Kamlnath In Poster Of The Day: विधानसभा चुनाव 2023 (MP Assembly Election 2023) के करीब आते ही बयानों के बाद अब सियासी पोस्टर भी छपने लगे हैं. ऐसे ही एक पोस्टर कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ (Kamalnath) का भोपाल में छपा है, जिससे सियासी बवाल खड़ा हो गया है. पोस्टर ऑफ दी डे में जानें क्या है ये पूरी कहानी...
Trending Photos
Madhya Pradesh Vidhan Sabha Chunav: विधानसभा चुनाव 2023 (MP Assembly Election 2023) से पहले अप मध्य प्रदेश की सियासी माहौल पूरी तरह से गरम होने लगा है. सियासी गलियारों में बयानों की बाढ़ आ गई है. इस बीच अब एक दूसरे पर निशाना साधने के लिए पोस्टर भी लगाए जाने लगें हैं जो पारे को और बढ़ा रहे हैं. ऐसा ही एक QR कोड पोस्टर कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ (Kamalnath) का भोपाल में लगा है जो सियासी बवाल मचा रहा है. बीजेपी भी इसपर चुटकी ले रही है. पोस्टर ऑफ दी डे (Poster Of The Day) में जानें क्या है ये पूरा माजरा?
वीडी शर्मा ने लिए मजे
कमलनाथ के वायरल पोस्टर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने मजे लिए हैं. उन्होंने कहा कि हमें मीडिया के माध्यम से पोस्टर के बारे में पता चला. श्रीमान करप्ट नाथ की पूरी चरित्त्रावाली QR कोड स्कैन करने पर दिख रही है. इसका मतलब कमलनाथ जी ही बता सकते हैं.
पोस्टर क्यों लगे इसका जवाब तो कमलनाथ को ही देना चाहिए. बीजेपी से इसका कोई लेना देना नहीं है. हर चीज BJP पर क्यों डालते हो BJP इससे क्या लेना देना. कांग्रेस हमेशा केवल आरोप लगाने का काम करती है. आपने मध्य प्रदेश को भ्रष्टाचार में डुबोया था और उसका परिणाम है कि जनता इस रूप में उसका प्रकटीकरण कर रही है. मिस्टर बंटाढार दिग्विजय सिंह, करप्ट नाथ कमलनाथ मध्य प्रदेश की जनता जानना चाहती है.
नरेंद्र सालूजा शेयर किया वीडियो
मध्य प्रदेश बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सालूजा ने भी कमलनाथ के पोस्टरों वाला वीडियो ट्वीट क्या है. इलमें उन्होंने सोशल मीडिया का हवाला दिया है. सालूजा ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा 'यह किसने लगाए पता नहीं...भोपाल की सड़कों का सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो यह बता रहा है कि यह जनता का आक्रोश है और जनता भी अब घोटालों का, भ्रष्टाचार का हिसाब मांग रही है....?'
यह किसने लगाए पता नहीं...
भोपाल की सड़कों का सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो यह बता रहा है कि यह जनता का आक्रोश है और जनता भी अब घोटालों का , भ्रष्टाचार का हिसाब मांग रही है....? pic.twitter.com/ZMFqWchB5c
— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) June 23, 2023
अरुण यादव ने किया पलटवार
पोस्टर पर मचे सियासी बलाव पर कांग्रेस नेता अरुण यादव की भी प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने इस मामले को बीजेपी का बैखलाहट बताया है. साथ ही मुख्यमंत्री से इस मामले पर कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा 'भाजपा द्वारा आदरणीय कमलनाथ जी के आपत्तिजनक पोस्टर लगाना बता रहा है कि भाजपा में घबराहट है, सत्ता जाते हुए दिख रही है तो बौखलाहट में आपत्तिजनक पोस्टर लगवा रहे हैं. मैं मुख्यमंत्री से मांग करता हूँ कि पोस्टर लगाने वालों को तत्काल गिरफ्तार कर कठोर कार्रवाई करें.'
भाजपा द्वारा आदरणीय @OfficeOfKNath जी के आपत्तिजनक पोस्टर लगाना बता रहा है कि भाजपा में घबराहट है, सत्ता जाते हुए दिख रही है तो बौखलाहट में आपत्तिजनक पोस्टर लगवा रहे हैं ।
मैं मुख्यमंत्री से मांग करता हूँ कि पोस्टर लगाने वालों को तत्काल गिरफ्तार कर कठोर कार्यवाही करें ।@INCMP— Arun Subhash Yadav (@MPArunYadav) June 23, 2023
आखिर क्या है ये पोस्टर
कमलनाथ का QR कोड के साथ ये पोस्टर भोपाल के शाहपुरा इलाके में लगाया गया है. पोस्टर में उन्हें वांटेड और करप्शन नाथ बताया गया है. साथ ही घोटालों का जिक्र किया गया है. पोस्टर में दिए गए स्कैनर में लिखा हुआ है. करप्शन नाथ के कांड जानें और इसे स्कैन करने पर करप्शन नाथ डॉट कॉम नाम की वेबसाइट खुलती है. वेबसाइट में मध्यप्रदेश को करप्शन से बचाने के लिए लोगों को संकल्प दिलाया जा रहा है. हालांकि, ये पोस्टर किसने लगवाए हैं और साइट किसने बनाई है इस बात का बता नहीं चल पाया है.
Saand Aur Sharabi: सड़क पर सांड से रोमांटिक हुआ शराबी; कुछ ही देर में दिखा आंख मूंदने वाला सीन