MP में भ्रष्टाचार में लिप्त बाबू का हुआ डिमोशन! कलेक्टर ने बना दिया चपरासी
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2612028

MP में भ्रष्टाचार में लिप्त बाबू का हुआ डिमोशन! कलेक्टर ने बना दिया चपरासी

MP News: बुरहानपुर में कलेक्टर भव्या मित्तल ने भ्रष्टाचार के दोषी पाए गए महिला एवं बाल विकास विभाग के एक क्लर्क का डिमोशन कर चपरासी बना दिया. इस घटना के बाद कलेक्टर की हर जगह चर्चा हो रही है.

 

 MP में भ्रष्टाचार में लिप्त बाबू का हुआ डिमोशन! कलेक्टर ने बना दिया चपरासी

Burhanpur News In Hindi: मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए कलेक्टर ने महिला एवं बाल विकास विभाग के एक बाबू को भ्रष्टाचार के आरोप में डिमोशन कर चपरासी बना दिया है. इस बाबू पर आंगनवाड़ी सहायिका के पद पर भर्ती के लिए रिश्वत मांगने का आरोप था. जांच में आरोप सही पाए जाने के बाद कलेक्टर ने यह सख्त कदम उठाया. कलेक्टर का यह फैसला भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में एक कड़ा संदेश है और इससे दूसरे सरकारी कर्मचारियों को भी ईमानदारी से काम करने की प्रेरणा मिली है.

यह भी पढ़ें: कुत्ते ने लिया टक्कर का बदला! खोजते हुए पहुंचा घर, कार को खरोंच-खरोच कर निकाली भड़ास!

जानिए पूरा मामला
दरअसल यह मामला जुलाई 2024 का है जब कलेक्टर कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर भव्या मित्तल को शिकायत मिली थी कि महिला एवं बाल विकास परियोजना कार्यालय खकनार में सहायक ग्रेड 3 सुभाष काकड़े ने आंगनबाड़ी सहायिका की भर्ती के लिए पैसों की मांग की है. कलेक्टर ने इस शिकायत को गंभीरता से लिया और सुभाष को निलंबित कर दिया. इसके बाद मामले की जांच की जिम्मेदारी अपर कलेक्टर और महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी को सौंपी गई. जांच के दौरान सुभाष को अपना पक्ष रखने का मौका दिया गया लेकिन बाबू ने जो कहा वह संतोषजनक नहीं पाया गया. जांच में पाया गया कि सुभाष ने अपने पद का दुरुपयोग किया है और मप्र सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 13 और 14 का उल्लंघन किया है.

यह भी पढ़ें: MP में बड़ी साजिश नाकाम! गणतंत्र दिवस से पहले भारी मात्रा में मिला विस्फोटक, पुलिस ने किया खुलासा

कलेक्टर भव्या मित्तल ने बना दिया चपरासी
इस घटना के बाद कलेक्टर भव्या मित्तल ने भ्रष्टाचार के दोषी पाए गए महिला एवं बाल विकास विभाग के क्लर्क सुभाष काकडे का डिमोशन कर चपरासी बना दिया. कलेक्टर के इस कदम से सरकारी कर्मचारियों को ईमानदारी से काम करने का संदेश गया और नागरिकों ने इसकी सराहना की, वहीं प्रशासन में हड़कंप मच गया.

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news