अचानक नीम के पेड़ से निकलने लगा दूध! चमत्कार मान लोग करने लगे पूजा
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1530741

अचानक नीम के पेड़ से निकलने लगा दूध! चमत्कार मान लोग करने लगे पूजा

शिवपुरी में एक नीम के पेड़ से अचानक दूध जैसा तरल पदार्ख निकलने लगा. जिसके बाद गांव वाले इस चमत्कार मान पूजा पाठ करने लगे. 

अचानक नीम के पेड़ से निकलने लगा दूध! चमत्कार मान लोग करने लगे पूजा

शिवपुरी: शिवपुरी जिले के बामोर कला गांव में एक नीम का पेड़ चर्चा का विषय बना हुआ है. क्योंकि उस पेड़ से दूध जैसा पदार्थ निकल रहा है. अब जैसे ही ये खबर गांव में फैली लोग वहां जुटने लगे. लोग दूध की बहती धारा को देख चमत्कार मानने लगे. आस-पास के गांव से भी लोग आ गए और पूजा पाठ करने लगे. 

दरअसल ये पूरा मामला बामोर कला क्षेत्र के पूर्वा चक्क का है. मीडिया रिपोर्ट में छपी खबर के मुताबिक सालों पुराने एक नीम के पेड़ से अचानक सफेद दूध जैसा तरल पदार्थ निकलने लगता है. जैसे ही इस बात का पता लोगों को चलता है, वो दौड़े चले आते हैं. गांव में इस पेड़ की अचानक पूजा होने लग जाती है. हालांकि इसके पीछे एक वैज्ञानिक कारण होता है, लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं थे.

इस गांव में अदृ्श्य जानवर का खौफ, एक ही रात में कर लिया 10 बकरियों का शिकार...

कई दिनों से निकल रहा था 
वहीं गांव के एक किसान ने बताया कि कई साल पुराना पेड़ है. इस पेड़ से कई दिनों से कुछ दूध जैसा तरल पदार्थ निकल रहा था. लेकिन शनिवार को इसकी मात्रा अचानक बढ़ जाती है. जैसे ही लोगों तक ये बात पहुंची, लोग पूजा पाठ करने लगे और ईश्वरीय चमत्कार मानने लगे. वहीं कुछ लोग तो इसे प्रसाद समझकर घर भी ले गए.

क्यों निकलता है ये सफेद दूध?
तो चलिए अब आते है इसके वैज्ञानिक कारण पर.. दरअसल कृषि वैज्ञानिक इसे पेड़ में पौष्टिक तत्वों की कमी को बड़ा कारण मानते हैं. ये तो आप जानते ही है कि पूरे पेड़ को जड़ों से ही पौष्टिक तत्व मिलता है. जाइलम द्वारा पौष्टिक तत्वों को तने तक पहुंचाया जाता है. जाइलम फटने के कारण नीम के पेड़ से दूध जैसा तरल पदार्थ निकलने लगता है.

Trending news