MP-Chhattisgarh News LIVE: आज देशभर में मनाया जाएगा धनतेरस का पर्व, पीएम मोदी एमपी को देंगे 3 मेडिकल कॉलेजों की सौगात
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2492765

MP-Chhattisgarh News LIVE: आज देशभर में मनाया जाएगा धनतेरस का पर्व, पीएम मोदी एमपी को देंगे 3 मेडिकल कॉलेजों की सौगात

MP News Live Updates: आज 29 अक्टूबर दिन मंगलवार है. आज देशभर में धनतेरस का पावन पर्व मनाया जाएगा. इसके अलावा पीएम मोदी एमपी के 3 मेडिकल कॉलेजों का वर्चुअली लोकार्पण करेंगे. MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. 

MP-Chhattisgarh News LIVE: आज देशभर में मनाया जाएगा धनतेरस का पर्व, पीएम मोदी एमपी को देंगे 3 मेडिकल कॉलेजों की सौगात
LIVE Blog

MP Today Latest News Update 29 October 2024 LIVE: आज 29 अक्टूबर  दिन मंगलवार है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को नीमच, मंदसौर और सिवनी में मेडिकल कॉलेजों का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे. वहीं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव "रन फॉर यूनिटी" का शुभारंभ करेंगे और राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाएंगे. इसके अलावा आज से दिवाली का त्योहार भी शुरू हो गया है. धनतेरस पर जगह-जगह दुकानें सज रही हैं. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए  www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.

29 October 2024
13:43 PM

Chhattisgarh News: मोतियाबिंद ऑपरेशन में लापरवाही और संक्रमण का मामला
मोतियाबिंद ऑपरेशन में लापरवाही और संक्रमण का मामला. 2 और मरीजों को लाया गया रायपुर मेकाहारा. पहले 9, फिर 3 और अब 2 मरीजों को बेहतर इलाज के लिए लाया रायपुर मेकाहारा. कुल 14 मरीजों का मेकाहारा के डॉक्टरों की निगरानी में चल रहा इलाज.

12:53 PM

MP News: चुनाव आयोग की राजनैतिक दलों के साथ बैठक
​मतदाता सूची को लेकर हुई बातचीत. मतदाता सूची प्रकाशन नाम जोड़ने,हटाने को लेकर इलेक्शन कमीशन ने पॉलिटिकल पार्टियों के प्रतिनिधयों से की विस्तृत बातचीत. एमपी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुखवीर सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक.

11:50 AM

Indore News: इंदौर को एक और सुपर स्पेशलिटी की सौगात 
​धनतेरस के अवसर पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंदौर को एक और सुपर स्पेशलिटी की सौगात दी है. ईएसआईसी ने एक सर्व सुविधायुक्त अत्याधुनिक अस्पताल बनाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली इसका लोकार्पण किया। वहीं मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव भी वर्चुअली इस कार्यक्रम में जुड़े.

11:05 AM

MP News: प्रधानमंत्री मोदी देंगे बड़ी सौगात
​आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। नीमच मंदसौर सिवनी जिले में करीब 961 करोड़ की लागत से बनाए गए मेडिकल कॉलेज का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे. वही कुछ ही देर के बाद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव नीमच मेडिकल कॉलेज पहुंचेंगे जहां पर उनके साथ में प्रदेश के दोनों डिप्टी सीएम मौजूद रहेंगे इसके साथ ही जिले की प्रभारी मंत्री भी मौजूद रहेगी.

09:52 AM

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ की नई औद्योगिक नीति 1 नवंबर 2024 से होगी लागू
​छत्तीसगढ़ की नई औद्योगिक नीति 1 नवंबर 2024 से होगी लागू. 31 मार्च 2030 तक के लिए होगी लागू. नई औद्योगिक नीति में सेवा उद्यमों की स्थापना को प्रोत्साहन का प्रावधान. औद्योगिक नीति 2024-30 में सेवानिवृत्त सैनिकों, अग्निवीरों, कमजोर वर्ग, नक्सल पीड़ित और तृतीय लिंग के उद्यमियों को विशेष प्रोत्साहन का प्रावधान.

