MP News Highlights 29 January 2024: मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिले CM मोहन यादव, SDM का हत्यारा पति गिरफ्तार; पढ़ें लेटेस्ट अपडेट
Advertisement

MP News Highlights 29 January 2024: मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिले CM मोहन यादव, SDM का हत्यारा पति गिरफ्तार; पढ़ें लेटेस्ट अपडेट

MP News Highlights 29 January 2024: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की हर छोटी-बड़ी खबर से अपडेट रहने के लिए पढ़िए Zee MPCG ( www.zeempcg.com) का लाइव ब्लॉग-

MP News Highlights 29 January 2024: मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिले CM मोहन यादव, SDM का हत्यारा पति गिरफ्तार; पढ़ें लेटेस्ट अपडेट
LIVE Blog

MP News Highlights 29 January 2024: आज की तारीख 29 जनवरी 2024 और दिन सोमवार है. छात्रों की परीक्षाएं पास हैं. ऐसे में विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाने आज PM नरेंद्र मोदी परीक्षा पे चर्चा करेंगे. मध्य प्रदेश के कई जिलों में आज हल्की बारिश की संभावना है. इसके अलावा  मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh News) और छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh News) के साथ-साथ देश-दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर से अपडेट रहने के लिए लिए  पढ़ते रहिए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. लाइव ब्लॉग पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें www.zeempcg.com-

 

 

29 January 2024
22:16 PM

डंपर घर में घुसा, 2 लोगों की मौत
अनियंत्रित डंपर घर में घुसा
हादसे में मां बेटी मौत दो अन्य घायल
रीठी के ग्राम मगरधा की घटना

21:59 PM

अश्विनी वैष्णव से मिले CM मोहन यादव
 मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज दिल्ली में केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी तथा रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से इलेक्ट्रॉनिक्स निकेतन में मुलाकात की.

20:48 PM

SDM का पति गिरफ्तार
डिंडौरी में शहपुरा एसडीएम निशा नापित ने की मौत के मामले में आरोपी पति गिरफ्तार हो गया है. मृतिका निशा ने अपनी सर्विस बुक, बीमा और बैंक एकाउंट में मनीष शर्मा का नाम दर्ज नही कराया था. इस बात को लेकर दोनों के बीच आए दिन झगड़ा होता रहता था.

20:26 PM

हत्या के मामले में 12 को उम्रकैद
दमोह में देर शाम आया जिला कोर्ट का फैसला
चर्चित अजय मुड़ा हत्याकांड में 12 आरोपियों को आजीवन कारावास

19:50 PM

जेपी नड्डा से मिले सीएम मोहन यादव 

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दिल्ली दौरे पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की है,  बताया जा रहा है कि इस दौरान दोनों नेताओं के बीच सरकार और संगठन को लेकर बातचीत हुई है. 

19:25 PM

छतरपुर जिले में बड़ा हादसा 

छतरपुर जिले में एक हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए. घटना जिले के बकस्वाहा की बताई जा रही है. जहां तेज रफ्तार में ट्रैक्टर-ट्रॉली चला रहे ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगा दिए, इससे ट्रॉली में सवार लोग उछलकर बाहर गिर गए, बताया जा रहा है कि हादसा बाइक सवार को बचाने के दौरान हुआ, इसमें तीन बच्चों की मौत हो गई, जबकि 42 लोग घायल बताए जा रहे हैं. 

19:03 PM

BJP विधायक प्रतीम लोधी को कोर्ट से मिली राहत 

शिवपुरी जिले की पिछोर सीट से बीजेपी विधायक प्रीतम लोधी को एमपी-एमएलए कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. विधायक प्रीतम लोधी पर 2014 में शासकीय कार्य में बाधा डालने पर खनियाधाना पुलिस ने मामला दर्ज किया था. जिस पर सुनवाई के बाद कोर्ट ने दोष मुक्त घोषित किया है. बरी होने के बाद विधायक प्रीतम लोधी का कांग्रेस पर बड़ा हमला- कहा, कांग्रेस के शासनकाल में राजनीतिक दुर्भावना के तहत मुझ पर केस दर्ज किए गए थे. 

