MP-Chhattisgarh News LIVE: धार में करंट लगने से 2 बच्चों की मौत, रायपुर में जवान की सरेआम पिटाई
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2445360

MP-Chhattisgarh News LIVE: धार में करंट लगने से 2 बच्चों की मौत, रायपुर में जवान की सरेआम पिटाई

MP News Live Updates: आज 25 सितंबर दिन बुधवार है. मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के नए चीफ जस्टिस सुरेश कुमार केत ने राजभवन में शपथ ली. इसके अलावा आज MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. 

MP-Chhattisgarh News LIVE: धार में करंट लगने से 2 बच्चों की मौत, रायपुर में जवान की सरेआम पिटाई
LIVE Blog

MP Today Latest News Update 25 September 2024 LIVE: आज 18 सितंबर दिन बुधवार है. एमपी के कई स्थानों पर आज भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के नए चीफ जस्टिस सुरेश कुमार केत ने राजभवन में शपथ ली. राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने उन्हें शपथ दिलाई. इसके अलावा प्रदेश के किसानों के लिए सोयाबीन खरीदी के लिए पंजीयन का काम आज 25 सितंबर से शुरू हो गया है. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए  www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.

25 September 2024
14:30 PM

Niwari News: कोचिंग पढ़कर घर लौट रहे छात्रों के दो गुट आपस में भिड़े
​कोचिंग पढ़कर घर लौट रहे छात्रों के दो गुट आपस में भिड़े, जमकर चले लात और घूसे, छात्रों के बीच हुई मारपीट की घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद. पृथ्वीपुर थाना क्षेत्र के फुब्बारे चौराहे के सामने की घटना. मारपीट की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल.

13:55 PM

Bhopal  News:  बरकतुल्लाह विश्विद्यालय में भगतसिंह पर बवाल
​एमपी के बरकतुल्लाह विश्विद्यालय में भगतसिंह पर बवाल, स्टूडेंट ने कुलगुरु के चैंबर पर की तालाबंदी,कुलगुरु पर भगतसिंह की जयंती मनाने का आरोप. एमपी की सबसे बड़ी सरकारी बरकतुल्लाह विश्विद्यालय पर भगत सिंह विरोधी का आरोप. बरकतुल्लाह विश्विद्यालय में छात्रों का आंदोलन जारी. शहीद भगत सिंह क प्रतिमा रखकर प्रदर्शन जारी. कुलगुरु पर शहीद भगत सिंह विरोधी का आरोप. देश की आज़ादी के लिए जान देने वाले भगत सिंह की जन्म जयंती मनाने की अनुमति छात्रों को नहीं देने से भड़के छात्र.

13:20 PM

Bhopal News: हमीदिया कैंपस से हटाया जाएगा अवैध अतिक्रमण
​गांधी मेडिकल कॉलेज हमीदिया कैंपस से हटाया जाएगा अवैध अतिक्रमण. गांधी मेडिकल कॉलेज हमीदिया अस्पताल में चारों तरफ किया गया अवैध अतिक्रमण.

12:42 PM

MP News: मध्यप्रदेश हाई कोर्ट के नए चीफ जस्टिस सुरेश कुमार केत ने राजभवन में ली शपथ
मध्यप्रदेश हाई कोर्ट के नए चीफ जस्टिस सुरेश कुमार केत ने राजभवन में ली शपथ. मध्यप्रदेश हाई कोर्ट के नए व 28वें चीफ जस्टिस सुरेश कुमार केत ने राजभवन में ली शपथ. शपथ राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने दिलवाई. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव रहे मौजूद. 6 महीने का होगा कार्यकाल. शपथ समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, पूर्व गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, मुख्य सचिव वीरा राणा भी मौजूद रही.

11:45 AM

Dhar News: 2 बच्चो को करंट लगने से दर्दनाक मौत
​धार जिले के रिंगनोद में बालक छात्रावास में 2 बच्चो को करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई है ,बताया जा रहा है छात्रावास के पानी की टंकी में बच्चे उतरे हुए थे इसी दौरान करंट फेल गया, जब अन्य बच्चो ने टंकी में तड़पते बच्चो को देखा तो सभी सूचना दी.

11:09 AM

Damoh News: दमोह के समन्ना में कल हुए हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 9 
​दमोह में कल समन्ना में हुए हादसे में मृतको की संख्या 9 हुई, अलसुबह जबलपुर में इलाज के दौरान 9 साल के मासूम ने तोड़ा दम. 07 लोगो की कल घटना स्थल पर मृत्यु हुई तो देर रात एक महिला ने दम तोड़ा, अब 9 वीं मौत. एक महिला अब भी जबलपुर मेडिकल कॉलेज में लड़ रही है जिंदगी की जंग.

10:36 AM

Bhopal News: हाई कोर्ट के नए चीफ जस्टिस का शपथ ग्रहण समारोह
​हाई कोर्ट के नए चीफ जस्टिस का शपथ समारोह. शपथ ग्रहण समारोह में सीएम मोहन शामिल

10:35 AM

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग अध्यक्ष की हुई नियुक्ति
​छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग अध्यक्ष की हुई नियुक्ति. विश्व विजय सिंह तोमर बने राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष. खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने जारी किया आदेश.

