रैकी कर चोरी की वारदात को दिया अंजाम, इतने पैसे देख सोच में पड़ गए चोर, फिर खरीद लिए आईफोन
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2609831

रैकी कर चोरी की वारदात को दिया अंजाम, इतने पैसे देख सोच में पड़ गए चोर, फिर खरीद लिए आईफोन

mp news-रतलाम में चोरी करने के बाद पैसों को देखकर आरोपी सोच में पड़ गए. चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने इंदौर से कुछ समझ नहीं आने पर आईफोन खरीद लिए. पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. 

 

 रैकी कर चोरी की वारदात को दिया अंजाम, इतने पैसे देख सोच में पड़ गए चोर, फिर खरीद लिए आईफोन

madhya pradesh news-मध्यप्रदेश के रतलाम से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां चोरी करने के बाद चोर लाखों रुपए देखकर सोच में पड़ गए. दरअसल, रतलाम में व्यापारी के घर लाखों रुपए की चोरी की वारदात हुई थी. पुलिस ने वारदात का 24 घंटे में खुलासा कर दिया है. चोर करने के बाद आरोपी गलती से गुजरात भाग गए थे. इसके बाद वापस मध्यप्रदेश आ गए.

आरोपी नौकर और उसके साथियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने उनके कब्जे से 54.50 लाख के सोने चांदी के जेवर और 10.50 लाख रुपए जब्त किए हैं. 

शादी में था परिवार 
17 जनवरी को व्यापारी के बेटे की शादी का कार्यक्रम चल रहा था. परिवार घर पर ताला लगाकर महिला संगीत कार्यक्रम में गया हुआ था. रात 11 से 12 बजे के बीच चोर पड़ोसी के घर के बाहर लगे पाइप के सहारे व्यापारी के घर के फर्स्ट फ्लोर पर चढ़कर गैलरी किचन की खिड़की का कांच तोड़कर घर में घुसे थे. अलमारी से 12 लाख रुपये व करीब 53 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवर चुराकर ले गए थे.

नौकर ने की चोरी
चोरी की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. जांच में पता चला कि चोरी व्यापारी के घर और दुकान पर काम करने वाले नौकर पवन डोडियार ने अपने दो साथियों से कराई थी. पुलिस ने सोमवार सुबह तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से सोने की चार डली, चांदी की छह सिली, सोने, चांदी के जेवर, दो आईफोन जब्त किए हैं. 

4 महीने से कर रहा था रैकी
नौकर पवन को पता था कि व्यापारी के घर सोना-चांदी और रुपए रहते हैं. लालच के चलते उसने दोस्तों अनिल और अमृतलाल को चोरी करने के लिए उकसाया और कहा कि काफी माल मिलेगी. बार-बार उकसाने पर वह वारदात करने के लिए तैयार हो गए. वह उनसे चार महीने से घर की रैकी कर रहा था. उसने जब देखा कि पूरा परिवार शादी कार्यक्रम में मैरिज गार्डन में व्यस्त है तो उसने साथियों को वारदात करने करने के लिए कहा. वह खुद मैरिज गार्डन में कार्यक्रम में था ताकि किसी को उस पर शक न हो. 

पैसे देख सोच में पड़ गए
पूछताछ में आरोपियों  ने बताया कि  इतना रुपया और सोना-चांदी देखकर वह बहुत खुश थे और समझ नहीं पा रहे थे कि इतने पैसे और माल का क्या करें. क्योंकि उन्होंने इतने पैसे एक साथ कभी नहीं देखे थे. आरोपियों ने बताया कि वे रतलाम से आकर चोरी किए गए जेवर बचने वाले थे, लेकिन उससे पहले ही पकड़े गए. वहीं मुख्य आरोपी पवन ने बताया कि किसी फिल्म या सीरियल में टॉवेल रखकर कांच तोड़ना बताया था ताकि कांच के टुकड़े उडने से चोट न लगे. उसने अनिल और अमृतलाल को ही यह आइडिया दिया था. उन्होंने खिड़की के कांच उस पर टॉवेल रखकर ही तोड़ा था.

यह भी पढ़े-BJP विधायक ने भरे मंच से डिप्टी CM को घेरा, जनता के सामने की शिकायत, बोलीं- पत्रों का आपने नहीं दिया जबाव

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news