18:13 PM

पीयूष गोयल से मिले सीएम मोहन 

दिल्ली दौरे पर गए सीएम मोहन यादव ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल से शिष्टाचार भेंट की. इस दौरान उन्होंने केंद्रीय मंत्री को प्रदेश में चल रहे विकास कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए चर्चा की है. 

16:59 PM

डिंडोरी SDM की मौत पर पुलिस का बड़ा खुलासा 

डिंडोरी जिले के शहपुरा में एसडीएम निशा नापित शर्मा की मौत के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. बताया जा रहा है कि एसडीएम के पति मनीष शर्मा ने ही तकिया से गला दबाकर एसडीएम की हत्या की थी. मामला सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी पति मनीष शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है. जिसके बाद उससे पूछताछ जारी है. वहीं मामले में बालाघाट रेंज के आईजी मुकेश श्रीवास्तव भी मौके पर पहुंचे हैं. 

16:36 PM

राज्यसभा चुनाव की तारीखों की अधिसूचना जारी 

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ समेत देश के अलग-अलग राज्यों में खाली होने वाली राज्यसभा की सीटों पर चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान हो गया है. मध्य प्रदेश की पांच और छत्तीसगढ़ की एक राज्यसभा सीट पर चुनाव होगा. बता दें कि मध्य प्रदेश से 5 राज्यसभा सांसदों का कार्यकाल खत्म होने जा रहा है, तो छत्तीसगढ़ से एक राज्यसभा सांसद का कार्यकाल खत्म होने जा रहा है. 

16:34 PM

MP को मिलेगी बड़ी सौगात 

मध्य प्रदेश को 30 जनवरी को बड़ी सौगात मिलने वाली है. प्रदेश में 10 हजार करोड़ से अधिक की लागत से एमपी में सड़कों का जाल बिछेगा, 724 किलोमीटर लंबी 24 सड़क को की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास कल होगा.  केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव योजना का शिलान्यास करेंगे. 

15:52 PM

CM मोहन यादव के आज के सभी कार्यक्रम रद्द

मुख्यमंत्री मोहन यादव के आज के सभी कार्यक्रम अचानक रद्द कर दिए गए हैं, सीएम आज दिल्ली में ही रहेंगे. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री को आज दोपहर 3:30 बजे भोपाल लौटना था, लेकिन अब सीएम दिल्ली से रात 8:30 बजे वापस लौटेंगे. आज सीएम को भोपाल को शाम 4:30 बजे बीटिंग द रिट्रीट कार्यक्रम में शामिल होना था, उसके बाद शाम 6.30 बजे उद्योगपतियों से भी मुलाकात करनी थी. लेकिन यह सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं. 

15:14 PM

Gwalior News
ग्वालियर में सामूहिक रूप से फांसी लगाने का मामला. 
सड़क पर शवों को रखकर परिजनों ने किया चक्का जाम.
परिजनों ने की हत्या का मामला दर्ज करने की मांग. 
आरोपियों का मकान तोड़ने की भी मांग कर रहे हैं परिजन. 

14:48 PM

Chhatarpur News
छतरपुर में श्रद्धालुओं से भरा ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलटा.
दो बच्चों की हुई मौत, 38 लोग हादसे में हुए घायल.
घायलो में महिला और पुरूष दोनों हैं शामिल, 
2 दर्जन लोगों की हालत गंभीर, 
जुझारनगर से जटाशंकर धाम ट्रैक्टर ट्राली पर सवार होकर दर्शन करने जा रहे थे श्रद्धालु. 

14:18 PM

Khargon News
खरगोन जिले में पुलिस ने जब्त की 39 पेटी शराब. 
बिलाली रोड में कार में मिली शराब. 
एक आरोपी गिरफ्तार दूसरा फरार. 

