Jabalpur Crime News: जबलपुर से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है. जहां आरोपियों ने पहले नाबालिग छात्रा का अपहरण किया. फिर उसके साथ दुष्कर्म कर अश्लील वीडियो बना लिया. इसके बाद वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगे.
Trending Photos
Jabalpur Crime News: मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले से दुष्कर्म की सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां आरोपियों ने 8वीं में पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म किया और इसका वीडियो बनाया. इसके बाद वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए लगातार पैसे मांग रहे थे. आरोपियों ने छात्रा को ब्लैकमेल करते हुए कई किस्तों में लगभग 20 हजार रुपये ऐंठ लिए हैं. वहीं, इस घटना की शिकायत के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
जानिए पूरा मामला
दरअसल, यह पूरा मामला जबलपुर के गोरखपुर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. जहां आरोपियों द्वारा पहले नाबालिग छात्रा अपहरण किया गया. फिर उसके साथ दुष्कर्म किया और उसका वीडियो बना लिया था. इसके बाद वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देते हुए आरोपी नाबालिग छात्रा को बार-बार ब्लैकमैल करते थे. आरोपी बार-बार छात्रा से पैसे की डिमांड करते थे. वीडियो वायरल होने की डर से छात्रा भी पैसे दे देती थी. जानकारी के मुताबिक, आरोपियों में एक नाबालिग किशोर तथा दूसरा नवयुवक है. फिलहाल दोनों आरोपी फरार चल रहे हैं.
ऐसे हुआ खुलासा
आरोपियों द्वारा बारा-बार रुपये की डिमांड की जा रही थी. लगातार प्रताड़ित करने और धमकी से त्रस्त होकर अंत में छात्रा ने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी. जिसके बाद छात्रा के परिजनों ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है. पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है. पुलिस द्वारा जब आरोपियों के घर संपर्क किया गया तो पता चला कि एक आरोपी नाबालिग है.
वीडियो की धमकी दे कर रहे थे ब्लैकमेल
इस घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि आठवीं में पढ़ने वाली छात्रा का मार्च माह में आरोपी शुभम तथा उसके नाबालिग साथी ने अपहरण किया था. इस दौरान दोनों आरोपियों ने दुष्कर्म करते हुए उसका अश्लील वीडियो बना लिया था. इस दौरान आरोपियों ने छात्रा को धमकी दी थी कि अगर इस बारे में किसी को बताओगी तो वीडियो वायरल कर देंगे. जिस वजह से नाबालिग छात्रा ने इस बारे में किसी को नहीं बताया था. इसके बाद आरोपी छात्रा को बार-बार ब्लैकमेल करने लगे. आरोपी छात्रा को बार-बार वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहे थे. जानकारी के मुताबिक, को ब्लैकमेल करते हुए अलग-अलग किस्तों में लगभग 20 हजार रुपये लिए. वहीं, आरोपियों की प्रताड़ना से परेशान छात्रा अंत में यह बात परिजनों को बताई. जिसके बाद परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी है. फिलहाल आरोपियों की तलाश जारी है.
ये भी पढ़ें- सिंधिया और गोविंद सिंह पर बयान देकर फंसे दिग्विजय सिंह, थमाया गया 10 करोड़ का नोटिस