Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2609466
photoDetails1mpcg

भोपाल में बंद हुआ 49 साल पुराना पुल, जानिए नरसिंहगढ़ से राजधानी पहुंचने का नया रास्ता

MP News: राजधानी भोपाल से सटे बेरसिया नरसिंहगढ़ रोड पर पार्वती नदी पर बना पुल  क्षतिग्रस्त्र हो गया है. पुल धंसने के इस पर आवागमन को पूरी तरह बंद कर दिया गया है. इसके चलते नरसिंहगढ़ से भोपाल आने वाले लोगों को बहुत लंबा घूमकर जाना पड़ रहा है.  वहीं, अब वैकल्पिक रास्ते बनाने की तैयारी की जा रही है. 

गुरुवार को क्रैक हुआ पुल

1/7
गुरुवार को क्रैक हुआ पुल

दरअसल, बीते दिनों भोपाल और राजगढ़ जिले की सीमा पर पार्वती नदी पर बना 49 साल पुराना पुल क्रैक हो गया. इसके बाद पहले यहां भारी वाहनों के आवाजाही पर रोक लगा दी गई.  जिसके बाद पुल पर सिर्फ हल्के वाहन जा रहे थे. 

 

जान-माल की नुकसान

2/7
जान-माल की नुकसान

अगले दिन शुक्रवार को एमपीआरडीसी (मप्र सड़क विकास निगम) की टीम जांच करने पहुंची. जांच में जान-माल की हानि होने की आशंका जताई गई है. जिसके चलते इस पर आवागमन को पूरी तरह से बंद कर दिया गया.

 

मैंटेनेंस लायक नहीं है ब्रिज

3/7
मैंटेनेंस लायक नहीं है ब्रिज

भोपाल के बैरसिया-नरसिंहगढ़ रोड पर स्थित पार्वती नदी के पुल क्रैक होने के बाद एमपीआरडीसी के 15 इंजीनियरों की टीम ने ब्रिज की जांच की थी. पुल की 49 साल में सिर्फ 2 बार रिपेयरिंग की गई है. आखिरी बार मरम्मत साल 2019-20 में की गई थी. वहीं, अब बताया जा रहा है कि यह ब्रिज मैंटेनेंस के लायक नहीं बचा है. 

 

वैकल्पिक रास्ते बनाने पर जोर

4/7
वैकल्पिक रास्ते बनाने पर जोर

जांच करने पहुंची टीम ने वैकल्पिक रास्ते को बनाने पर जोर दिया. इसके लिए स्टॉप डैम के पास भरे पानी को उलिचा जा रहा है. फिलहाल वैकल्पिक रास्ते को बनने में एक सप्ताह का समय लग सकता है. तब तक के लिए रास्ता पूरी तरह से बंद हो गया है. 

 

जानिए कैसे जा रहे भोपाल

5/7
जानिए कैसे जा रहे भोपाल

वहीं, अब नरसिंहगढ़ से नजीराबाद और भोपाल जाने के लिए लोगों को लंबी दूरी की सफर करनी पड़ रही है.  नरसिंहगढ़ से नजीराबाद जाने के लिए इस मार्ग का इस्तेमाल न करते हुए लोग देवगढ़, कुरावर होते हुए भोपाल जा रहे हैं.

 

मिट्‌टी डालकर बंद किया गया पुल

6/7
मिट्‌टी डालकर बंद किया गया पुल

शनिवार की रात में दो-तीन गाड़ियां चोरी-छुपे ब्रिज के ऊपर से निकल गई. इसके वीडियो भी सामने आने के बाद रविवार को ब्रिज के दोनों तरफ मिट्ट डालकर ब्रिज को बंद कर दिया गया. ताकि कोई भी  ब्रिज के ऊपर से नहीं आ जा सके.

भोपाल की सीमा पर है पुल

7/7
भोपाल की सीमा पर है पुल

बता दें कि पार्वती नदी पर बना ये पुल राजगढ़ और भोपाल जिले की सीमा पर है. यह नरसिंहगढ़ को नजीराबाद, बैरसिया, विदिशा और भोपाल से जोड़ता है.