 

13:57 PM

Raipur News
मामूली विवाद के बाद रायपुर में युवकों का उत्पात. 
विरासत अपार्टमेंट के अंदर घर में घुसकर की मारपीट और तोड़फोड़.
बदमाशों ने रॉड से भी किया हमला. 
3 बदमाशों को खम्हारडीह पुलिस ने किया गिरफ्तार. 

 

13:40 PM

Mahasamund News

रेत का अवैध खनन कर ले जा रहे पांच ट्रैक्टर को चिंगरौद के सरपंच और पंचों ने पकड़ा. 
ट्रैक्टर को किया प्रशासनिक टीम के हवाले. 

13:21 PM

Raigarh News
रायगढ़ में कपड़े की दुकान में लाखों की चोरी. 
सुभाष चौक स्थित मंगला क्लॉथ में 7 लाख रुपए की चोरी. 
पीछे के रास्ते से दुकान में घुसे थे चोर. 

13:10 PM

Indore Accident
इंदौर में हुआ सड़क हादसा 
बाइक ने मारी दो दोस्तों को टक्कर 
टक्कर से हुई 1 छात्र की मौत 
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना 

13:00 PM

Indore News
बदमाशों ने वाहनों में लगाई आग 
घर के बाहर खड़े वाहनों में लगाई आग 
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना 
इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र का है मामला 

12:43 PM

सबसे खराब स्थिति भ्रम की स्थिति है. निर्णय लेने से पहले, हमें हर चीज को जितना संभव हो उतने तराजू पर तौलना चाहिए: PM मोदी

12:24 PM

निर्णय लेने वाले बनें- PM मोदी
- PM मोदी ने कहा-हमें हर सिच्युएशन में निर्णायक होना चाहिए. जो लोग रेस्ट्रॉन्ट के टेबल पर निर्णय नहीं ले पाते हैं, वो कभी खाने का आनंद नहीं ले सकते हैं.  कंफ्यूजन किसी के लिए भी अच्छा नहीं है, इसलिए हमें इससे बाहर आना चाहिए.

12:16 PM

PM मोदी दे रहे छात्रों के सवालों के जवाब

12:16 PM

कांकेर के छात्र ने PM से पूछा सवाल
- कांकेर के छात्र ने PM मोदी से पूछा सवाल
- जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्र शेख तैफूर रहमान ने ऑनलाइन जुड़कर पूछा प्रधानमंत्री से प्रश्न
- सवाल रहा- परीक्षा हॉल में घबराहट में बच्चे गलती कर देते हैं. इससे कैसे बचें?
- PM मोदी ने दिया जवाब
- PM ने कहा- पहले पूरा प्रश्नपत्र पढ़िए, फिर तय करिए कि किस प्रश्न में लगभग कितना समय लगेगा, उस मुताबिक प्राथमिकता तय कर प्रश्नपत्र हल करिए. टेक्नोलॉजी के चलते लिखने की आदत कम हुई है, इसलिए लिखने की आदत डालनी जरूरी. ये सब उपाय करेंगे तो घबराहट नहीं होगा. बच्चे खुद की क्षमता पर फोकस करें.

12:10 PM

Surajpur News
हाथी का टुकड़ों में मिला शव. 
कुछ लोगों के द्वारा करेंट लगा कर हाथी की की गई थी हत्या. 
दो आरोपियों को किया गया गिरफ्तार. 
मामले की जांच करने में जुटा वन विभाग. 

 

12:02 PM

'परीक्षा पे चर्चा' में बोले पीएम नरेंद्र मोदी
कहा- यदि जीवन में चुनौतियाँ न हों तो जीवन प्रेरणाहीन और उत्साहहीन हो जाता है.
प्रतिस्पर्धा और चुनौतियाँ जीवन में प्रेरणा का काम करती हैं, लेकिन प्रतिस्पर्धा स्वस्थ होनी चाहिए. 

