नरोत्तम मिश्रा का कमलनाथ-राहुल गांधी पर बड़ा बयान, कहा-दोनों के बीच...
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1339932

नरोत्तम मिश्रा का कमलनाथ-राहुल गांधी पर बड़ा बयान, कहा-दोनों के बीच...

नरोत्तम मिश्रा ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर निशाना साधा है. इसके अलावा उन्होंने कल उज्जैन पहुंचे रणबीर सिंह और आलिया कपूर के बिना बाबा महाकाल के दर्शन किए लौटने पर भी बड़ा बयान दिया है. 

नरोत्तम मिश्रा का कमलनाथ-राहुल गांधी पर बड़ा बयान, कहा-दोनों के बीच...

आकाश द्विवेदी/भोपाल। कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज से ''भारत जोड़ो यात्रा'' पर निकल रहे हैं. लेकिन इस यात्रा को लेकर एमपी में जमकर सियासत भी देखने को मिल रही है. क्योंकि कन्याकुमारी से शुरू हो रही राहुल की इस यात्रा में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ शामिल नहीं हो रहे हैं. ऐसे में बीजेपी लगातार कमलनाथ और राहुल गांधी पर निशाना साध रही है. गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी इस मुद्दे पर बड़ा बयान दिया है. जबकि अभिनेता रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के बाबा महाकाल के दर्शन किए बिना ही लौटने पर भी प्रतिक्रिया दी है. 

राहुल गांधी और कमलनाथ में मतभेद: नरोत्तम मिश्रा 
दरअसल, कमलनाथ ने व्यस्तता का हवाला देते हुए राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' में शामिल नहीं होने की बात कही है. जिस पर नरोत्तम मिश्रा ने सवाल उठाते हुए कहा कि ''राहुल गांधी से कमलनाथ के मतभेद है. इसलिए कमलनाथ यात्रा से परहेज कर रहे हैं. उनका कहना है कि वह चुनाव में व्यस्त है. लेकिन अभी तो प्रदेश में कोई चुनाव नहीं हैं. दोनों के बीच मतभेद हैं.''

नरोत्तम मिश्रा ने राहुल गांधी की यात्रा पर सवाल उठाते हुए कहा कि ''टुकड़े - टुकड़े गैंग का समर्थन करने वालों को यात्रा निकालने का अधिकार नहीं है. भारत तेरे टुकड़े होंगे के नारे लगने के बाद सबसे पहले राहुल गांधी समर्थन देने गए थे. खुद कांग्रेस टूट रही है और जोड़ भारत को रहे हैं. भारत टूट कहां से रहा है ये कभी स्प्ष्ट नहीं कर पाए.''

रणबीर-आलिया से प्रशासन ने दर्शनों का अनुरोध किया था
वहीं कल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन किए बिना ही लौट गए थे. जिस पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ''दर्शन के लिए कोई रोक नहीं थी, उनके साथ के लोगों ने दर्शन किया था. प्रशासन के निवेदन के बाद भी उन्होंने दर्शन नहीं किये. प्रशासन ने उनसे दर्शन करने का अनुरोध किया था. लेकिन वे चले गए. प्रदर्शन होना अलग विषय है, लेकिन प्रशासन के अनुरोध के बावजूद उन्होंने दर्शन नहीं किया. वहां पूरी व्यवस्था थी अयान मुखर्जी ने दर्शन किये. गृह मंत्री की अपील कलाकरों को ऐसे शब्दों का प्रयोग नहीं करना चाहिए जिससे लोगों की भावनाएं आहत हो.''

वीडी शर्मा ने भी साधा राहुल गांधी पर निशाना 
नरोत्तम मिश्रा के अलावा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी राहुल गांधी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ''राहुल गांधी को भारत जोड़ो की जगह कांग्रेस जोड़ों यात्रा निकालनी चाहिए. पहले कांग्रेस जैसे डूबते जहाज को बचाए राहुल गांधी, क्योंकि कांग्रेस के कैरक्टर में हमेशा देश को तोड़ने की भावना रही है. वहीं यात्रा में कमलनाथ के ना शामिल होने पर वीडी शर्मा ने कहा कमलनाथ ने पहले ही भाप लिया कि एमपी में राहुल गांधी की यात्रा का क्या हस्र होगा इसलिए पहले ही किनारा काट लिया. राहुल गांधी से मध्यप्रदेश पूछने वाला है उन वादों का क्या हुआ ? किसान कर्जमाफी के बारे में एमपी के लोग पूछेंगे इसलिए कमलनाथ पहले ही अलग हो गए.''

Trending news