Pitru Paksha God Puja Rules: पितृपक्ष की शुरुआत हो गई है. पितृपक्ष का समय पितरों को अर्पित है. इस दौरान पितरों की पूजा की जाती है. लेकिन अब सवाल उठता है कि पितरों की पूजा के साथ देवी-देवताओं की पूजा करनी चाहिए की नहीं, क्योंकि हिंदू धर्म में देवी-देवताओं के साथ पितरों की प्रतिमा लगाना या पूजा करना वर्जित है.
Trending Photos
Pitra Paksha Me Puja Karna Chahiye Ki Nahi: आश्विन मास की कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि के दिन से पितृपक्ष की शुरुआता हो गई है, जो कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को समाप्त होती है. इस दौरान पितरों की आत्मा की शांति के लिए उनका तर्पण और पिंडदान किया जाता है. धार्मिक मान्यता अनुसार पितृपक्ष में सभी प्रकार के मांगलिक व शुभ कार्य वर्जित होते हैं. शास्त्रों में देवी-देवताओं की पूजा के साथ पूर्वजों की पूजा वर्जित है. ऐसे में अब सवाल उठता है कि पितृपक्ष में देवी-देवताओं की पूजा करनी चाहिए या नहीं, आइए जानते हैं इसके बारे में...
देवी-देवता की पूजा करनी चाहिए कि नहीं
पितरों को पूज्यनीय माना गया है. पितृ लोग पितृपक्ष के दौरान धरती पर वास करते हैं. ऐसे में इस दौरान पितरों की पूजा करना बेहद कल्याणकारी माना गया है. लेकिन अब आपके मन में सवाल उठ रहा होगा कि पितर पक्ष के दौरान देवी-देवता की पूजा करनी चाहिए कि नहीं तो हम आपको बता दें कि पितर पक्ष में प्रतिदिन की तरह ही पूजा करनी चाहिए, क्योंकि पितर देव हमारे लिए जरूर पूज्यनीय हैं. लेकिन हमारे ईश्वर से उच्च नहीं हैं.
इन बातों का रखें ख्याल
पितृपक्ष में कैसे करें पितरों का श्राद्ध
पितृपक्ष के दौरान नियमित देवी-देवता की पूजा करने के उपरातं दक्षिण दिशा में मुंह करके बाएं पैर को मोड़कर बाएं घुटने को जमीन पर टीका कर बैठ जाएं. इसके बाद पितरों का ध्यान करते हुए उनकी पूजा करें. पितरों के श्राद्ध के समय जल में काला तिल मिलाएंऔर हाथ में कुश रखकर उनका तर्पण करें. पितृपक्ष की अवधि में दोनों वेला में स्नान करने के पश्चात पितरों का ध्यान करें. इस दौराना ज्यादा से ज्यादा गरीबों को भोजन कराएं.
ये भी पढ़ेंः Pitru Paksha: पितृदोष से मुक्ति के लिए करें ये पाठ, जानिए पितरों को प्रसन्न करने के उपाय
(disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. zee media इसकी पुष्टि नहीं करता है.)