 

11:59 AM
11:51 AM

PM मोदी ने छात्रों को दी सीख

11:50 AM

PM मोदी ने शिक्षकों को दी सीख
- PM ने टीचर्स से कहा
- स्टूडेंट को कभी लगता ही नहीं कि शिक्षक का उसकी जिंदगी में विशेष स्थान है. जिस दिन टीचर सिलेबस से निकलकर स्टूडेंट्स से रिलेशन डेवलप करेंगे, तो बच्चे उनसे हर प्रेशर का डिस्कस करेंगे. 

11:41 AM

PM मोदी ने दी तीन सीख
- अभिभावकों से कहा कि अपने बच्चों को तरजीह दें
- बच्चों के बीच और परिवार में स्पर्धा के भाव न बोएं
- PM ने छात्रों से कहा- ईर्ष्या न करें 

11:40 AM

स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने बच्चों को किया संबोधित
- MP स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह भोपाल के शिवाजी नगर के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय पहुंचे
- परीक्षा पे चर्चा से पहले स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह बच्चो को किया संबोधित
- बच्चों से कहा- हमें भी चुनाव के समय होता है तनाव
- परीक्षा अंतिम पड़ाव नहीं है. कई मौके मिलेंगे
- विवेकानंद और सुभाष चंद्र बोस सीखने के लिए बड़े आदर्श
- सीएम राइजिंग स्कूल डीपीएस स्कूलों से भी होगा बेहतर

11:32 AM

BHOPAL NEWS
- हनी ट्रैप मामले से जुड़े मामले में सुनवाई आज
- एमपी के सबसे बड़े हनी ट्रैप का मामला
- इंदौर कोर्ट में आज पेश करेगी पुलिस रिपोर्ट
- ADG आदर्श कटिहार कोर्ट में पेश करेंगे रिपोर्ट
- कोर्ट में देना होगा जवाब कमलनाथ के पास कैसे पहुंची पेन ड्राइव, नोटिस पर क्या एक्शन लिया गया
- आरोपियों के वकील ने जताई थी आपत्ति

11:23 AM

रायपुर न्यूज
- CM विष्णु देव साय 'परीक्षा पे चर्चा' के सीधे प्रसारण कार्यक्रम में हुए शामिल
- स्कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल भी मौजूद
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पास में छत्तीसगढ़ के सुकमा की छात्रा उमेश्वरी को बैठाया
- अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छात्र-छात्राओं से कर रहे 'परीक्षा पे चर्चा'
- स्कूली बच्चों को दे रहे तनावमुक्त परीक्षा दिलाने के टिप्स
- पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम के सीधा प्रसारण में शामिल हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय

 

11:09 AM

PM मोदी छात्रों को दे रहे गुरुमंत्र

10:45 AM

आज 7वीं बार परीक्षा पे चर्चा करेंगे PM मोदी
- थोड़ी देर में छात्रों से संवाद करेंगे PM 

 

10:35 AM

भोपाल न्यूज
- शॉर्ट सर्किट से दुकानों में लगी भीषण आग
- देर रात जवाहर चौक स्थित हनुमान मंदिर के पास हुआ हादसा 
- कई दुकानों जलकर हुई राख
- हादसे में नहीं हुई कोई जनहानि

10:07 AM

जांजगीर चांपा न्यूज
- सोशल मीडिया पर नाबालिग की अश्लील फोटो शेयर और अश्लील कमेंट्स करने वाला मोबाइल धारक गिरफ्तार
- आरोपी दिपांशु सैनी जिला बलरामपुर, रामानुजगंज से हुआ गिरफ्तार
- आरोपी के विरूद्ध धारा 509 (ख) भादवि एवम 12 पाक्सो एक्ट के तहत भेजा गया न्यायिक रिमांड पर

