आज भारत आएंगे नेपाल के प्रधानमंत्री 'प्रचंड', बाबा महाकाल के करेंगे दर्शन, इंदौर भी जाएंगे
Advertisement

आज भारत आएंगे नेपाल के प्रधानमंत्री 'प्रचंड', बाबा महाकाल के करेंगे दर्शन, इंदौर भी जाएंगे

Nepal PM India Visit: नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्पकमल दहल प्रचंड भारत दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान वो पीएम मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात करेंगे.

आज भारत आएंगे नेपाल के प्रधानमंत्री 'प्रचंड', बाबा महाकाल के करेंगे दर्शन, इंदौर भी जाएंगे

Nepal PM Pushpa Kamal Dahal India Visit: नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दाहाल प्रचंड ने अपने तीसरे कार्यकाल की शुरुआत में भारत की अपनी पहली विदेश यात्रा की घोषणा की थी. अब 31 मई से वो भारत दौरे पर आ रहे हैं. जिसमें वो 2 दिन मध्यप्रदेश के दौरे पर भी रहेंगे. इस दौरान वे मध्यप्रदेश के इंदौर और उज्जैन भी जाएंगे. अब उनके दौरे को लेकर तैयारियां  शुरू हो गई है.

बता दें कि विदेश मंत्रालय की ओर से जारी हुए कार्यक्रम के मुताबिक, नेपाल के प्रधानमंत्री उज्जैन के बाद इंदौर भी जाएंगे. पुष्प कमल उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन करेंगे. इस दौरान उनके साथ प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल और सीएम शिवराज सिंह चौहान भी मौजद रहेंगे.

इंदौर का दौरा भी करेंगे
नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दाहाल प्रचंड देश का सबसे स्वच्छ शहर इंदौर भी आएंगे. वो उज्जैन में बाबा महाकाल मंदिर के दर्शन करने के बाद आएंगे. यहां वे ठोस अपशिष्ट प्रबंधन संयंत्र के कार्यों का जायजा लेंगे. वहीं प्रचंड 3 जून को इंदौर में टीसीएस एवं इन्फोसिस विशेष आर्थिक क्षेत्र का दौरा करेंगे.

रात्रि भोज देंगे शिवराज
वहीं सीएम शिवराज सिंह चौहान नेपाल के प्रधानमंत्री के सम्मान में दो जून को इंदौर में रात्रि भोज भी देंगे.  इसके अलावा मुख्यमंत्री ने आज इंदौर और उज्जैन जिलाधिकारी को मंत्रालय से वीडियो कांफ्रेंसिंग द्वारा नेपाल के प्रधानमंत्री की गरिमामय अगवानी, स्वागत और उनके सम्मान में होने वाली सांस्कृतिक प्रस्तुति के संबंध में निर्देश दिए है.

New Rules: 1 जून से बदल जाएंगे ये नियम, होंगे बड़े बदलाव, आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर

पहली द्विपक्षीय यात्रा
बता दें कि  नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्पकमल दहल 'प्रचंड'  दोनों देशों के बीच सबंधों को मजबूती देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और अन्य नेताओं से मुलाकात करेंगे.  दिसंबर 2022 में पदभार ग्रहण करने के बाद नेपाल के प्रधानमंत्री की यह पहली द्विपक्षीय विदेश यात्रा होगी. 

Trending news