Naag Nagin Love: दर्दभरी प्रेम कहानी! तड़प-तड़प कर मर गया नाग, नागिन की मोहब्बत देख रो पड़े लोग
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2585944

Naag Nagin Love: दर्दभरी प्रेम कहानी! तड़प-तड़प कर मर गया नाग, नागिन की मोहब्बत देख रो पड़े लोग

Shivpuri News: एमपी के शिवपुरी से एक भावुक कर देने वाली घटना सामने आई है. जहां बुलडोजर की चपेट में आने से एक नाग-नागिन की प्रेम कहानी का अंत हो गया. इस दौरान अपने प्रेमी नाग के विलाप में बैठी नागिन को देखकर हर कोई इमोशन हो गया. 

Naag Nagin Love: दर्दभरी प्रेम कहानी! तड़प-तड़प कर मर गया नाग, नागिन की मोहब्बत देख रो पड़े लोग

Naag Nagin Love in Shivpuri: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले से एक दिल छू लेने वाली घटना सामने आई है. जहां खेत में सफाई के दौरान बुलडोजर की चपेट में आने से नाग-नागिन के जोड़े को चोटिल हो गए. इस दौरान नाग की मौत हो गई. नाग की मौत के बाद गमगीन नागिन उसके शव के पास फैन फैलाए बैठी रही. नागिन अपने मृतक प्रेमी साथी को छोड़कर कही नहीं जाना चाहती थी. नाग के प्रति नागिन के प्रेम का यह दुर्लभ नजारा देख लोगों की भीड़ लग गई. नागिन के शोक को देखकर वहां मौजूद लोग भी भावुक हो गए.

जानिए पूरी घटना

दरअसल, यह घटना शिवपुरी जिले के  नरवर थाना क्षेत्र के अंतगर्त आने वाले छतरी गांव का है. जहां बुलडोजर (JCB) की मदद से खेत की सफाई का काम चल रहा था. इसी दौरान एक नाग-नागिन का जोड़ा बुलडोजर की चपेट में आ गया. इस हादसे में नाग की मौत हो गई. वहीं, नागिन भी गंभीर रूप से घायल हो गई. हालांकि, नागिन वहां से भागी नहीं. वह अपनी जान की परवाह किए बिना नाग के पास बैठी रही. अपने साथी नाग की मौत पर नागिन दुःख में विलाप करती नजर आई. 

बेसुध हो गई थी नागिन

जिसने भी नागिन के मातम हो देखा, वह भावुक हो गया. अपने प्रेमी नाग को अपनी आंखों के सामने तड़प-तड़प कर मरता देख नागिन बेसुध हो गई थी. अपने प्यार नाग की मौत पर मातम में डुबी नागिन किसी भी कीमत पर उसके शव को छोड़कर जाने को तैयार नहीं थी. इंसान हीं जानवरों में भी प्यार के जुदाई का दर्द कैसा होता है? इसे शिवपुरी की नागिन ने दिखाकर लोगों को इमोशन कर दिया. 

सर्प मित्र ने नागिन को जंगल में छोड़ा

इस घटना के तुरंत बाद इसकी जानकारी नरवर के रहने वाले सर्प मित्र सलमान पठान को दी. मौके पर पहुंचे सर्पमित्र ने देखा कि बुलडोजर की चपेट में आने से नाग की मौत हो गई है. वहीं, नागिन भी गभीर रूप से घायल है. सर्पमित्र ने बताया कि नागिन का निचला हिस्सा मशीन की चपेट में आ गया है. सर्पमित्र ने अपने हिसाब से नागिन का उपचार कर उसे जंगल में छोड़ दिया. 

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news