छत्तीसगढ़ में डबल मर्डर केस में बजरंग दल के कार्यकर्ता की भी हत्या, कांग्रेस बोली सरकार चूड़ी पहनकर बैठी
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2582369

छत्तीसगढ़ में डबल मर्डर केस में बजरंग दल के कार्यकर्ता की भी हत्या, कांग्रेस बोली सरकार चूड़ी पहनकर बैठी

रायपुर में न्यू ईयर से ठीक एक दिन पहले डबल मर्डर हे गया. मामला चंगोराभांटा इलाके का है, जहां दो युवकों की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. इसमें से एक बजरंग दल का कार्यकर्ता है. मारे गए युवको के नाम कृष्णा यादव और सचिन बडोले है. मामले पर राजनीतिक बयानबाजी भी शुरू हो गई है.

छत्तीसगढ़ में डबल मर्डर केस में बजरंग दल के कार्यकर्ता की भी हत्या, कांग्रेस बोली सरकार चूड़ी पहनकर बैठी

Raipir Double Murder Case: रायपुर में न्यू ईयर से ठीक एक दिन पहले डबल मर्डर हे गया. मामला चंगोराभांटा इलाके का है, जहां दो युवकों की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. इसमें से एक बजरंग दल का कार्यकर्ता है. मारे गए युवको के नाम कृष्णा यादव और सचिन बडोले है. मामले पर राजनीतिक बयानबाजी भी शुरू हो गई है. पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने राज्य में बढ़ते अपराध को लेकर कहा राजधानी रायपुर में डबल मर्डर हुआ. बजरंग दल के एक कार्यकर्ता का भी मर्डर हुआ. यह सरकार चूड़ी पहनकर बैठी हुई है. अपराध रोक नहीं पा रही है, डबल इंजन की सरकार में लगातार अपराध बढ़ रहे हैं. 

मारा गया सचिन बड़ोले बजरंगदल का रायपुरा चंगोराभाटा खंड का संयोजक था. घटना स्थल पर बजरंगदल के पदाधिकारी और कार्यकर्ता पहुंचे और आरोपियों की गिरफ़्तारी और कठोर कार्रवाई की मांग करने लगे. धनकी भी दी कि नहीं हुआ तो छत्तीसगढ़ बंद करेंगे. सचिन के पिता ने ज़ी मीडिया से बातचीत में कहा कि पत्थर से कुचलकर मारा है, मेरा एक ही बेटा था. मेरे बेटे का किसी से कोई विवाद नहीं था, अभी किसी पर शक नहीं. हत्या रात में 10 से 11 के बीच हुई है. वहीं एसएसपी लाल उम्मेद सिंह ने ज़ी मीडिया से बातचीत में बताया डबल मर्डर मामले में 6 संदेहियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रहे हैं. बाद में जांच के बाद बताया जा रहा है कि सचिन बडोले को खुले मैदान में ही पत्थर से कुचलकर मारा गया. कृष्णा यादव सचिन का दोस्त जो उसके साथ ही था, वो आई विटनेस था. उसे दौड़ाकर एक गली में जाकर मारा.

अपडेट
डबल मर्डर के बाद का वीडियो सामने आ रहा है. कुछ स्थानीय लोगों ने डायल 112 को कॉल कर घटना की जानकारी दी थी. वाहन के आते ही घायल अवस्था मे सचिन बड़ोले और कृष्णा यादव को अस्पताल भेज दिया गया था. दोनों की मौत इलाज के दौरान हुई थी. 

Trending news