Narsinghpur Vidhan Sabha Chunav 2023: केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल जीते, कांग्रेस के लाखन सिंह की हार
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1916587

Narsinghpur Vidhan Sabha Chunav 2023: केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल जीते, कांग्रेस के लाखन सिंह की हार

Narsinghpur Vidhan Sabha Chunav BJP Vs Congress Condidate List:कांग्रेस ने आगामी एमपी चुनाव के लिए नरसिंहपुर सीट से लाखन सिंह पटेल को मैदान पर उतारा था. वो भाजपा के प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल से चुनावी मुकाबला किए.

Narsinghpur Congress Vs BJP

Narsinghpur Congress Vs BJP: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में, भाजपा नेता और मोदी कैबिनेट में केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल पर सभी की नजरें थीं. उन्होंने नरसिंहपुर सीट से जीत हासिल की है. पटेल ने 31,310 वोटों से सीट जीती. जबकि, कांग्रेस के लाखन सिंह पटेल ने 78,916 वोट पाकर दूसरे स्थान पर रहे.

MP Election: महाकौशल की ये सीट है VVIP! केंद्रीय मंत्री लड़ेंगे अपना पहला विधानसभा चुनाव, भाई हैं मौजूदा विधायक

आपको बता दें कि नरसिंहपुर विधानसभा सीट से बीजेपी के जालम सिंह पटेल विधायक थे. हालांकि, बीजेपी ने यहां अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची से सभी को चौंका दिया था. यहां बीजेपी ने जालम सिंह पटेल की जगह उनके बड़े भाई और केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल को मैदान में उतारा था. खास बात यह है कि केंद्रीय मंत्री और सांसद प्रह्लाद पटेल का यह पहला विधानसभा चुनाव था.

वहीं, इस चुनाव के लिए लाखन सिंह पटेल को मैदान में उतारा था. उन्होंने केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल के खिलाफ  चुनाव लड़ा. बता दें कि 2018 में भी लाखन सिंह पटेल ने इसी सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था. हालांकि, उन्हें सफलता नहीं मिली थी. उन्हें 72,934 वोट मिले थे. जहां जालम सिंह पटेल ने उन्हें 14903 वोटों से हरा दिया था.

जाति समीकरण
गौरतलब है कि कांग्रेस और बीजेपी दोनों ने आगामी चुनावों के लिए पटेल उम्मीदवार को मैदान में उतारा था. उसका कारण ये था कि नरसिंहपुर विधानसभा सीट पर कुल 210,738 मतदाता हैं, जिसमें जाति समीकरण महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. खास बात ये है कि इस विधानसभा सीट पर पटेल मतदाताओं का सबसे ज्यादा प्रभाव है. इस सीट पर करीब 55,000  पटेल वोटर्स हैं.

नरसिंहपुर विधान सभा सीट के पिछले चुनाव
2018 विधानसभा चुनाव परिणाम
विजेता-जालम सिंह पटेल (भाजपा) 
वोट- 87,837
वोट प्रतिशत-51.00%
मुख्य प्रतिद्वंदी- लखन सिंह पटेल(कांग्रेस)
वोट-72,934
वोट प्रतिशत- 42.00%
जीत का अंतर 14,903 रहा था.

2013
नरसिंहपुर विधानसभा सीट
विजेता: जालम सिंह पटेल "मुन्ना भैया" (बीजेपी)
वोट मिले: 89,921
मुख्य प्रतिद्वंदी: सुनील जायसवाल (कांग्रेस)
प्राप्त वोट: 41,440
जीत का अंतर: 48,481

2008
नरसिंहपुर विधानसभा सीट
विजेता: सुनील जायसवाल (कांग्रेस)
वोट मिलेः 44,097
मुख्य प्रतिद्वंदी: अश्विनी धोरेलिया "अन्ना भैया" (भाजपा)
वोट मिलेः 35,898
जीत का अंतर: 8,199

 

Trending news