महाकाल लोक के पास प्रशासन का बड़ा एक्शन, निजामुद्दीन कॉलोनी के 250 मकानों पर गरजा बुलडोजर!
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2596596

महाकाल लोक के पास प्रशासन का बड़ा एक्शन, निजामुद्दीन कॉलोनी के 250 मकानों पर गरजा बुलडोजर!

Bulldozer Action in Mahakal Lok: महाकाल लोक से सटे निजामुद्दीन कॉलोनी के 250 मकानों पर प्रशासन ने बुलडोजर की कार्रवाई शुरू की है. प्रशासन ने इन सभी मकानों को खाली करा दिया है. मकानों को गिराने के लिए बुलडोजर की कार्रवाई जारी है. 

महाकाल लोक के पास प्रशासन का बड़ा एक्शन, निजामुद्दीन कॉलोनी के 250 मकानों पर गरजा बुलडोजर!

Bulldozer Action in Ujjain: उज्जैन महालोक विस्तार को लेकर प्रशासन ने आज बड़ी कारवाई प्रशासन की शुरू की हुई है. करीब 250 मकानों और अन्य स्ट्रक्चर को हटाने का काम प्रशासन ने शुरू कर दिया है. बुलडोजर से सारे निर्माण तोड़े जा रहे हैं. इसके लिए करोड़ों का मुआवजा राशि भी पारित की गई है. पुलिस ने मकानों को खाली करने के लिए पहले ही नोटिस दे दिए थे. वहीं, शुक्रवार रात प्रशासन ने मुनादी करवाई और लोगों को मकान खाली करने की चेतावनी दी थी. इसके बाद आज सुबह से ताबड़तोड़ बुलडोजर की कार्रवाई शुरू है.

भारी पुलिस बल तैनात
महाकाल की नगरी उज्जैन में में पुलिस प्रशासन शनिवार की सुबह से बुलडोजर की कार्रवाई शुरू कर दी है. महाकाल लोक के विस्तार के लिए शनिवार को निजामुद्दीन कॉलोनी में 250 मकानों को हटाने की कार्रवाई शुरू की गई है. जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ भारी पुलिस बल भी तैनात है, फिलहाल कारवाई जारी है. अभी किसी तरह का विरोध सामने नहीं आया है आज पूरे दिन कारवाई जारी रहेगी.

50 मकानों पर चला बुलडोजर
बता दें कि महाकाल लोक के विस्तार के लिए करीब सवा दो हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया गया है. इसके लिए  करीब 250 मकानों को चिन्हित कर उनकी मुआवजा राशि भी तय कर ली गई है. इस कार्रवाई में 66 करोड़ रुपए की मुआवजा राशि देने की योजना है. इसमें से यहां रहने वाले लोगों को 32 करोड़ रुपए का मुआवजा भी दिया गया है. जानकारी के मुताबिक, बुलडोजर चलाकर करीब 50 मकानों को गिराया जा रहा है.

सुरक्षा के लिए पुलिस मौजूद
प्रशासन के साथ सुरक्षा के लिए भारी पुलिस बल भी तैनात है. एडीएम अनुकुल जैन ने बताया कि इन मकानों को गिराने के लिए कार्रवाई कानूनी रूप से की गई है और सभी आदेश पहले ही जारी हो चुके थे. जिन मकानों पर कोर्ट का स्टे था, उन्हें छोड़ दिया गया और बाकी को हटाया जा रहा है. प्रशासन के मुताबिक, इस कार्रवाई में अब तक कोई विवाद सामने नहीं आया है. लोग स्वेच्छा से अपने मकान खाली कर रहे हैं. कुछ लोग  अपनी स्वेच्छा से मकान तोड़ना शुरू कर दिए हैं. जिन मकानों पर बुलडोजर की कार्रवाई की जा रही है, उन्हें मुआवजे का भुगतान पहले किया जा चुका है.

रिपोर्ट- चंद्रशेखर सोलंकी, जी मीडिया, उज्जैन

ये भी पढ़ें- ठगी का नया पैंतरा! रातोंरात बदल गए पेट्रोल पंप और दुकानों के QR; ग्राहकों ने किया स्कैन तो हो गया स्कैम

Trending news