इंदौर से बिहार-झारखंड के इन शहरों के बीच ट्रेन शुरू करने की मांग, रेल मंत्री अश्विन वैष्णव को लिखा पत्र
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2580999

इंदौर से बिहार-झारखंड के इन शहरों के बीच ट्रेन शुरू करने की मांग, रेल मंत्री अश्विन वैष्णव को लिखा पत्र

Indore Train: इंदौर से बिहार और झारखंड के कुछ शहरों के लिए नई ट्रेन संचालित करने की मांग उठी है, जिसके लिए रेल मंत्री को पत्र भी लिखा गया है. 

इंदौर से इन शहरों के बीच ट्रेन शुरू करने की मांग

इंदौर में रहने वाले बिहार-झारखंड के लोगों ने नई ट्रेन की मांग की है. इस मामले में प्रवासी इंदौरियों ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को एक पत्र भी लिखा है, जिसमें बिहार और झारखंड के कुछ प्रमुख शहरों के लिए इंदौर से नियमित ट्रेन संचालित करने की मांद की गई है. उनका कहना है कि प्रवासी इंदौरियों की यह पुरानी समस्या हैं और ट्रेन की मांग पहले भी कई बार की जा चुकी है, क्योंकि इंदौर और मालवा क्षेत्र में बड़ी संख्या में लोग बसे हैं, लेकिन उनकी जड़े आज भी अपने जन्मभूमि से जुड़ी हैं. इसलिए यात्रा को लेकर रेल सेवाओं का लगातार आभाव बना रहता है. इसलिए इंदौर से कुछ शहरों के लिए ट्रेन संचालित करने की मांग उठी है. 

इंदौर से दरभंगा, रांची, भागलपुर के लिए ट्रेन की मांग 

इंदौर में रहने वाले बिहार और झारखंड के लोगों ने इंदौर शहर से बिहार के भागलपुर, दरभंगा और झारखंड की राजधानी रांची के लिए ट्रेन शुरू करने की मांग की है. उनका कहना है कि इन शहरों के लिए सीधी ट्रेन संचालित की जाए. वहीं इंदौर-गुवाहाटी ट्रेन को भागलपुर के रास्ते चलाने की मांग की गई है, जबकि इंदौर-पटना ट्रेन को भी हर दिन चलाने की मांग की गई है. उनका कहना है कि दरभंगा उत्तर बिहार का प्रमुख सांस्कृतिक, शैक्षणिक और आर्थिक शहर है, जबकि इंदौर मध्य भारत का प्रमुख शहर है. इसलिए दोनों शहरों के बीच एक सीधी ट्रेन संचालित होनी चाहिए. जिससे मालवा और मिथिला के बीच की जड़े और भी मजबूत होगी, जबकि इससे व्यापार और धार्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा. 

ये भी पढ़ेंः जीतू पटवारी को दुबई में बैठे सौरभ शर्मा की हो रही चिंता, हत्या की जताई आशंका

इंदौर से रांची के बीच भी ट्रेन की मांग 

प्रवासियों इंदौरियों ने इंदौर से रांची के बीच भी एक ट्रेन संचालित करने की मांग की है. क्योंकि रांची झारखंड का प्रशासनिक, औद्योगिक और शैक्षणिक केंद्र हैं, इंदौर और मालवा में बड़ी संख्या में झारखंड के लोग भी रहते हैं, जिनका कारोबार और नौकरियां यहां जम चुकी हैं. ऐसे में रांची और इंदौर के बीच भी ट्रेन संचालित होने से इन लोगों को फायदा होगा. इस मामले में रेल मंत्री को पत्र लिखते हुए कहा गया है इन ट्रेन सेवाओं की लंबे समय से जरुरत महसूस की जा रही है. 

बता दें कि इंदौर और मालवा क्षेत्र में बड़ी संख्या में उत्तर भारतीय रहते हैं, जिनके कारोबार और नौकरियां यही हैं, ऐसे में प्रवासी इंदौरियों के संगठन ने इन ट्रेनों का संचालित करने की मांग की है. जबकि कुछ वीकली ट्रेनों को भी नियमित संचालित करने की मांग की है. 

ये भी पढ़ेंः दिल्ली पहुंचा देवास का मुद्दा, आदिवासी की मौत पर MP सरकार पर भड़के राहुल गांधी

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news