MP News Highlight: मध्यप्रदेश में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 15 IAS अफसरों के तबादले
Advertisement

MP News Highlight: मध्यप्रदेश में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 15 IAS अफसरों के तबादले

MP News Today 2 February 2024 Live Updates: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की हर छोटी-बड़ी खबर से अपडेट रहने के लिए पढ़िए  Zee MPCG ( www.zeempcg.com) का लाइव ब्लॉग

MP News Highlight: मध्यप्रदेश में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 15 IAS अफसरों के तबादले
LIVE Blog

MP News LIVE Update 2 February 2024: 2 फरवरी 2024 को  मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh News) और छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh News) के साथ-साथ देश-दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर से अपडेट रहने के लिए लिए  पढ़ते रहिए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. लाइव ब्लॉग पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें www.zeempcg.com

02 February 2024
22:59 PM

MP में पुलिस विभाग में निरीक्षकों और कार्यवाहक निरीक्षकों का तबादला
-पुलिस मुख्यालय ने बड़ी संख्या में पुलिस थानों में फेरबदल किया
-PHQ ने 90 निरीक्षक और कार्यवाहक निरीक्षकों के तबादले किये
-इंदौर,रतलाम, उज्जैन, रीवा,ग्वालियर,मंदसौर,सतना,
-छिंदवाड़ा,जबलपुर समेत कई जिलों के थाना प्रभारियों और कार्यवाहक निरीक्षकों के तबादले किये
-पुलिस मुख्यालय ने जारी किए आदेश

 

22:57 PM

सागर जिले में भयानक सड़क हादसा
-एमपी के सागर से बड़ी खबर है जहां एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है जिसमे दो दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं
-टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों के सामने के हिस्से बुरी तरह से क्षतिग्रसत हो गए
-यात्री बस भोपाल से जैसीनगर आ रही थी 

 

22:49 PM

मध्यप्रदेश में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी
-मध्यप्रदेश में फिर बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 15 IAS अफसरों के तबादले
-भरत यादव पहुंचे मुख्यमंत्री सचिवालय,अदिति गर्ग भी उप सचिव बन मुख्यमंत्री कार्यालय पहुँची
-ACS GAD विनोद कुमार को बनाया DG प्रशासन एकेडमी
-मनीष रस्तोगी सामान्य प्रशासन विभाग में बने PS जेल विभाग का भी अतिरिक्त प्रभार
-रविन्द्र सिंह गृह विभाग के सचिव से नागरिक आपूर्ति एंव खाध के बने आयुक्त
-लंबे समय से आबकारी के आयुक्त रहे ओपी श्रीवास्तव गृह विभाग के सचिव बने
-लंबे समय से लूप लाइन में रहे तरुण पिथोड़े आयुक्त चिकित्सा शिक्षा विभाग बनाए गए

 

21:48 PM

Bhopal News| MP News
-थोकबंद निरीक्षक और कार्यवाहक निरीक्षकों के तबादले
- पुलिस मुख्यालय ने बड़ी संख्या में पुलिस थानों के प्रभारियों में फेरबदल किया
- PHQ ने 90 निरीक्षक और कार्यवाहक निरीक्षकों के तबादले किये
- इंदौर,रतलाम, उज्जैन, रीवा,ग्वालियर, मंदसौर,सतना,छिंदवाड़ा
-जबलपुर समेत कई जिलों के थाना प्रभारियों और कार्यवाहक निरीक्षकों के तबादले किये

 

19:09 PM

सीएम रविंद केजरीवाल के घर पहुंची पुलिस
-दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा इकाई की एक टीम आम आदमी पार्टी के विधायकों को रिश्वत देने के प्रयास के आरोपों के संबंध में नोटिस देने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पहुंची

19:01 PM

टेकुलगुडम हमले के मास्टरमाइंड की तस्वीर आई सामने
-टेकुलगुडम हमले के मास्टरमाइंड नक्सल कमांडर बारसे देवा की तस्वीर आई सामने
-हमले में 3 जवानों की हुई थी शहादत 14 जवान हुए थे घायल

 

18:08 PM

Gwalior News
-ग्वालियर के भंवरपुरा थाना क्षेत्र इलाके में कट्टे की नोक पर नाबालिग आदिवासी लड़की के साथ गैंगरेप का मामला
-आरोपी बंटी गुर्जर का घर अवैध निर्माण पाए जाने पर प्रशासन ने नियम अनुसार मकान को क्षतिग्रस्त किया

 

