mp news-बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र शात्री किक्रेट खेलते हुए नजर आए. उन्होंने गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में जमकर हाथ आजमाया. उनका एक वीडियो भी क्रिकेट खेलते हुए सामने आया है.
Trending Photos
madhya pradesh news-छतरपुर के बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री अक्सर अपने बयानों के चलते सुर्खियों में बने रहते हैं. धीरेंद्र शास्त्री हिंदुत्व के प्रचार-प्रसार को लेकर दिए जाने वाले अपने बयानों के लिए जाने जाते हैं. वहीं उनका क्रिकेट प्रेम भी किसी से छिपा नहीं है. जितने आक्रामक अंदाम में वह मंच से अपनी आवाज बुलंद करते हैं. वैसे ही क्रिकेट की पिच पर दिखाई देते हैं.
धीरेंद्र शास्त्री को जब भी समय मिलता है वह क्रिकेट खेलते हैं. अब उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह बल्लेबाजी और गेंदबाजी की नेट प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे हैं.
विधायक के साथ खेला क्रिकेट
बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेंद्र शास्त्री का यह वीडियो मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले का ही है. यहां बिजावार विधायक राजेश बबलू शुक्ला के साथ बाबा बागेश्वर ने क्रिकेट खेला. बाबा बागेश्वर ने बॉलिंग तो की ही साथ ही बल्लेबाजी में जमकर हाथ आजमाया. बाबा ने विधायक शुक्ला को दो बार कैच आउट कराया साथ ही उन्होंने विधायक की गेंद पर जमकर छक्के भी जड़े.
देखें वीडियो
विधायक ने भी लगाई चौके-छक्के
वीडियो में विधायक बबलू शुक्ला बागेश्वर धाम सरकार की गेंद पर चौके छक्के लगाते हुए भी नजर आए. बाबा बागेश्वर जब फ्री होते हैं तो वह क्रिकेट का लुत्फ उठाते हैं. कई बार भारतीय क्रिकेटर जब बागेश्वर धाम पहुंचते हैं, तो उनके साथ भी बागेश्वर धाम के महाराज पंडित धीरेंद्र शास्त्री क्रिकेट खेलने का मौका नहीं गंवाते. बता दें कि ऐसा नहीं है कि बाबा का क्रिकेट प्रेम बिल्कुल नया-नया है. धीरेंद्र शास्त्री का क्रिकेट के लिए प्रेम पहले भी छलकता रहा है.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!