Swachhata Didi Salary Hike: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने निकाय चुनाव से ठीक पहले महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया है. सीएम साय ने स्वच्छता दीदियों के मानदेय में बढ़ाकर 8,000 रुपये कर दिया है.
Trending Photos
Swachhata Didi Salary Hike: छत्तीसगढ़ में आज निकाय और पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है. आचार संहिता लागू होने से पहले सीएम विष्णुदेव साय ने आज आज कई बड़ी घोषणा की है. उन्होंने रायपुर के विकास कार्य के लिए 200 करोड़ की घोषणा की है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा, "आज छत्तीसगढ़ के लिए एक ऐतिहासिक दिन है क्योंकि आज मोदी की गांरटी का एक और काम फिर पूरा किया जा रहा है.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा, मोदी की गांरटी में पंडित दीनदयाल उपाध्याय भूमिहीन कृषि मजदूर कल्याण योजना का वादा था. पूरे प्रदेश में 5,62,112 भूमिहीन कृषि मज़दूर हैं और आज उन्हें चेक द्वारा 10 हज़ार रुपए प्रदान किए जा रहे हैं. आज मैं उन सभी को बधाई देता हूं क्योंकि निश्चित रूप से इससे उनकी आर्थिक स्थिति बेहतर होगी."
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज कई करोड़ रुपये का शिलान्यास किया. सीएम साय अमृत मिशन 2.0 के तहत 6 नगरीय निवासियों को 270 करोड़ की जल प्रदाय योजना का शिलान्यास किये. सीएम साय ने आज 103 भाई बहनों को अनुकंपा नियुक्ति का पत्र दिया. इस दौरान उन्होंने स्वच्छता दीदियों को बधाई दी. डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा 13 माह में विकास का काम सांय सांय कर रहे हैं.
स्वच्छता दीदियों का बढ़ा मानदेय
मुख्यमंत्री विष्युदेव साय ने स्वच्छता दीदियों को मानदेय बढ़ाने की घोषणा कर दी है. स्वच्छता दीदियों को मिलने वाला 7200 रुपये को बढ़ाकर 8000 रुपये कर दिय गया है. इस दौरान मुख्यमंत्री साय ने कहा छत्तीसगढ़ में स्वामित्व कार्ड मिलेगा. इसे लेकर काम शुरू हो गया है.
किसानों को किया वादा किया पूरा
प्रधानमंत्री आवास का वादा पीएम मोदी ने किया था. उसे भी हमने सबसे पहले पूरा किया. किसानों को किया वादा भी पूरा किया. महतारी वंदन योजना की किश्त भी हर महीने दी जा रही. मोदी की गारंटी का काम हम पूरी कर रहे हैं. आज मोदी की गारंटी के तहत एक काम और पूरा किए..आज 5 लाख से अधिक भूमहीन किसानों को हमने 10-10 हजार देने का काम किया. छत्तीसगढ़ में पीएम आवास 2024 प्लस का सर्वे शुरू हो गया. जिनके पास दो पहिया है. वह भी लाभ ले पाएंगे. 5 एकड़ सिंचित जमीन और 15 हजार मासिक आय वालों को भी इसका लाभ मिलेगा.पहले इन्हें आवास नहीं मिलता था.आप यदि योजना के तहत आते हैं तो इसका लाभ लेवें.
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में आज हो सकता है निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान, प्रत्याशियों को लेकर बीजेपी-कांग्रेस ने बनाई रणनीति