10:15 AM

Chhatarpur News: बंदर पहुंचा क्लास रूम 
​महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में बंदर ने क्लास रूम में मचाया उत्पात. छात्रों के क्लास रूम में पहुचा बंदर जमकर किया उत्पात. बंदर के उत्पात का वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल. बंदर ने छात्रों की कॉपी और पेन तोड़े. छात्रों ने बनाया उत्पात का वीडियो.

09:45 AM

Guna News: सी.जी.एल की तैयारी कर रहे छात्र ने की आत्महत्या
​गुना में सी.जी.एल की तैयारी कर रहे छात्र ने सल्फास खाकर आत्महत्या कर ली. छात्र इंदौर में तैयारी कर रहा था, हाल ही में वह अपने घर गुना आया था. सुसाइड नोट में मानसिक तनाव और असफलताओं का ज़िक्र किया. घटना से परिवार में शोक का माहौल. पुलिस ने माग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा.

09:10 AM

Raipur News: रायपुर में बदमाश बेखौफ
​राजधानी रायपुर में बदमाश बेखौफ. सरेराह जवान की पिटाई. मारपीट से जवान का टूटा दांत. 4 अज्ञात बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम. पीड़ित जवान 20 वीं वाहनी छ.स.बल में है आरक्षक. रायपुर में कमांडेंट के यहां सुरक्षागार्ड पर है तैनात. टिकरापारा थाना क्षेत्र का मामला.

08:34 AM

Rajgarh News: ब्यावरा में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार घायल
​राजगढ़ जिले के ब्यावरा में जयपुर भोपाल मार्ग पर खजुरिया जोड़ के समीप तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की टक्कर से एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे 108 एंबुलेंस की मदद उपचार के लिए ब्यावरा सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से उसे गंभीर हालत में भोपाल रेफर किया गया.

08:25 AM

Chhattisgarh Weather News: छत्तीसगढ़ में गरज चमक के साथ बारिश की संभावना
​छत्तीसगढ़ में गरज चमक के साथ बारिश की संभावना. मध्य और उत्तरी छत्तीसगढ़ के एक दो स्थानों ओर भारी वर्षा के संकेत. राजधानी रायपुर में भी गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने का पूर्वानुमान

08:02 AM

Bhopal News: 5 साल की बच्ची हुई लापता
​शाहजंहानाबाद स्थित बाजपेई मल्टी से एक 5 साल की बच्ची मंगलवार से लापता है. पुलिस ने मामले में अपहरण की धारा में अज्ञात के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर पूरे मामले को विवेचना में लिया व बच्ची की तलाश में जुटी है. CCTV की जांच व मल्टी और बाहरी लोगो से पुलिस पूछताछ कर रही है. मासूम का नाम सृष्टि है, 5 साल की है. घटना के समय मासूम के पिता व मां दोनों कहीं गए हुए थे, बच्ची दादी के पास से दूर फ्लैट में किताब लेने गई और लौटी ही नहीं.

07:45 AM

MP News: आज से सोयाबीन खरीदी के लिए शुरू होगा पंजीयन 
​25 सितंबर से 20 अक्टूबर तक प्रदेश के किसानो के लिए सोयाबीन खरीदी के लिए शुरू होगा पंजीयन कार्य. इसके बाद 25 अक्टूबर से 31 दिसंबर तक सोयाबीन MSP 4892 रुपए पर खरीदी होगी. सोयाबीन उपार्जन नीति को कैबिनेट में मंगलवार को मंजूरी मिली है.

07:30 AM

Raipur News: रायपुर में ट्रैफिक पुलिस की बड़ी कार्रवाई
​राजधानी रायपुर में ट्रैफिक पुलिस की बड़ी कार्रवाई. यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले 700 वाहन चालकों पर की कार्रवाई. चेकिंग के दौरान चोरी के दो दोपहिया और दो ई रिक्शा बरामद. नो पार्किंग में खड़ी वाहनों पर भी हुई चलानी कार्रवाई.

07:12 AM

MP News: बीजेपी आज मनाएगी पंडित दिन दयाल उपाध्याय की जयंती
​भारतीय जनता पार्टी आज मनाएगी पंडित दिन दयाल उपाध्याय की जयंती. भाजपा पंडित दीनदयाल उपाध्याय को जन्म जयंती पर श्रद्धांजलि के रूप में भाजपा के प्रदेश में 64871 बूथ पर 100-100 सदस्य बनाकर श्रद्धांजलि देगी. वीडी शर्मा प्रदेश अध्यक्ष के अनुसार!

06:50 AM

Chhattisgarh News: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज झारखंड के दौरे पर
​मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज झारखंड के दौरे पर. रोड शो और परिवर्तन यात्रा की सभा समेत तीन कार्यक्रम में होंगे शामिल. सुबह 11 . 30 बजे सिमडेगा गांधी मैदान में परिवर्तन यात्रा में होंगे शामिल. दोपहर 1 बजे ठठईटांगर में सीएम साय करेंगे रोड शो. दोपहर 4 बजे कुरडेम फुटबॉल स्टेडियम में होगी सभा. शाम 5.35 को बगिया पहुंचेंगे सीएम.

Trending news