Chhattisgarh Naxal Encounter: छत्तीसगढ़-ओडिशा बॉर्डर पर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में अब तक 16 नक्सली ढेर हुए हैं. ताजा खबर के मुताबिक मुठभेड़ पिर शुरू हो गई है. कार्रवाई को लेकर आधिकारिक पुष्टि का इंतजार किया जा रहा है.
Trending Photos
Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में ओडिशा बॉर्डर पर रविवार रात से नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ जारी है. अब तक इस मुठभेड़ में 16 नक्सलियों को ढेर किए जाने की बात सामने आई है. जबकि अभी भी सर्चिंग ऑपरेशन जारी है. खबरें ये भी आईं कि संख्या 20 हो गई है, हालांकि आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई. सुरक्षाबलों को मौके से बड़ी संख्या में हथियार भी बरामद हुए हैं. यह मुठभेड़ कुल्हाड़ी घाट स्थित भालू डिग्गी के जंगलों में हो रही है, जो बेहद ही घना जंगल हैं. ऐसे में यहां रुक रुककर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच गोलीबारी हो रही है. क्योंकि बताया जा रहा है कि यहां करीब 50 से ज्यादा नक्सली हैं ऐसे में सुरक्षाबलों ने जंगल के हर तरफ सर्चिंग ऑपरेशन चलाया है.
1000 जवानों ने 60 नक्सलियों के घेरा
बताया जा रहा है कि पूरे जंगल में 1000 जवानों ने 60 से ज्यादा नक्सलियों की घेराबंदी की है, जहां मुठभेड़ और सर्चिंग ऑपरेशन जारी है. नक्सल एडीजे के मुताबिक अभी तो लगातार ऑपरेशन जारी है, ऐसे में जंगल एरिया में सुरक्षा बल की टीमों का जब लौटना शुरू होा तभी उनकी स्थिति स्पष्ट होगी. क्योंकि फिलहाल 60 से ज्यादा नक्सलियों के मौके पर होने की जानकारी मिली है, जिसमें 14 नक्सली ढेर हो चुके हैं, जबकि अभी यहां और नक्सलियों के छिपे होने की बात सामने आ रही है. वहीं एक जवान के भी घायल होने की बात कही जा रही है, जिसे तत्काल एयरलिफ्ट कर रायपुर लाया गया है.
छत्तीसगढ़-ओडिशा पुलिस का जॉइंट ऑपरेशन
नक्सलियों के खिलाफ यह छत्तीसगढ़-ओडिशा पुलिस का जॉइंट ऑपरेशन है, जहां इस ऑपरेशन की मॉनिटरिंग गरियाबंद जिले के एसपी निखिल राखेचा, ओडिशा के नुआपाड़ा जिले के एसपी राघवेंद्र गूंडाला के साथ-साथ ओडिशा डीआईजी नक्सल ऑपरेशन अखिलेश्वर सिंह भी इस ऑपरेशन में शामिल हैं. बताया जा रहा है कि दोनों स्टेट की तरफ ससे टीमें निकली थी, तीन टीम ओडिशा और 2 टीमें छत्तीसगढ़ पुलिस की तरफ से पहुंची जबकि 5 सीआरपीएफ की टीमें भी इस ऑपरेशन में शामिल हैं, इस तरह से यह जॉइंट ऑपरेशन गरियाबंद और नुआपाड़ा जिले की बॉर्डर र चल रहा है. यह पूरा इलाका फिलहाल छावनी में तब्दील कर दिया गया है, क्योंकि यहां आईईडी भी बरामद किए गए हैं, ऐसे में पुलिस और सुरक्षाबल फूंक फूंक कर कदम रख रहे हैं.
गरियाबंद जिले के मैनपुर थाना अंतर्गत कुल्हाड़ीघाट क्षेत्र में सुरक्षाबलों की नक्सलियों के साथ रविवार रात से अब तक जारी मुठभेड़ में 10 से अधिक नक्सलियों के मारे जाने की खबर है।
मार्च 2026 तक देश-प्रदेश में नक्सलवाद के खात्मे के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं माननीय…
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) January 21, 2025
1 करोड़ का इनामी नक्सली भी ढेर
सुरक्षाबलों की तरफ से जो अपडेट आ रहा है, उसमें बताया गया है कि एक करोड़ का इनामी नक्सली केंद्रीय कमेटी मेंबर जयराम उर्फ चलपती भी इस मुठभेड़ में मारा गया है. जबकि 50 लाख रुपए का ईनामी नक्सली सत्यम गौड़े के भी यहां छुपे होने की बात सामने आ आ रही है.
बढ़ सकती है नक्सलियों की संख्या
माना जा रहा है कि नक्सलियों के एनकाउंटर की संख्या और भी बढ़ सकती है, क्योंकि फिलहाल पूरे इलाके में सर्चिंग हो रही है, जबकि रुक-रुककर फायरिंग की आवाजें भी आ रही हैं. ऐसे में अब तक 14 नक्सलियों के ढेर होने की बात सामने आई है, लेकिन माना जा रहा है कि जब तक ऑपरेशन खत्म होगा तब तक नक्सलियों के ढेर होने की संख्या में भी इजाफा हो सकता है. खास बात यह है कि यहां करोड़ों के इनामी नक्सली शामिल हैं.
16 जनवरी को भी हुई थी मुठभेड़
इससे पहले 16 जनवरी को भी छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें 18 नक्सलियों के मारे जाने की बात सामने आई थी. जिसमें खूंखार सेंट्रल कमेटी मेंबर का नक्सली दामोदर भी मारा गया था, जिस पर 50 लाख रुपए का इनाम रखा गया था. क्योंकि बीजापुर में सुरक्षाबलों के ऊपर किए गए नक्सलियों के हमले के बाद से ही लगातार सर्चिंग जारी है.
ये भी पढ़ेंः छत्तीसगढ़ में निकाय और पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान, आज से आचार संहिता लागू
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!