17:46 PM

Kondagaon में 3 फ़रवरी को सामुहिक विवाह में 120 जोड़े करेंगे शादी
विकास नगर स्टेडियम में सामुहिक विवाह का होगा आयोजन
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में विधायक सुश्री लता उसेंडी भी होंगी शामिल
कई जनप्रतिनिधियों द्वारा नवदंपतियों को आशीर्वाद प्रदान किया जाएगा

 

17:08 PM

राजनादगांव में आयकर का छापा
-राजनादगांव में कारोबारी के घर आयकर का छापा
-रामाधीन मार्ग स्थित कारोबारी के निवास पर 15 सदस्यीय आयकर अधिकारियो की टीम करा रही है छानबीन
-आयकर के छापे से शहर के व्यापारियों में मचा है हड़कंप

17:06 PM

Gwalior Gangrape Case: तीसरा आरोपी मुरैना से गिरफ्तार 

कट्टे की नोक पर नाबालिग आदिवासी लड़की के साथ गैंगरेप का मामला
पुलिस ने मामले में तीसरे आरोपी को मुरैना से गिरफ्तार किया
मामले में संजीव और बंटी की पूर्व में गिरफ्तारी हो चुकी है
तीनों ने इन आदिवासी की झोपड़ी में जाकर लड़की के माता-पिता को बंधक बनाकर गैंगरेप किया उसके कब्जे से बाइक भी मिली है
वारदात में इस्तेमाल किए गए देसी तमंचे को बरामद करना बाकी
पुलिस आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद उनका रिमांड हासिल करने की कोशिश होगी 

16:13 PM

Narmadapuram News 
नर्मदापुरम में धान के कम दाम मिलने से परेशान किसानों का सड़क पर चक्काजाम
इटारसी कृषि उपज मंडी खेड़ा के सामने किसानों ने किया चक्काजाम
सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी कतार लगी
काफी घंटे से किसान कर रहे चक्काजाम
कृषि उपज मंडी अधिकारी एवं पुलिस किसानों को समझाने का प्रयास कर रहे

 

15:53 PM

MP Poitics: कांग्रेस के प्रत्याशियों की तलाश पर बीजेपी का तंज
लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के प्रत्याशियों की तलाश जारी
बीजेपी ने कहा कांग्रेस को प्रत्याशी तलाशने ही पड़ेंगे
कांग्रेस डूबता जहाज जिस पर कोई सवार नहीं होना चाहता
कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, जीतू पटवारी खुद चुनाव नहीं लड़ना चाहते
निकाय चुनाव के दौरान बूथ पर बैठाने के लिए कांग्रेस के पास कार्यकर्ता नहीं थे
बीजेपी का दावा इस बार कांग्रेस के पास बची हुई 1 लोकसभा सीट भी छीन लेंगे
हमने हर बूथ मोदी बूथ बनाने का प्लान तैयार किया 

15:39 PM

युवक ने थाने में खाया जहर
-रतलाम के शिवगढ़ थाना में 1 युवक ने कुटनाशक पी लिया
-युवक का गंभीर हालात में जिला अस्पताल में इलाज जारी है
-पीड़ित पक्ष का आरोप है की पुलिस सुनवाई नही कर रही

 

14:36 PM

CBSE Board Exam: एमपी में नकलचियों की खैर नहीं
एमपी बोर्ड की परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए मंडल का एक्शन प्लान
पिछले साल पेपर लीक की खबरों के बाद एमपी बोर्ड ने उठाए कई सख़्त कदम
थाने से पेपर परीक्षा केंद्र तक लाने के लिए सॉफ़्टवेयर किया तैयार
सभी जिलों के कलेक्टर प्रतिनिधि पर रहेगी निगरानी
थाने से सेंटर तक पेपर पहुंचाने तक पूरी निगरानी होगी
क्यूआर कोड को स्कैन करते ही परीक्षार्थी की आएगी पूरी जानकारी
सप्लीमेंट्री आंसर शीट नहीं दी जाएगी
एक घंटा पहले परीक्षा केंद्र पर आना होगा

13:35 PM

साय सरकार ने बंद की राजीव युवा मितान क्लब योजना
- खेल एवं युवक कल्याण मंत्री टंकराम वर्मा ने दी जानकारी
- मंत्री टंकराम वर्मा का बयान- अपने लोगों को लाभ पहुंचाने योजना बनाई गई थी. छत्तीसगढ़ के युवाओं को इससे लाभ नहीं हो रहा था इसलिए राजीव युवा मितान योजना को बंद कर दिया गया है. हमारी सरकार युवाओं और खिलाड़ियों को आगे बढ़ाएगी.