10:01 AM

डायल 100 को टक्कर
- पुलिस के डायल 100 वाहन को ट्रक ने मारी ठोकर
- ड्राइवर सहित एक पुलिसकर्मी घायल
- देर रात मैहर के देहात थाना क्षेत्र के NH- 30 ग्राम नादन ओवर ब्रिज में हुआ हादसा
- पर तेज रफ्तार ट्रक ने मारी डॉयल 100 को पीछे से टक्कर 
- डॉयल 100 ड्यूटी में तैनात एन पी पाण्डेय एएसआई व ड्राईवर हुआ घायल 
- हाईवे एम्बुलेंस 1033 की सहायता से लाया गया CHC अमरपाटन 
- गंभीर हालत में एएसआई जिला अस्पताल रेफर
- ड्राइवर को आई मामूली चोट

09:28 AM

ग्वालियर व्यापार मेले में हुआ हादसा
- मामला दबाने में जुटे प्राधिकरण के अधिकारी और झूला संचालक
- सुरक्षा मानकों की अनदेखी, रविवार रात को नाव वाले झूले से गिरी महिला, हड्डी पसली टूटी, गंभीर हालत में ICU में भर्ती
- झूले में पैसा कमाने के लालच में सुरक्षा रामभरोसे, क्षमता से अधिक भरकर लोगों को झूला झुलाने में हुआ हादसा
- प्रशासन भी खानापूर्ति कर रहा, दूसरे झूलों में भी नहीं हैं सुरक्षा के मापदंड

08:53 AM

बागेश्वर धाम पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने की साधराम के परिजनों से की मुलाकात
- कवर्धा लालपुर के रहने वाले मृतक साधराम के परिजनों से की धीरेंद्र शास्त्री ने मुलाकात
- साधराम हत्याकांड पर दुख जताया और परिजनों को आर्थिक सहयोग देने की बात कही
- 20 जनवरी की रात साधराम का गला काटकर हुई थी निर्मम हत्या

 

08:49 AM

CM डॉ. मोहन यादव के आज के कार्यक्रम
- दोपहर 3:10 बजे दिल्ली से भोपाल आगमन
- प्रातः 4.25 बजे मोतीलाल नेहरू स्टेडियम बीटिंग द रिट्रीट कार्यक्रम
- सायं 6:30 बजे मुख्यमंत्री निवास पर उद्योगपतिगण से मुलाकात

08:20 AM

MP में AI की मदद से खनिच पर रोक
- मध्य प्रदेश में अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से अवैध रेत और अन्य खनिज के अवैध परिवहन पर रोक लगाएगा खनिज विभाग
- यूपी और राजस्थान की सीमा से सटे जिलों में लगाए जाएंगे ई गेट
- 40 ई-चेक गेट लगाने की मिली है स्वीकृत 

08:01 AM

मध्य प्रदेश को मिलेगी बड़ी सौगात
- 1278 करोड़ रुपए से अपग्रेड होंगे राष्ट्रीय राजमार्ग
- प्रदेश के दो राष्ट्रीय राजमार्ग शहडोल-सागरटोला और पिछोर-दिनारा खंड पेव्ड शोल्डर के साथ दो लेन में होंगे अपग्रेड

07:37 AM

7 फरवरी से शुरू होगा MP विधानसभा का बजट सत्र
- उससे पहले कांग्रेस-भाजपा विधायकों की ने की तैयारी
- कई मुद्दों को सदन में उठा सकती है कांग्रेस
- 6 फरवरी को होगी कांग्रेस विधायक दल की बैठक
- बैठक में सत्र में उठाए जाने वाले मुद्दों को लेकर बनाएगी कार्ययोजना
- विधायकों को अलग-अलग विषय उठाने की भी दी जाएगी जिम्मेदारी

 

07:17 AM

3 मार्च को MP में प्रवेश करेगी भारत जोड़ो न्याय यात्रा
- लोकसभा चुनाव से पहले मध्य प्रदेश की 7 सीटों पर पहुंचेंगे राहुल गांधी की यात्रा
- प्रदेश कांग्रेस ने शुरू की तैयारी
- यात्रा 3 मार्च को एमपी के मुरैना में करेगी प्रवेश

