Trending Photos
Paddy Purchase Centre: छत्तीसगढ़ में आज से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का महापर्व शुरू हो रहा है. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज बालोद जिले के गुण्डरदेही विकासखंड के ग्राम भांठा गांव में धान खरीदी केंद्र का उद्घाटन करेंगे. इसके लिए प्रशासन की तरफ से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है.
धान का को कटोरा कहे जाने वाले छत्तीसगढ़ में आज यानी 14 नवंबर समर्थन मूल्य पर धान खरीदी योजना की शुरुआत होने जा रही है. जिसके लिए शासन प्रशासन ने सभी इंतजाम पूरे कर लिए हैं. शासन की तरफ से 100% ऑनलाइन और ऑफ लाइन टोकन काटने की व्यवस्था की गई है. साथ ही धान खरीदी केंद्रों पर नमी मापक यंत्र के साथ बोरे बरदानों की व्यवस्था भी सुनिश्चित कर दी गई है, इस बार भी धान खरीदी 50% नए और 50% पुराने बारदानों में की जाएगी...
धान खरीदी केंद्रों पर सभी जरूरी इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं. जिसमें प्रमुख रूप से नए और पुराने दोनों ही बारदाने पहुंचा दिए गए हैं. नए बारदाने विपणन संघ की ओर से दिए गए हैं तो पुराने बारदाने राइस मिलरो और PDS दुकानों से प्राप्त कर धान खरीदी केंद्रों में पहुंचा दिए गए हैं. इसके साथ-साथ सभी केंद्रों में नमी मापक यंत्र के साथ किसानों की सुविधा के लिए पीने के पानी और शौचालय की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है, बीते वर्ष धान खरीदी के लिए टोकन के लिए रात में लगने वाली लंबी लंबी कतारों के बाद मीडिया में आई खबरों पर संज्ञान लेते हुए शासन ने इस बार 100% टोकन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही माध्यम से काटने की सुविधा दे दी है.
गौरेला पेंड्रा मरवाही में अस्थाई केंद्र
हालांकि, इस बार सीमांत और लघु कुछ किसानों को सिर्फ दो टोकन एवं दीर्घ किसानों को धान बिक्री के लिए तीन टोकन ही जारी किए जाएंगे. जिसमें उन्हें अपने पूरे धान को बेचना होगा, इसके अलावा इस बार भी धान खरीदी फिंगर प्रिंट या बायोमेट्रिक के माध्यम से ही होगी, जिसके लिए सभी खरीदी केंद्रों में बायोमेट्रिक लगा दिए गए हैं, सीमावर्ती जिला होने की वजह से गौरेला पेंड्रा मरवाही में मध्य प्रदेश से लगने वाले लगभग 16 एंट्री एग्जिट प्वाइंट पर स्थाई और अस्थाई केंद्र बनाए गए हैं.
कोरबा में 12 किसानों ने कटाया टोकन
समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का महापर्व आज से शुरू हो रहा है. कोरबा जिले के 41 सहकारी समितियों में 53 हजार 944 किसान धान बेचने पंजीकृत हुए हैं. पहले दिन धान बेचने 12 किसानों ने टोकन कटाया है. जो 9 समितियों में 312 क्विंटल धान बेचेंगे. इसी के साथ 9 केन्द्रों में पहले दिन ही खरीदी की बोहनी होने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें- अवैध परिवहन और खनन पर रोक के लिए मोहन सरकार का एक्शन, 7 हजार खदानों को किया जियो टैग
किसानों में उत्साह
समर्थन मूल्य पर धान बेचने को लेकर छत्तीसगढ़ के किसानों में खास उत्साह देखने को मिल रहा है. उपार्जन केंद्रों पर जिला प्रशासन द्वारा सभी व्यवस्थाएं की गई है. किसानों के लिए पेयजल, छाया, बैठक व्यवस्था आदि सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराईं गई हैं. किसी भी प्रकार की समस्या के निदान के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं. ताक किसान जिला प्रशासन द्वारा संचालित काल सेंटर में काल कर अपनी समस्या दर्ज करा सकते हैं.