MPPSC: चुनाव के बीच पोस्टपोन हो सकता है प्रीलिम्स एग्जाम, आयोग जल्द जारी करेगा नई डेट
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2163694

MPPSC: चुनाव के बीच पोस्टपोन हो सकता है प्रीलिम्स एग्जाम, आयोग जल्द जारी करेगा नई डेट

MPPSC एग्जाम की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स का इंतजार बढ़ सकता है. लोकसभा चुनाव के चलते आयोग अप्रैल में होने वाली परीक्षा को पोस्टपोन कर सकता है. रिपोर्ट्स की मानें तो आयोग जल्द ही एग्जाम की नई डेट जारी कर कैलेंडर में बदलाव करेगा.

 

MPPSC: चुनाव के बीच पोस्टपोन हो सकता है प्रीलिम्स एग्जाम, आयोग जल्द जारी करेगा नई डेट
MPPSC Prelims Exam: लोकसभा चुनावों के चलते मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) की 28 अप्रैल को होने वाली राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2024 और वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2024 को पोस्टपोन किया जा सकता है. हालांकि, एमपीपीएससी के अधिकारियों ने कहा कि परीक्षा पोस्टपोन करने का फैसला अब तक नहीं लिया गया है. दूसरी ओर सूत्रों ने कहा कि आयोग के पास एग्जाम पोस्टपोन करने के अलावा कोई अन्य विकल्प नहीं है, क्योंकि टीचर और जिला प्रशासनिक अधिकारी चुनाव ड्यूटी पर रहेंगे.
 
सूत्रों ने की मानें तो मध्य प्रदेश समेत देशभर में लोकसभा चुनाव हैं. ऐसे में सरकारी टीचर और अधिकारी चुनाव ड्यूटी पर रहेंगे. इसलिए पीएससी-2024 प्रारंभिक जैसी महत्वपूर्ण परीक्षा अप्रैल के महीने में आयोजित करना संभव नहीं होगा. आयोग ने कहा, 'कई सरकारी विभागों में खाली पड़ी 88  वैसेंसियों को भरने के लिए 19 जनवरी से 18 फरवरी तक MPPSC-2024 प्रीलिम्स के लिए आवेदन मांगे गए थे. एमपीपीएससी ने अप्रैल में प्रीलिम्स एग्जाम और 22 से 27 जुलाई तक मैंन्स आयोजित करने की योजना बनाई है, लेकिन अब चुनाव के कारण एमपीपीएससी कैलेंडर में बदलाव हो सकता है. 
 
फिर बढ़ सकता है स्टूडेंट्स का इंतजार
एमपीएससी इस समय पर परीक्षाएं कराने की तैयारी कर रहा था. शेड्यूल जारी होने के बाद से ही आयोग ने सभी 55 जिलों में एग्जाम के लिए सेंटर सिलेक्शन से लेकर अन्य तमाम तैयारियां शुरू कर दी थीं. आयोग के एग्जाम कैलेंडर को देखते हुए स्टूडेंट्स काफी खुश भी थे, लेकिन अब परीक्षा की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स का इंतजार और बढ़ सकता है. हालांकि, उम्मीद की जा रही है कि इंटरव्यू तय समय सीमा पर ही होंगे. 
 
एमपी में 4 चरणों में होंगे चुनाव
चुनाव आयोग की ओर से जारी लोकसभा चुनाव के लिए जारी शेड्यूल के मुताबिक, मध्य प्रदेश में 29 लोकसभा सीटों के लिए 4 फेज में वोटिंग होगी. 19 अप्रैल को पहले चरण में सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा में वोटिंग होगी.  26 अप्रैल को दूसरे फेज में टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद और बैतूल में वोटिंग होगी. 7 मई को तीसरे चरण में मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल और राजगढ़ में मतदान होगा. आखिरी और चौथे चरण में 13 मई को देवास, उज्जैन, इंदौर, मंदसौर, रतलाम, धार, खरगोन और खंडवा में वोटिंग होगी.   

TAGS

Trending news