13:29 PM

धमतरी न्यूज
- भखारा चोरी केस में 3 नाबालिग सहित 6 आरोपी गिरफ्तार
- 4 दुकानों का शटर तोड़कर नकद सहित 85 हजार की हुई थी चोरी
- सभी आरोपी रायपुर के रहने वाले

13:01 PM

Raipur News: कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग में घोर लापरवाही
- प्रदेश प्रभारी की बैठक से नदारद रहे 88 पदाधिकारी
- बिना कोई सूचना दिए बैठक में नहीं आए पदाधिकारी
- 9 प्रदेश उपाध्यक्ष, 19 प्रदेश महासचिव थे नदारद
- 51 प्रदेश सचिव और 9 जिला अध्यक्ष भी बैठक में नहीं हुए शामिल
- विभाग के प्रदेश अध्यक्ष ने सबको थमाया नोटिस
- तीन दिनों के भीतर मांगा स्पष्टीकरण
- 1 फरवरी को राजीव भवन में बुलाई गई थी बैठक
- प्रदेश प्रभारी मोहम्मद गुलाब ने बुलाई थी बैठक

12:41 PM

चंपई सोरेन झारखंड के नए मुख्यमंत्री बने 

JMM उपाध्यक्ष चंपई सोरेन झारखंड के नए मुख्यमंत्री बन गए हैं.  रांची के राजभवन में उन्हें राज्यपाल ने पद और गोपनीयता की शपध दिलाई. बता दें कि हेमंत सोरेन के बाद चंपई सोरेन को विधायक दल का नेता चुना गया था, जिसके बाद उन्होंने राज्यपाल के सामने सरकार बनाने का दावा पेश किया था. उन्हें 10 दिन के अंदर अपना बहुमत साबित करना होगा. 

12:06 PM

Gwalior Gang Rape 
डबरा में किशोरी के साथ अपहरण एवं दुष्कर्म के मामले में फरार मुख्य आरोपी बॉबी रावत हिरासत में
ग्वालियर पुलिस अधीक्षक राजेश चंदेल के दिशा निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निरंजन शर्मा के नेतृत्व में कार्रवाई
फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस घटना के बारे में पूछताछ कर रही है
ग्वालियर पुलिस जल्द ही पूरी घटना का खुलासा करने की बात कर रही

 

11:57 AM

Gwalior गैंगरेप मामले में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मांग 
रेप मामले पर त्वरित जांच की जाए
ऐसा कृत्य करने वाले दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए
X पर पोस्ट कर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मुख्यमंत्री से किया अनुरोध
सिंधिया ने ग्वालियर SP से बात कर पूरी घटना की ली जानकारी
3 में से 2 अपराधियों को गिरफ़्त में ले लिया गया है, तीसरे अपराधी को भी जल्द ही गिरफ़्तार करने के लिए कोशिश की जा रही है
बच्ची और उनके माता-पिता को मैं यह विश्वास दिलाता हूँ कि मैं उनके साथ अडिग होकर खड़ा हूं और उन्हें न्याय दिलाकर रहूँगा

 

11:02 AM

Jashpur News
- जशपुर मे तमिलनाडु काम करने जा रहे 4 युवकों को बंधक बनाकर की गई मारपीट
- चारों युवकों को बंधक बनाकर परिजनों से की गई 80 हजार रुपए की मांग
- पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी
- परिजनों के पैसे भेजने के बाद बदमाशों ने चारों युवकों को छोड़
- कोतवाली पुलिस ने मामले में चारों युवकों के जशपुर पहुंचने के बाद बयान लेकर कार्यवाही की कही बात

 

10:45 AM

Hemant Soren Case
- झारखंड के पूर्व CM हेमंत सोरेन केस में बिग अपडेट
- हेमंत सोरेन की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई से किया इंकार

09:55 AM

Bhopal Big News
- लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर भाजपा की कल बड़ी बैठक
- तीन और चार फरवरी को होगी बैठक
- बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी बनाएगी रणनीति
- संगठन में भी बदलाव कर सकती है बीजेपी
- संगठन में दो दायित्वों को संभाल रहे पदाधिकारी और प्रदेश के कई जिलों के बदले जा सकते हैं जिलाध्यक्ष
- परफॉर्मेंस के आधार पर बदले जाएंगे जिलाध्यक्ष
- बैठक में प्रदेश चुनाव प्रभारी डॉक्टर महेंद्र सिंह और सह प्रभारी सतीश उपाध्याय रहेंगे मौजूद
- राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष भी हो सकते है शामिल

