PM Modi Jhabua visit: पीएम नरेंद्र मोदी रविवार को मध्यप्रदेश का दौरा करेंगे. वो आदिवासी बाहुल्य झाबुआ जिले में लगभग 7,300 करोड़ रुपये के कई प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे. डॉ मोहन यादव के कार्यकाल में दूसरी बार प्रधानमंत्री मध्य प्रदेश दौरे पर आ रहे हैं.
Trending Photos
झाबुआ: पीएम नरेंद्र मोदी रविवार को मध्यप्रदेश का दौरा करेंगे. वो आदिवासी बाहुल्य झाबुआ जिले में लगभग 7,300 करोड़ रुपये के कई प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे. वहीं . झाबुआ में आयोजित जनजाति समाज की रैली और आमसभा को लेकर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भी खुद तैयारी में जुटे हुए हैं.
बता दें कि मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के कार्यकाल में दूसरी बार प्रधानमंत्री मध्य प्रदेश दौरे पर आ रहे हैं.
पीएम मोदी ने किया ट्वीट
झाबुआ दौरे से पहले पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि मध्य प्रदेश की विकास यात्रा में कल एक अहम पड़ाव का दिन है. दोपहर करीब 12:40 बजे झाबुआ में कई विकास परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास का सौभाग्य प्राप्त होगा. इस दौरान जनजातीय महिला लाभार्थियों को आहार अनुदान की मासिक किस्त वितरित करने का सुअवसर भी मिलेगा.
मध्य प्रदेश की विकास यात्रा में कल एक अहम पड़ाव का दिन है। दोपहर करीब 12:40 बजे झाबुआ में कई विकास परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास का सौभाग्य प्राप्त होगा। इस दौरान जनजातीय महिला लाभार्थियों को आहार अनुदान की मासिक किस्त वितरित करने का सुअवसर भी मिलेगा।…
— Narendra Modi (@narendramodi) February 10, 2024
जानकारी के लिए आपको बता दें कि पीएम मोदी लगभग दो लाख महिला लाभार्थियों को आहार अनुदान योजना की मासिक किस्त देंगे. इस योजना के तहत मध्य प्रदेश की विभिन्न विशेष पिछड़ी जनजातियों की महिलाओं को पौष्टिक भोजन के लिए 1,500 रुपये प्रति माह प्रदान किए जाते हैं.
मोहन यादव तैयारी में जुटे
वहीं पीएम मोदी के दौरे को लेकर सीएम मोहन यादव तैयारी देखने झाबुआ के गोपालपुरा पहुंचे. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने यहां अधिकारियों की बैठक लेकर व्यवस्थाओं को देखा. उन्होंने आवश्यक निर्देश दिए. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कल का कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा.
यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी की गरिमामयी उपस्थिति में झाबुआ की पावन धरा पर कल संपन्न होने वाले 'जनजातीय महासम्मेलन' की तैयारियों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
आदरणीय प्रधानमंत्री जी के शुभ आगमन से प्रदेश की प्रगति एवं उन्नति के प्रयासों को नया बल मिलेगा।… pic.twitter.com/QndNcmO2HH
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) February 10, 2024
वहीं पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर कई जिलों की पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के लिए लगाई गई है. प्रमुख रूप से आदिवासी जननायकों के बीच लगाए गए प्रधानमंत्री मोदी के पोस्टर आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव का आगाज मोदी झाबुआ से करेंगे, साथ ही यहा से वो कई घोषणाएं भी करेंगे इसके कयास भी लगाए जा रहे हैं.