07:14 AM

Loksabha Eelections 2024
- लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटे BJP प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा
- आज शहडोल और उमरिया जिले के दौरे पर रहेंगे BJP प्रदेशाध्यक्ष
- बैक टू बैक लेंगे बैठक, कार्यकर्ताओं में भरेंगे जोश
- दोपहर 12 बजे शहडोल के पार्टी पदाधिकारी की लेंगे बैठक
- दोपहर 1 बजे शहडोल लोकसभा क्षेत्र के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ करेंगे बातचीत
- 2.10 बजे शहडोल लोकसभा चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करेंगे
- शाम 4 बजे उमरिया के पार्टी जिला कार्यालय में जिले के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करेंगे

07:03 AM

MP News: कुत्ते को मारने पर पशु क्रूरता का केस
- धार जिले में स्ट्रीट डॉग कोंमारने पर पशु क्रूरता का मामला दर्ज
- शहर के बस स्टैंड क्षेत्र में डॉग को पीट-पीट कर मार डाला था
- पीपल फॉर एनिमल्स संस्था की शिकायत पर दर्ज हुआ मामला 
- कोतवाली थाना पुलिस ने आरोपी फतेह अली खान के खिलाफ धारा 429, पशु क्रूरता अधिनियम के तहत केस किया दर्ज

06:57 AM

भोपाल न्यूज
- भोपाल में फसल प्रबंधन पर दो दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन
- केंद्रीय कृषि अभियांत्रिकी संस्थान नवी बाग ,बैरसिया में आज सुबह 11:00 बजे से होगी शुरू
- उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री नारायण सिंह कुशवाह मुख्य अतिथि के रूप में होंगे शामिल
- संरक्षित खेती की तकनीकी एवं फसल प्रबंधन पर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का होगा आयोजन
- हुजूर विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामेश्वर शर्मा, बैरसिया विधानसभा क्षेत्र से विधायक विष्णु खत्री सहित कृषि विशेषज्ञ और किसान कार्यक्रम के रहेंगे मौजूद

06:57 AM

रायपुर न्यूज
- महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा का छत्तीसगढ़ दौरे का दूसरा दिन आज 
- आज धमतरी में महिला कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होंगी अलका लांबा
- महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद फूलो देवी नेताम भी रहेंगी मौजूद

06:25 AM

MP Weather News
- एमपी में आज कई जिलों में हो सकती है बारिश
- जबलपुर संभाग के जिलों में बूंदाबांदी और हल्की बारिश होने की संभावना
- डिंडोरी, बालाघाट, मंडला और सिवनी में वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से बूंदाबांदी होने के आसार

06:14 AM

भोपाल में पुलिस का बीटिंग द रिट्रीट कार्यक्रम आज
- राजधानी भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में आज पुलिस टीम देगी प्रस्तुति
- शाम 04.25 बजे मोतीलाल नेहरु स्टेडियम में आयोजित बीटिंग द रिट्रीट कार्यक्रम में शामिल होंगे CM मोहन यादव
- पुलिस बैंड समेत पुलिस की अलग-अलग टुकड़ियां अपनी अपनी कला की प्रस्तुति देंगी

06:11 AM

CM मोहन यादव आज करेंगे उद्योगपतियों से मुलाकात
- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का निवेश यानि इन्वेस्टमेंट पर फोकस
- आज शाम 6.30 बजे CM हाउस में होगी उद्योगपतियों से मीटिंग
- उज्जैन में होने वाले इन्वेस्टर्स समिट में शामिल होने का आमंत्रण भी दे सकते हैं CM 
- CM ने उद्योग विहीन जगहों पर उद्योग लगाने का लिया है फैसला

06:05 AM

PM नरेंद्र मोदी आज करेंगे परीक्षा पे चर्चा
- 7वीं बार परीक्षाओं से पहले करेंगे छात्रों और अभिभावकों से बात
- इस कार्यक्रम में शामिल होंगे 3000 छात्र
- दिल्ली के प्रगति मैदान में भारत मंडपम में होगा कार्यक्रम

Trending news