 

09:30 AM

Narayanpur Big News
- नारायणपुर के अबूझमाड़ के जीवलापदर में नक्सलियों ने आगजनी की घटना को दिया अंजाम
- पुलिया निर्माण कार्य में लगे टैंकर,मिक्सर मशीन एवं ट्रैक्टर वाहन को किया आग के हवाले
- पुल निर्माण कार्य में लगे मजदूरों के एक मोटर साइकिल नक्सलियों द्वारा ले जाने की खबर
- सूत्रों के मुताबिक 50 की संख्या में मौजूद थे हथियार बंद नक्सली
- नारायणपुर के कुरूषनार थाना क्षेत्र का पूरा मामला

08:56 AM

छत्तीसगढ़ में 48 घंटों से IT की रेड जारी
- रायपुर, दुर्ग, भिलाई, रायगढ़ समेत प्रदेश के कई जिलो में पिछले 48 घंटों से आयकर की छापेमार कार्रवाई जारी
- चौहान बिल्डर्स, प्रदीप जैन, विजय जैन, संदीप जैन, पप्पू बंसल, चंद्रभान शेरवानी समेत 47 ठिकानों पर आईटी की रेड कार्रवाई जारी
- आयकर विभाग के सीनियर ऑफिसर भोपाल से रायपुर पहुंचे
- पूर्व मंत्री समेत बिल्डर्स और कारोबारियो से पुराने सौदे की ली जा रही जानकारी
- बलरामपुर के राजपुर में पूर्व खाद्यमंत्री के निज सहायक समेत रायपुर के एमएलए कॉलोनी स्थित पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के निवास पर कार्रवाई जारी
- आयकर टीम ने 2 करोड़ से अधिक नगदी, ज्वैलरी समेत अहम दस्तावेज किए जब्त

08:45 AM

छत्तीसगढ़ में धान खरीदी जारी
- छत्तीसगढ़ में धान खरीदी का महा अभियान
- राज्य में 144.11 लाख मेट्रिक टन धान खरीदी
- किसानों को 30 हजार 68 करोड़ रुपए का भुगतान
- 4 फरवरी तक की जाएगी धान खरीदी
- प्रति एकड़ 31 सौ रुपए के दर से हो रही धान की खरीदी
- मिलर्स ने 94 लाख 74 हजार 423 मेट्रिक तन धान का किया उठाव

08:28 AM

पूर्व CM भूपेश बघेल आज करेंगे रायगढ़ का दौरा
- सुबह 11 बजे भिलाई निवास से रायगढ़ होंगे रवाना
- शाम 4.30 बजे रायगढ़ में आयोजित बैठक में होंगे शामिल
- प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट की अध्यक्षता में होगी बैठक
- PCC चीफ दीपक बैज भी रहेंगे शामिल
- भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर होगी चर्चा
- रात 10.30 बजे भिलाई निवास लौटेंगे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

08:11 AM

हवाई यात्रियों के लिए जरूरी खबर 
- इंडिगो की भोपाल से गोवा के लिए उड़ान फिर से शुरू
- 3 दिन इंडिगो फ्लाइट भोपाल से गोवा के लिए भरेगी उड़ान
- सप्ताह में तीन दिन- मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को होगा उड़ान का संचालन
- 6 माह पहले इंडिगो ने पहली बार डायरेक्ट उड़ान की थी शुरुआत
- इंडिगो ने 180 सीटों वाली एयर बस की शुरू की है संचालन
- इससे पहले यात्रियों को कनेक्टिंग उड़ानों से जाना पड़ता था गोवा

07:56 AM

Bhopal News: लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी कांग्रेस
- 3 फरवरी को मध्य प्रदेश कांग्रेस चुनाव समिति और लोकसभा प्रभारियों की बैठक
- लोकसभा चुनाव स्क्रीनिंग कमेटी की अध्यक्षा रजनी पाटिल होंगी शामिल
- PCC चीफ जीतू पटवारी भी रहेंगे मौजूद
- बैठक के बाद कांग्रेस नेताओं से मुलाकात भी करेंगी रजनी
- 3 फरवरी को 11 बजे प्रदेश स्तरीय चुनाव समिति और दोपहर 2 बजे लोकसभा प्रभारियों की बैठक
- लोकसभा चुनाव की तैयारी और राहुल गांधी के भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर होगी चर्चा

