'जी का जंजाल' बनी ऑनलाइन फ्रेंडशिप, प्राइवेट वीडियो के चक्कर में बुरी फंसी लड़की
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2609571

'जी का जंजाल' बनी ऑनलाइन फ्रेंडशिप, प्राइवेट वीडियो के चक्कर में बुरी फंसी लड़की

Madhya Pradesh News: ऑनलाइन दोस्ती करना रीवा की एक लड़की के लिए मुसीबत बन गया. लड़की प्रेमी के जाल में इस कदर तक फंस गई कि वह उसका फायदा उठाने लगा. उसे ठगने लगा. जब लड़की को इस बात का एहसास हुआ तो उसने परिजनों को अपनी परेशानी बताई. 

'जी का जंजाल' बनी ऑनलाइन फ्रेंडशिप, प्राइवेट वीडियो के चक्कर में बुरी फंसी लड़की

MP News: ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म्स के जरिए बनी दोस्ती अब नए खतरे की दस्तक दे रही है. एक ऐसा ही मामला रीवा से सामने आया है, जहां एक मासूम लड़की को उसके ऑनलाइन दोस्त ने जाल में फंसा लिया. बिहार का रहने वाला एक लड़का फ्री फायर गेम खेलते हुए रीवा की एक लड़की से संपर्क में आया. गेमिंग के दौरान बातचीत ने दोस्ती का रूप लिया और जल्द ही यह रिश्ता सोशल मीडिया तक पहुंच गया. दोनों के बीच ऑनलाइन बातचीत गहरी होने लगी. 

लड़के ने लड़की को मीठी-मीठी बातों में फंसाया और एक दिन उसकी अश्लील वीडियो बना ली. इसके बाद उसने वीडियो को हथियार बनाकर लड़की को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. धमकियों और मानसिक दबाव ने लड़की को तोड़कर रख दिया. घटना का पता तब चला जब लड़की ने अपनी परेशानियों को परिवार के सामने रखा. 

आरोपी लड़का रीवा से गिरफ्तार
परिजनों ने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. FIR दर्ज होते ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस ने आरोपी को रीवा में ही गिरफ्तार कर लिया. प्रारंभिक पूछताछ में उसने खुद को बिहार के भागलपुर क्षेत्र का निवासी बताया. पुलिस उसके आपराधिक रिकॉर्ड की पड़ताल कर रही है और उसकी ब्लैकमेलिंग की योजना के अन्य पहलुओं की जांच जारी है. 

बच्चों की ऑनलाइन गतिविधियों पर नजर रखने की जरूरत
इस घटना ने एक बार फिर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स के खतरों को उजागर कर दिया है. पुलिस ने बच्चों के अभिभावकों से अपील की है कि वे अपने बच्चों की डिजिटल गतिविधियों पर नजर रखें. मोबाइल और गूगल अकाउंट्स में क्या सामग्री एक्सेस हो रही है, यह सुनिश्चित करें. ये घटनाएं डिजिटल युग के साथ बढ़ते सामाजिक और पारिवारिक तनावों को सामने लाती हैं. अभिभावकों और समाज को मिलकर इस चुनौती का सामना करना होगा. तकनीक के सही इस्तेमाल और सतर्कता से ही ऐसे खतरों से बचा जा सकता है.

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news