Morpankhi Plant Vastu Tips: घर में लगाएं मोरपंखी का पौधा! चमकेगी किस्मत,कर्ज हो जाएगा समाप्त
Advertisement

Morpankhi Plant Vastu Tips: घर में लगाएं मोरपंखी का पौधा! चमकेगी किस्मत,कर्ज हो जाएगा समाप्त

Vastu Tips For Money: मोरपंखी का पौधा घर पर लगाने से घर में सुख -शांति का वातावरण बना रहता है. इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है. साथ ही घर में धन लाभ होता है.

Morpankhi Plant Vastu Tips in Hindi

Morpankhi Plant Vastu Tips in Hindi: वास्तु शास्त्र के अनुसार ऐसे कई पौधे हैं, जिन्हें घर में लगाना शुभ होता है. इन्हीं में से एक है मोरपंखी का पौधा जो मोर के पंख की तरह सुंदर होता है. इस पौधे को घर में लगाने से सकारात्मक ऊर्जा का आगमन होता है तथा ये पौधा बहुत भाग्यशाली होता है. वास्तु में इस पौधे को बहुत शुभ बताया जाता है. इसे घर में लगाने से कई फायदे मिलते है्ं. आइए जानते हैं, इसके लाभ और घर में लगाने का सही तरीका...

Lucky Plants: बहुत ही चमत्कारी है ये पौधा,घर में लगाने से कभी नहीं होगी पैसों की कमी

मोरपंखी का पौधा लगाने के फायदे
-घर में मोरपंखी का पौधा लगाने से दुख-दर्द दूर होते हैं और घर में लड़ाई-झगड़ा नहीं होता है. 
-इस पौधे को घर में लगाने से परिवार में मनमुटाव नहीं होता और परिवार में एकता बनी रहती है. 
- मोरपंखी के पौधे को घर में लगाने से सकारात्मक ऊर्जा का आगमन होता है. 
-इस पौधे के घर में लगे रहने से काम के प्रति एकाग्रता बनी रहती है. साथ ही इससे बच्चों का दिमाग भी तेज होता है. 
- इस पौधे के घर में लगे रहने से घर में कोई विपत्ती नहीं आती है और परिवार सुख-शांति के साथ रहता है.

मोरपंखी पौधा लगाने का तरीका
-मोरपंखी के पौधे को अकेले नहीं लगाना चाहिए. इसे हमेशा जोड़े में लगाना चाहिए. इससे परिवार का वैवाहिक जीवन सुखी रहता है. 
-मोरपंखी का पौधा सूख जाने पर तुरंत दूसरा पौधा लगा देना चाहिए. इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश नहीं होगा. 
-मोरपंखी के पौधे को हमेशा घर के मुख्य दरवाजे पर लगाना चाहिए. इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा का आगमन नहीं होगा. साथ ही पैसों की दिक्कत भी नहीं आएगी. 
-मोरपंखी का पौधा उत्तर दिशा में लगाना चाहिए. जिससे घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है. 
-इस पौधे को ऐसी जगह लगाएं जिससे पौधे को धूप लग सके तभी इस पौधे का विकास होता है.

(Disclamer: यहां दी गई समस्त जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Media इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news