07:38 AM

Chhattisgarh News: CM विष्णुदेव साय का  रायगढ़ दौरा आज
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का रायगढ़ दौरा आज
11.10 पर पुसौर के लिए रवाना होंगे मुख्यमंत्री साय
तुरंगा में आयोजित अखिल भारतीय वैदिक महासम्मेलन में होंगे शामिल
1.55 पर रायगढ़ रवाना होंगे मुख्यमंत्री साय
शहिद कर्नल विप्लव त्रिपाठी की प्रतिमा का अनावरण समारोह में होंगे शामिल
लगभग 3.30 बजे लौटेंगे राजधानी रायपुर

07:10 AM

Chhattisgarh News: आज छत्तीसगढ़ में सचिन पायलट
- कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट आज आएंगे छत्तीसगढ़
- दो दिवसीय दौरे पर आएंगे छत्तीसगढ़
- रायगढ़, सक्ति और कोरबा का करेंगे दौरा
- कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ करेंगे बैठक
- बैठक में भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर करेंगे चर्चा
- PCC चीफ दीपक बैज भी साथ रहेंगे मौजूद
- कल अंबिकापुर में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं की लेंगे बैठक

07:00 AM

MP News: MP मौसम समाचार
- मौसम विभाग ने आज कई जिलों में घना कोहरा छाने का अलर्ट जारी किया
- आज छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, दतिया, ग्वालियर सहित चंबल संभाग के जिलों में घने कोहरा का अलर्ट
- धुंध और कोहरे के चलते विजिबिलिटी बेहद कम रहेगी और यातायात प्रभावित होगा
 

06:58 AM

CM Mohan Yadav Indore Visit
- CM मोहन यादव आद इंदौर में 
- सुबह 10 बजे इंदौर के लिए होंगे रवाना
- विश्व वेटलैंड दिवस के कार्यक्रम में होंगे शामिल
- इंदौर के सिरपुर तालाब पर कार्यक्रम
- इंदौर में अंतरराष्ट्रीय आयोजन देशभर की 75 से अधिक रामसर साइट के प्रतिनिधि होंगे शामिल

 

06:45 AM

Bhopal News: भोपाल के इन इलाकों में आज नहीं होगी बिजली स्पलाई
- भोपाल के 25 से अधिक इलाकों में आज 4 से 7 घंटे तक बिजली होगी कटौती
- मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने जारी किया शेड्यूल
- बिजली कटौती पर होगा मेंटेनेंस का काम
- जिन इलाकों में बिजली नहीं रहेगी, उनमें- कान्हाकुंज, बिशनखेड़ी, सूरजनगर, मक्सी, रापड़िया, बर्रई, छान, अमझरा, बावड़ियाखुर्द, झागरियाखुर्द समेत कई बड़े रहवासी इलाके शामिल
- सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक ब्राइट कॉलोनी, ईदगाह, गुरुद्वारा, नीलकंठ कॉलोनी एवं आसपास
- सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक कान्हाकुंज, सूरजनगर, गौरेगांव, बिशनखेड़ी एवं आसपास के इलाके
- सुबह 10.30 से शाम 5 बजे तक ऋषिपुरम् फेस-2, वैभव विहार, कौशल्या नगर, दीप नगर एवं आसपास के क्षेत्र
- सुबह 10 से शाम 4 बजे तक ग्रीन वैली, कोलुआ गांव, सागर लैंड मार्क एवं आसपास
- सुबह 11 से शाम 4 बजे तक मक्सी, रापड़िया, बर्रई, छान, बगली, अमझरा, बावड़िया खुर्द, झागरिया खुर्द एवं आसपास के इलाके शामिल

06:38 AM

IND vs ENG दूसरा टेस्ट मैच आज
- विशाखापटनम में खेला जाएगा दूसरा टेस्ट मैच

 

06:33 AM

झारखंड के नए मुख्यमंत्री आज लेंगे शपथ
- चंपई सोरेन आज लेंगे झारखंड के नए मुख्यमंत्री पद की शपथ

 

06:15 AM

दुर्ग पुलिस को बड़ी सफलता
-ब्राउन शुगर के साथ तीन आरोपियों को पुलिस ने सेक्टर 1 से किया गिरफ्तार
-तीनों आरोपी पंजाब से ब्राउन शुगर बेचने आए थे भिलाई
-आरोपियों के पास से 12.89 ग्राम ब्राउन शुगर जप्त,कीमत लगभग 75 हजार रुपए

 

Trending news