MP News: महाकौशल की इस सीट 2 बार से नहीं हुई BJP की जीत! क्या अब खिलेगा कमल?
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1897107

MP News: महाकौशल की इस सीट 2 बार से नहीं हुई BJP की जीत! क्या अब खिलेगा कमल?

Chhindwara Amarwada Vidhan Sabha Seat: अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर पिछले कुछ वर्षों में भाजपा और कांग्रेस के प्रदर्शन में बदलाव देखा गया है. बता दें कि इस विधानसभा सीट पर अनुसूचित जनजाति समुदाय का प्रभाव है.

Chhindwara Amarwada Vidhan Sabha Seat Analysis

Chhindwara Amarwada Vidhan Sabha Seat Analysis: आगामी विधानसभा के लिए बीजेपी महाकौशल पर फोकस कर रही है. महाकौशल की अमरवाड़ा विधानसभा सीट की बात करें तो यहां पिछले दो बार से कांग्रेस जीतती आ रही है. आपको बता दें कि इस विधानसभा सीट पर 80 फीसदी मतदाता अनुसूचित जनजाति समुदाय से हैं. फिलहाल कांग्रेस विधायक कमलेश शाह हैं. वहीं, मोनिका बट्टी को बीजेपी ने आगामी चुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया है, तो आइए यहां चुनावी समीकरण समझते हैं...

पिछले चुनाव के नतीजे
अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर भाजपा और कांग्रेस के प्रदर्शन में पिछले कुछ वर्षों में बदलाव देखे गए हैं. 2008 के चुनावों में, बीजेपी के प्रेमनारायण ठाकुर ने 36,725 वोट (28.47%) हासिल की थी और कांग्रेस उम्मीदवार मनमोहन शाह भट्टी को हराया, जिन्होंने 36,288 वोट (28.13%) हासिल किए थे. हालांकि, 2013 के चुनावों में, कांग्रेस बीजेपी से सीट छीनने में कामयाब रही, जिसमें कमलेश शाह ने 55,684 वोट (30.98%) के साथ जीत हासिल की, जबकि बीजेपी के उत्तम प्रेमनारायण ठाकुर ने 51,621 वोट (28.72%) हासिल किए. वहीं, 2018 के चुनावों में, कांग्रेस ने सीट पर अपना कब्जा बरकरार रखा, जिसमें कमलेश प्रताप शाह 71,662 वोटों के साथ विजयी हुए. बीजेपी के प्रदर्शन में भी सुधार हुआ, लेकिन उसने 61,269 वोट हासिल किए थे.

मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की ताजा खबरें व्हाट्सएप पर पाने के लिए ज़ी एमपी-सीजी के व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें. नीचे दी गई है लिंक.

Follow the Zee Madhya Pradesh Chhattisgarh channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va5mGqt3wtazs1GAul1m

कुल मतदाता
अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में कुल 234,330 पात्र मतदाता हैं, जिनमें 118,010 पुरुष और 116,315 महिला मतदाता हैं. बता दें कि अमरवाड़ा विधानसभा में 80 प्रतिशत मतदाता अनुसूचित जनजाति समुदाय के हैं, जिनमें से अधिकांश आदिवासी निवासी अपनी आजीविका के लिए वन संसाधनों और कृषि पर निर्भर हैं.

बीजेपी ने मोनिका बट्टी  को बनाया उम्मीदवार
ऐतिहासिक रूप से अमरवाड़ा विधानसभा में अनुसूचित जनजाति के मतदाताओं ने लगातार कांग्रेस पार्टी का समर्थन किया है. प्रमुख स्थानीय नेता प्रेम नारायण ठाकुर ने जीत हासिल की और मंत्री के रूप में कार्य किया. हालांकि, 2003 में, मनमोहन शाह बट्टी ने अपने सरकारी पद से इस्तीफा देने के बाद गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के बैनर तले राजनीती में प्रवेश किया. उन्होंने भाजपा के हुकम सिंह ठाकुर को हराकर 10,376 वोटों के अंतर से विधायक पद हासिल किया. बता दें कि पूर्व विधायक मनमोहन शाह बट्टी का 2020 में COVID-19 के कारण निधन हो गया था. अब आगामी चुनाव में बीजेपी ने इस सीट से दिवंगत विधायक मनमोहन शाह बट्टी की बेटी मोनिका बट्टी  को अपना उम्मीदवार बनाया है.

अमरवाड़ा के विधायकों की सूची:

1967: एस. जे. ठाकुर - भारतीय जनसंघ
1972: उदयभानशाह - (कांग्रेस)
1977: दाखन शाह ठाकुर कांग्रेस
1980: प्रेम नारायण जगदीश प्रसाद - (कांग्रेस)
1985: शैलकुमारी - (कांग्रेस)
1990: मेहमान शाह उइके - (भाजपा)
1993: प्रेमनारायण ठाकुर - (कांग्रेस)
1998:   प्रेमनारायण ठाकुर - (कांग्रेस)
2003: मनमोहन शाह बट्टी - गोंडवाना गणतंत्र पार्टी
2008: प्रेमनारायण ठाकुर -  (भाजपा)
2013: कमलेश शाह - (कांग्रेस)
2018: कमलेश शाह - (कांग्रेस)

Trending news