव के आगे जीभ काटकर चढ़ाने का मामला सामने आया है. डभरा ब्लॉक के ग्राम देवरघटा में शिव मंदिर में एक 16 साल की लड़की ने शिवलिंग पर अपना जीभ काटकर चढ़ा दिया. लड़की को देखने के लिए ग्रामवासी और आस पास के लोगों भीड़ जुट रही है. यह मंदिर देवरघटा के सोंठी पारा में स्थित है. 

लड़की गांव के स्कूल में 11 क्लास की बायोलॉजी की स्टूडेंट है. वह 4 भाई-बहनों में सबसे छोटी है. लड़की सुबह अचानक 7 बजे के पास के शिव मंदिर पहुंची और अपना जीभ ब्लेड से काटकर चढ़ा दी. बच्ची की बहनों ने देखा तो इसकी सूचना अपने परिजनों और गांव के सरपंच को दी. परिजनों ने तत्काल मंदिर को पर्दे से ढंक दिया. ग्रामवासी और आसपास के लोग इसे देखने के लिये उमड़ रहे हैं. 

घरवालों को इलाज कराने से इंकार
मामले का पता चलने पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी पहुचे हैं. घायल बालिका को परिजन अस्पताल ले जाने के लिए मना कर रहे हैं. अधिकारियों ने ईलाज के लिए परिजनों को समझाने का प्रयास भी किया, लेकिन परिजन और गांव वाले मानने को तैयार नहीं हैं. हालांकि की इसपर परिजन गांव के सरपंच व ग्रामीणों का कहना है कि अभी बालिका की स्थिति ठीक है. बालिका लगातार पूजा पाठ कर रही है. उसकी तबीयत सामान्य बताई जा रही है. मौके पर एम्बुलेंस एवं डॉक्टरों की टीम मौजूद है. साथ ही बालिका ने पेपर नोट लिखा है कोई व्यक्ति, मम्मी पापा या अधिकारी उसको मंदिर से उठाते हैं तो उसका मर्डर हो जाएगा. इस तरह से माना जा रहा है कि बालिका अभी अपने आपे से बाहर है. प्रशासन लगातार बालिका को उठाने का प्रयास कर रही है.

Trending news