MP-CG Weather Update: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है. प्रदेश में नया वेदर सिस्टम एक्टिव हो गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, आज कुछ जिलों में बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है. आइए IMD के मुताबिक जानते हैं मौसम का अपडेट...
Trending Photos
Weather Update: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में तूफान फेंगल का असर खत्म हो गया है. वहीं, अब एक नया वेदर सिस्टम एक्टिव हो गया है. इसके चलते उत्तर भारत के पहाड़ों पर बर्फबारी एवं बारिश की संभवान है. वहीं, पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कई जिलों में भी आज बारिश होने की संभावना है. आइए जानते हैं मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के मौसम का हाल...
एमपी में बारिश का अलर्ट
नया वेदर सिस्टम वर्तमान में उत्तर भारत के ऊपर जेट स्ट्रीम और पूर्व-मध्य अरब सागर में हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात के रूप में एक्टिव है. इसके चलते कई जिलों में आज सुबह से ही बादल छाए हुए हैं. वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से मध्य प्रदेश के13 जिलों में बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, आज छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पांढुर्णा, कटनी, जबलपुर और नरसिंहपुर समेत 13 जिलों में बारिश हो सकती है. इस दौरान कुछ जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. बारिश के चलते इन जगहों के तापमान में इजाफा देखने को मिल सकता है.
जानिए कब पड़ेगी कड़ाके की ठंड
बता दें कि पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से प्रदेश के कई हिस्सों में बादल छाए हुए हैं. बारिश को लेकर अलर्ट भी जारी है. वहीं, बादलों की आवाजाही के चलते तापमान बढ़ गया है. जिससे ठंड का असर लगभग खत्म हो गया है. हालांकि मौसम विभाग की मानें तो आने वाले 2-3 दिनों में प्रदेश के तापमान में तेजी से गिरावट देखने को मिलेगा. जिसके साथ प्रदेश भर में कड़कड़ाती ठंड शुरू हो सकती है. फिलहाल है भोपाल इंदौर उज्जैन में ठंड बढ़ाने के आसार हैं.
जानिए छत्तीसगढ़ के मौसम का हाल
अगर बात करें छत्तीसगढ़ के मौसम की तो यहां भी बारिश का अलर्ट जारी है. मौसम विभाग ने आज यानी 08 दिसंबर को 16 जिलों में बारिश के आसार जताए हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 2-3 दिनों तक अधिकतम तापमान में गिरावट और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी का दौर देखने को मिलेगा. इस दौरान उत्तरी छत्तीसगढ़ में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
इन जिलों में बारिश अलर्ट
पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से छत्तीसगढ़ के 16 जिलों में बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक, कोरिया-मनेंद्रगढ़-चिरमिरी, भरतपुर, सूरजपुर, बलरामपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, बिलासपुर मुंगेली, रायपुर, गरियाबंद, धमतरी, बालोद, कबीरधाम, राजनांदगांव, मोहला-मानपुर, कांकेर और नारायणपुर में बूंदाबांदी हो सकती है.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!