09:45 AM

Indore News: इंदौर में तेज रफ्तार कार का कहर
​इंदौर में तेज रफ्तार कार का कहर,घर के बाहर रंगोली बना रही दो लड़कियों को कार ने कुचला. लोगों ने कार को पलटकर लड़कियों को निकाला बाहर. घटना का CCTV वीडियो सामने आया.एरोड्रम थाना क्षेत्र का मामला.

09:10 AM

Indore News: धनतेरस पर PM मोदी इंदौर को देंगे बड़ी सौगात
​पीएम नरेंद्र मोदी धनतेरस पर इंदौर को खास तोहफा देने जा रहे हैं. प्रधानमंत्री सुपर स्पेशियलिटी की सौगात देने जा रहे हैं. दरअसल ईएसआईसी ने एक सर्वसुविधायुक्त अत्याधुनिक अस्पताल बनाया है, जिसका पीएम वर्चुअली लोकार्पण करेंगे. कार्यक्रम में राज्य के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी वर्चुअली जुड़ेंगे. यह अस्पताल विभिन्न चिकित्सा सुविधाओं से लैस है, जिससे इंदौर और आसपास के लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर होंगी.

08:43 AM

Raipur News: रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय
​रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय. तेलीबांधा मरीन ड्राइव से गौरैया चौक तक होगा रन फॉर यूनिटी दौड़.

07:39 AM

MP News: पूर्व सीएम उमा भारती को लेकर एक वीडियो रील मामले FIR
​सोशल मीडिया पर उमा भारती को एक्सपोज करने कोलेकर वीडियो वायरल करने वाले अज्ञात व्यक्ति पर FIR. भोपाल क्राइम ब्रांच ने BNS की धारा 336(4),356(2) के तहत किया मामला दर्ज. पूर्व सीएम उमा भारती के पीएम की शिकायत पर FIR. 

 

 

 

06:58 AM

Chhattisgarh News: नगरीय निकाय चुनावों से पहले कई नगर निगमों के आयुक्त बदले
​नगरीय निकाय चुनावों से पहले कई नगर निगमों के आयुक्त बदले. राज्य प्रशासनिक सेवा के 22 अफसरों का ट्रांसफर. स्वास्थ्य मंत्री के विशेष सहायक आशुतोष पांडेय को बनाया गया कोरबा नगर निगम का आयुक्त. देवनारायण कश्यप को बनाया गया अंबिकापुर नगर निगम का आयुक्त.

06:57 AM

Dhanteras 2024: आज देशभर में मनाया जाएगा धनतेरस का पर्व
​आज से दीपावली त्यौहार की शुरुआत. आज से धन तेरस के बाजार होंगे रोशन, बाजार में बरसेगा धनतेरस के मौके पर व्यापारियों की आज बल्ले बल्ले.धन तेरस को धन देवी के रूप में मान्यता है इसीलिए आज बाजारों में दिखेगी रौनक.बड़ी संख्या में लोग बाजारों में खरीदारी करने पहुंचेंगे.

06:56 AM

MP News: पीएम मोदी एमपी को देंगे 3 मेडिकल कॉलेजों की सौगात
​प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को नीमच, मंदसौर और सिवनी में चिकित्सा महाविद्यालयों का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा- चिकित्सा क्षेत्र में मध्यप्रदेश की बन रही है नई पहचान. प्रत्येक जिले में खुलेगा मेडिकल कॉलेज. प्रधानमंत्री मोदी प्रदेश के 81 लाख किसानों के खातों में 1624 करोड़ रूपये अंतरित करेंगे. 512 आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारियों को नियुक्ति-पत्र वितरण भी करेंगे.

Trending news